वैसे तो भारत त्योहारों का देश माना जाता है पूरे साल कोई ना कोई त्योहार रहता है लेकिन जब बात दिवाली की आती है तो इसे लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह नजर आता है क्योंकि दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार मना जाता है. दिवाली सिर्फ रंग बिरंगी लाइटों का त्योहार नहीं है बल्कि इसमें लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं परिवार, रिश्तेदारों और अगर किसी का व्यापार है तो वे लोग अपने कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट देते हैं,चलिए जानते हैं कौन कौन सा गिफ्ट देकर आप अपने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारीयों को खुश कर सकते हैं.
कैश
कैश सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है इससे लोग अपने हिसाब से अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं . आप अपने कर्मचारियों को दिवाली के गिफ्ट में बोनस के रूप में कैश दे सकते हैं जिसे पाकर वे बहुत खुश होंगे और अपने परिवार व बच्चों के लिए दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं.
ड्राई फ्रूट्स की पोटली
गिफ्ट देते समय या लेते समय उसकी कीमत पर नहीं बल्कि उससे जुड़ी भावनाओं को देखना चाहिए ऐसे में आप गिफ्ट का चुनाव करते समय ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट या मिठाई के बॉक्स के साथ गणेश की मूर्ति देकर अपने एम्प्लॉयीज को खुश कर सकते हैं.
सम्बंधित : – दीपावली कब और क्यों मनाई जाती है, जानिए इसका महत्व, पूजा विधि, तिथि और मूहर्त
किचन क्रॉकरी सेट
अपने एम्प्लॉयीज को किचन क्रॉकरी सेट देने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो ये भी बेस्ट आइडिया है क्योंकि ये चीजें रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत इस्तेमाल होती हैं, इसमें डिनर सेट, बाउल सेट, हॉट केस, टी सेट , कुकर और टिफिन बॉक्स आदि हो सकते हैं.
ब्लैंकेट या बेडशीट
दिवाली के बाद ठंडी शुरू हो जाती है ऐसे में ब्लैंकेट गिफ्ट करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है और सोते समय बेडशीट का भी इस्तेमाल लोग अधिक करते हैं. दिवाली गिफ्ट में आप अपने कर्मचारियों को बेडशीट या ब्लैंकेट गिफ्ट कर के उनके जरूरतों को पूरा करने के साथ उन्हें खुशी दे सकते हैं ये सब ऐसी चीजे हैं जो सालों साल चलती हैं और जब जब लोग इसे इस्तेमाल करते हैं देने वाले को जरूर याद करते हैं.
सम्बंधित : – धनतेरस कब है शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि और क्या करने से होगी धन की वर्षा
दीवाल घड़ी
दिवाली गिफ्ट में घड़ी भी एक अच्छा गिफ्ट माना जाता है और ये एक ऐसे चीज है जिसपर लोगों का ध्यान पहले जाता है और अगर लोगों को उसकी डिजाईन अच्छी लग गई तो लोग पूछते हैं कहां से खरीदी ये घड़ी ऐसे में आप के दिए हुए गिफ्ट और साथ में आपकी भी तारीफ होगी , लेकिन ध्यान रखे ये चीजें अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए.
बोनसाई ट्री
दिवाली के गिफ्ट के तौर पर आप बोनसाई ट्री का भी चयन कर सकते हैं ये भी गिफ्ट देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. लोग इसे अपने घर में टेबल पर रखते हैं जो दिखने में काफी अच्छा लगता है कई लोग अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रखते हैं.
सम्बंधित : – भाई दूज पर बहन को खुश करना है, तो दे ये गिफ्ट
कैंडल स्टैंड विद हैंपर
दिवाली को रोशनी और दियों का त्योहार माना गया है ऐसे में अपने एम्प्लॉयीज को अच्छी क्वालिटी और स्टाइलिश दिया, कैंडल स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं आप कैंडल स्टैंड गोल्डन, सिल्वर और प्लैटिनम का लेकर चॉकलेट या मिठाई के बॉक्स के साथ गिफ्ट कर सकते हैं.
कॉफी मग
दिवाली में कर्मचारियों को कॉफी मग गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है आप मग पर अपने एम्प्लॉयीज का नाम या अपने कंपनी का नाम प्रिंट करा कर दे सकते हैं.
सम्बंधित : – जानिए क्यों मनाया जाता है छठ, क्या है इसका पौराणिक महत्व
फोटो फ्रेम कोलाज
अगर आप अपने एम्प्लॉयीज को दिवाली गिफ्ट में कोई चीज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो फोटो फ्रेम कोलाज लेना भी एक अच्छी आइडिया है आप जिसे देंगे वे अपनी फैमिली की फोटो कोलाज कर के दीवार पर लगा सकता है और उसे देख उसके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान आएगी.
इस तरह आप इनमें से कोई भी गिफ्ट अपने एम्प्लॉयीज को देकर दीवाली पर उन्हें और उनके परिवार को खुश कर सकते हैं.