बिहार के आरा जिले में जन्मा एक सामान्य बच्चा आज उसे देश से लेकर विदेश तक में सभी जानते हैं. एक सामान्य सा दिखने वाला बच्चा एक दिन इतना नाम कमाएगा शायद उसके माता पिता ने भी कभी कल्पना नहीं की होगी. आप सोच रहे होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, तो आप को बता दें आज हम भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के सफरनामे पर एक नजर डालेंगे. चलिए जानते हैं, पवन सिंह के बिहार के आरा जिले से लेकर एक सुपरस्टार बनने के सफर के बारे में.
बचपन से ही बनना था सिंगर
पावर स्टार पवन सिंह का जन्म आरा जिले में हुआ है. उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था, और उसी शौक ने उन्हें आज पावर स्टार बना दिया. जिस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं, उस उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनका पहला एल्बम रिलीज हुआ जो काफी हिट रहा था. जिसका नाम था, ओढ़निया वाली. उस वक्त वे महज 11 साल के थें. जिसके बाद उन्होंने कई गाने रिकॉर्ड किए. और आज पवन सिंह अपनी आवाज और एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड के बड़े स्टार से कम नहीं है. यूपी और बिहार में तो पवन पवन सिंह के गाने और फिल्मों का लोग पलके बिछाकर इंतजार करते हैं, और जैसे कोई गाना रिलीज हुआ देखते ही देखते लाखों व्यूज गाने पर आ जाता है.
सम्बंधित : – भोजपुरी इंडस्ट्री के वो स्टार्स जिन्होंने शादीशुदा होने के बाद भी रखा अफेयर
संघर्ष से भरा रह शुरुआती सफर
आज हम भोजपुरी के मशहूर कलाकार पवन सिंह के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. बता दें पवन ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म “रंगली चुनरिया तोहरे नाम” से की थी. उसके बाद उनकी कई फिल्में आई जिनमें से भईया की साली ओढ़निया वाली , सिंदूरदान, रंग द प्यार के रंग में और गंगा पुत्र जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन क्या आप को पता है, आज लाखों भोजपुरिया दर्शक के दिलों पर राज करने वाले पवन सिंह का शुरुआती जीवन संघर्ष से भरा रहा. बचपन में पवन अपने चाचा के साथ साइकल पर बैठकर आसपास के गावों में स्टेज शो करने जाया करते थें. एक छोटे से गांव के साधारण परिवार में जन्म लेकर फिल्मों जैसी चकाचौंध वाली दुनिया तक का सफर तय करना आसान नहीं था. बहुत मेहनत और कड़े परिश्रम के बाद पवन सिंह को ये मुकाम हासिल हुआ है .
लोलीपॉप गाने से रातों रात बने स्टार
रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह को असली पहचान मिली उनके गाने “लोलीपॉप” से जो बहुत हिट रहा, और तब से लेकर आज तक देश के कई राज्यों में शादी या पार्टी के दौरान लोग इस गाने पर थिरकते नजर आते हैं. इस गाने के हिट होने के बाद पवन सिंह ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट फिल्में और गाने बनाते गए. और आज भोजपुरी में ही नहीं बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुके हैं, सुपरस्टार पवन सिंह जी हां बॉलीवुड के कई नामी म्यूजिक कंपोजर पवन सिंह से हिंदी में गाने गवा चुके हैं, और कई गाने अभी आने बाकी है. जल्द ही उनका एक एल्बम बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ रिलीज होने वाला है.
सम्बंधित : – आम्रपाली दुबे : भोजपुरी इंडस्ट्री की दिलो की धड़कन
पवन सिंह एक ऐसा नाम जो आज उस मुकाम पर है, जहां पहुंचने के लिए सपने तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन पहुंच कुछ लोग ही पाते हैं. जिसमें से पावर स्टार पवन सिंह हैं. आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड के सुपर स्टार हैं, जिनके पीछे डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर गाने और स्क्रिप्ट लेकर लाइन में खड़े हैं.
ये थी आप सब के प्यारे और फवेरेट एक्टर पवन सिंह के बारे में कुछ जानकारियां. ये लेख आप को कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा. इस तरह की खबरों के लिए बने रहिए नव जगत के साथ.