प्रत्येक देश यह चाहता हैं, कि वह इतना शक्तिशाली हो कि कोई भी देश उनसे युद्ध करने से पहले 10 बार सोचे, इसके लिए वह समय-समय पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को बदलते रहते हैं, और कई प्रकार के नए हथियारों का आविष्कार करते रहते हैं. उन्हीं हथियारों में से 1 सबसे खतरनाक हथियार विमानवाहक युद्धपोत है, इसका किसी भी देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान होता है, प्रत्येक देश अपनी सुरक्षा शक्ति को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एयरक्राफ्ट कैरियर का संग्रह करते हैं. बता दे, कि एयरक्राफ्ट प्रत्येक देश के पास नहीं होता है, क्योंकि एयरक्राफ्ट बनाने की लागत बहुत ज्यादा होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जिनके पास दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक युद्धपोत हैं. तो आइए आप जानते हैं, उन देशों के बारे में-
अमेरिका (U.S.)
U.S. के पास कुल 11 एयरक्राफ्ट कैरियर मौजूद हैं, दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड क्लास (USS Gerald R Ford Class : CVN-78) यूएस में ही मौजूद है. यह एयरक्राफ्ट यूएस नेवी के जेराल्ड आर फोर्ड क्लास बैटलशिप्स से संबंधित है. इस क्लास का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर मई, 2017 में लॉन्च हुआ था, इस एयरक्राफ्ट कैरियर की लंबाई 337 मीटर है, और इसकी बीम 748 मीटर की है. यह युद्धपोत लगभग 75 एयरक्राफ्ट और 4,539 जवानों को एक साथ कैरी कर सकता है. एयरक्राफ्ट कैरियर लोड के बाद डिस्प्लेसमेंट 100,000 टन तक का होता है. बता दे, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर यूएस के पास ही है, जिसका नाम Nimitz Class है. एयरक्राफ्ट में वह सभी आवश्यक फीचर्स शामिल हैं, जो एयरक्राफ्ट कैरियर में होना चाहिए, इस एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिकी पैरिसिफ फ्लीट कमांडर फ्लीट के एडमिरल चेस्टर डब्ल्यू निमिट्स के नाम पर रखा गया है, एयरक्राफ्ट करियर पहली बार मई 1976 में लॉन्च किया गया था.
इंग्लैंड (U.K.)
U.K. के पास कुल 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जिनमें से एक एयरक्राफ्ट कैरियर दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर के लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है, जिसका नाम क्वीन एलिजाबेथ क्लास (Queen Elizabeth Class, UK) हैं. रॉयल नेवी के एयरक्राफ्ट करियर Queen Elizabeth Class को सन 2017 में लॉन्च किया गया था, एयरक्राफ्ट की लंबाई 280 मीटर है, इस एयरक्राफ्ट कैरियर में 65000 टन के डिस्प्लेसमेंट 40 रोट्ररी और फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट खड़े होने की क्षमता है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर 36 एफ-35बी (F-35B) और चार मर्लिन चॉपर भी आ सकते हैं.
चीन (China)
चाइना के पास कुल 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जिनमें से एक एयरक्राफ्ट कैरियर दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है, जिसका नाम लियाओनिंग (Liaoning, China) है. एयरक्राफ्ट कैरियर चीन की नौसेना पीएलएएन (People’s Liberation Army Navy : PLAN) के टाइप 001 के पास है. शुरुआती योजना के अनुसार यह एयरक्राफ्ट करियर सोवियत नेवी के Kuznetsov क्लास का था, पर बाद में इस एयरक्राफ्ट कैरियर को चीन ने खरीद लिया था, एयरक्राफ्ट कैरियर की कुल लंबाई 304.5 मीटर है, और 75 मीट बीम वाले इन एयरक्राफ्ट कैरियर का डिस्प्लेसमेंट 58,000 टन का है, इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर 50 एयरक्राफ्ट्स (फिक्स्ड प्लेन विंग्स के साथ हेलीकॉप्टर्स) खड़े किए जा सकते हैं.
भारत (India)
इंडिया के पास कुल 2 एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिनमें से एक एयरक्राफ्ट कैरियर दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है, इंडिया के इस एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम INS Vikrant है, जो कि इंडिया का स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर का वजन 45000 टन है, और इसमें कुल 30 एयरक्राफ्ट को खड़ा किया जा सकता है. और अगर इंडिया के दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर की बात करें, तो इंडिया के दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम INS Vikramaditya है, जो कि 2013 से देश की सेवा में है.
सम्बंधित – Top 10 Richest Women in India – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जानिए कुल संपत्ति
किस देश में कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, उनकी कुल संख्या
देश | एयरक्राफ्ट कैरियर |
कुल | 24 |
United States | 11 |
China | 2 |
India | 2 |
Italy | 2 |
United Kingdom | 2 |
Brazil | 1 |
France | 1 |
Russia | 1 |
Spain | 1 |
Thailand | 1 |
Argentina | 0 |
Australia | 0 |
Canada | 0 |
Germany | 0 |
Japan | 0 |
Netherlands | 0 |