भारत के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं और ऐसे में अगर रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेट हो गई समझो. आजकल युवा रेलवे कलेक्टर बनने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में आप कैसे टिकट कलेक्टर बन सकते हैं, क्या योग्यता चाहिए, कितनी आयु सीमा होनी चाहिए कितनी सैलरी होती है, आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सारी जानकारी देंगे.
रेलवे में टिकट कलेक्टर का पद एक अच्छा पद माना जाता है. टिकट कलेक्टर को TT और TC भी कहा जाता है.
टिकट कलेक्टर का काम क्या होता है?
एक टिकट कलेक्टर का काम यात्रियों का टिकट चेक करना होता है.
TC का काम ये सुनिश्चित करना होता है कि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा तो नहीं कर रहा है.
यात्रा के दौरान यात्रियों के बीच सीट को लेकर अगर झड़प हो जाती है तो उसे सुलझाने का काम भी TT ही करता है.
ट्रेन में सीट व्यवस्था का भी ध्यान रखना टिकट कलेक्टर का ही काम होता है.
टिकट कलेक्टर बनने के लिए योग्यता
टिकट कलेक्टर बनने के लिए 12वी पास होना जरूरी है.
किसी भी विषय में आप 12 वी पास कर सकते हैं.
टिकट कलेक्टर के लिए आयु सीमा कम से कम 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
OBC, ST ,SC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों को तीन साल की छूट दी जाती है.
टिकट कलेक्टर बनने के लिए 12वी में कम से कम 50% आना जरूरी है.
शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी.
टिकट कलेक्टर कैसे बने
जब भी रेलवे में भर्ती निकले तो www.rrbcdg.gov.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
लिखित परीक्षा देनी होती है.
इंटरव्यू देना होता है.
मेडिकल चेकअप अनिवार्य होता है.
मेडिकल चेकअप में आपकी देखने सुनने की शक्ति की जांच की जाती है.
लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, मैथ्स और अंग्रेजी की कुल 150 अंक की परीक्षा होती है.
इन सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप टिकट कलेक्टर बन सकते हैं.
सम्बंधित : – SBI PO Kaise Bane?
परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
टिकट कलेक्टर बनने के लिए सेलेब्स को अच्छे से पढ़े
सही समय पर पढ़ाई करें.
पूरे सेलेब्स को ध्यान से पढ़ें.
पिछले साल के सभी प्रश्न प्रत्रिका को ध्यान से हल करें.
सभी सब्जेक्ट पर ध्यान दें.
रेलवे में भर्ती कैसे होती है?
टिकट कलेक्टर भर्ती के लिए पूरे देश में रेलवे के 19 बोर्ड हैं इसे RRB बोर्ड कंडक्ट करता है. इसमें RRB बोर्ड पटना, RRB इलाहाबाद और RRB बैंगलोर और भी जगहों पर बोर्ड हैं यही लोग आपका चयन करते हैं. ये देश के किसी भी भाग से वेबसाइट के जरिए चयन कर सकते हैं . और जब भी भर्ती निकलती है तो अखबारों और रेडियो के जरिए रेलवे सूचना देती है. और उम्मीदवारों का चयन करती है.
सम्बंधित : – पटवारी (लेखपाल) कैसे बने?
टिकट कलेक्टर की सैलरी
एक टिकट कलेक्टर की सैलरी 30,000 से 45,000 तक होती . वो इस पर भी निर्भर करती है की आपके कितने समय से TC के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा रेलवे की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी जाती है. पूरे परिवार को रेलवे में देश के किसी भी हिस्से में फ्री यात्रा करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी बनने पर रहने के लिए फ्री घर भी रेलवे के द्वारा दिया जाता है.
अगर आप रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के सपने देख रहे हैं, तो आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं. हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताइए. ऐसी जानकारियों के लिए बने रहिए नव जगत के साथ.
सम्बंधित : – न्यायाधीश (जज) कैसे बने