आज हम आपको कालसर्प दोष दूर करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जब भी किसी व्यक्ति के कुंडली के सभी ग्रहों के बीच में राहु और केतु आ जाते हैं तो इस योग को काल सर्प दोष कहा जाता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति के कुंडली में यह योग होता है, उसे शुभ फल देने वाला नहीं माना जाता है, ऐसी मान्यता है, कि जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उसे सफलता मिलती है, परंतु बहुत देर में मिलती है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे पता करें कि आपके कुंडली में कालसर्प दोष है. या नहीं, और अगर है, तो उसे कैसे नष्ट करें?
आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं-
आपके कुंडली में कालसर्प दोष है, या नहीं यह जानने के लिए नीचे निम्न रूप में जानकारियों दी गई है:-
1. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष योग होता है. उन्हें सपने में नदी, तालाब, कुएं और समुद्र का पानी दिखाई देता है.
2. जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उसे सपने में सर्प दिखाई देते हैं.
3. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष योग होता है. उसे सपने में मकान या पेड़ से फल गिरते हुए दिखाई देते हैं.
4. ज्योतिषी शास्त्रों में ऐसा बताया गया है, कि जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है. उसे पानी एवं अधिक ऊंचाई से डर लगता है.
5. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जिस की कुंडली में कालसर्प दोष योग होता है. उन्हें सपने में लड़ाई झगड़े होते हुए दिखते हैं.
6. ऐसे व्यक्ति जो संतान हीन होते हैं. और उनके कुंडली में कालसर्प दोष योग होता है, उनके सपने में किसी स्त्री के गोद में मृत शिशु दिखता है.
7. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया जाता है, कि जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उन्हें सोते समय अपने शरीर पर सांप चलता हुआ महसूस होता है.
8. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि जिस व्यक्ति के कुंडली में कालसर्प दोष योग होता है. उनका मन सावन महीने में अति प्रसन्न हो जाता है.
कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय क्या है?
अपनी कुंडली से कालसर्प दोष दूर करने के कई उपाय होते हैं, जिनमें से कुछ उपाय नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
1. अपने कुंडली से कालसर्प दोष योग को नष्ट करने के लिए प्रतिदिन राहु काल में 108 राहु यंत्रों को जल में प्रवाहित करें. इससे आपके कुंडली से कालसर्प दोष योग हट जाएगा.
2. अपने कुंडली से कालसर्प दोष योग को नष्ट करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का स्वस्तिक लगाएं, और उसके दोनों ओर धातु से बने नाग भी लगाएं.
3. अपने कुंडली से कालसर्प दोष योग को नष्ट करने के लिए किसी भी अमावस्या के दिन अपने पितरों के आत्मा के शांति के लिए दान आदि करें.
4. अपने कुंडली से कालसर्प दोष को नष्ट करने के लिए प्रतिदिन 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें, और हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल व बताशा चढ़ाएं.
5. अपने कुंडली से कालसर्प दोष को दूर करने के लिए प्रत्येक सोमवार के दिन शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें, और साथ ही पितरों का ध्यान करें एवं श्रध्दापूर्वक बहते हुए नदी के पानी में लोहे या तांबे से बने नाग विसर्जन करें. इससे आपके कुंडली से कालसर्प दोष दूर हो जाएगा.
6. जिनके कुंडली में कालसर्प दोष है, वह श्रावण महीने में 30 दिन तक भगवान शिव को दही से अभिषेक करें, इससे उस व्यक्ति के कुंडली से कालसर्प दोष दूर हो जाएगा.
7. जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है, और वह अपने कुंडली से कालसर्प दोष दूर करना चाहता है, तो प्रतिदिन पंचाक्षर मंत्रों का उच्चारण करें इससे अवश्य ही उसकी कुंडली से कालसर्प दोष दूर हो जाएगा.
काल सर्प दोष दूर करने के लिए मंत्र | Kal Sarp Dosh Door Karne ka Mantra
काल सर्प दोष दूर करने के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय है। बहुत से पंडितो द्वारा इस मंत्र को काल सर्प दोष दूर करने के लिए बहुत अच्छा बताया गया है, इस मंत्र का जाप करने से और भी बहुत सारी व्याधिया दूर होती है इसलिए इस मंत्र का शास्त्रों में बहुत अधिक महत्तव है।
kaal sarp puja in trimbakeshwar | काल सर्प पूजा त्र्यंबकेश्वर
बहुत से लोग काल सर्प दोष को दूर करने के लिए त्र्यंबकेश्वर भी जाते है। ऐसा माना जाता है की त्र्यंबकेश्वर में जाकर काल सर्प दोष की पूजा करने से काल सर्प दोष का सारा समाधान हो जाता है। अगर आप त्र्यंबकेश्वर जाना जाते है तो आपको इस स्थान के बारे में जानकारी मालूम होनी चाइये यह स्थान महाराष्ट्र में स्थित है और नासिक से 28 किमी की दूरी पर है।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको कालसर्प दोष दूर करने के उपाय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
श्री राम रक्षा स्तोत्र हिंदी में अर्थ सहित
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय।
घर में तुलसी के पौधे को लगाने के फायदे |
भारत के प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल
भारत के 10 रहस्यमयी हिंदू मंदिर, कोई नहीं जान पाया अब तक इनके राज
जानिए ऐसी कौन सी तीन जगह है ? जहां बैठकर पुण्य का दान दिया जाता है