आज हम आपको गैस बुकिंग कैसे करे? गैस बुक करने के तरीके, भारतीय गैस बुकिंग IVRS Number’s के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे रसोई घर की बड़ी जरूरतों में से एक गैस सिलिंडर है, एक समय ऐसा था जब Gas Cylinder बुक करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, परंतु आज के इस डिजिटल युग में अब आप बड़े ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से या कॉल करके घर बैठे गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Gas Cylinder Kaise Book Karen तो आज हम आपको फ़ोन से गैस सिलेंडर बुक करने के सबसे आसान तरीके के बारे में जानकारियां देंगे. कि कैसे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
गैस बुक करने के तरीके
- अगर आपको गैस बुक करनी है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने शहर के IVRS नंबर पर कॉल करना होगा.
- जैसे ही आप IVRS के नंबर पर कॉल करेंगे, तो उस कॉल द्वारा आपको भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
- जैसे ही आप अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेंगे, तो आपसे उस कॉल द्वारा पूछा जाएगा, कि आपको रिफिल संबंधित शिकायत दर्ज करनी है, या फिर आप रिफिल की जानकारी लेना चाहते हैं, या फिर आप रिफिल बुक करना चाहते हैं.
- तो आपको रिफिल बुक करने वाले नंबर को सेलेक्ट कर देना है.
- अब आपको आपके उपभोक्ता नंबर के साथ Booking नंबर भी बताए जाएंगे साथ ही रिफिल बुक करने को कहा जाएगा.
- अब आप उस नंबर को सेलेक्ट कर दें, इसके बाद आपकी रिफिल बुक हो जाएगी. और इसका मैसेज आपके रिफिल से लॉगिन नंबर पर आ जाएगा.
भारतीय गैस बुकिंग IVRS Number’s
State – IVRS Number
मध्यप्रदेश – 7718955555
गुजरात – 7718955555
झारखंड – 7718955555
आंध्रप्रदेश – 7718955555
हरयाणा – 7718955555
महाराष्ट्र – 7718955555
केरल – 7718955555
कर्नाटक – 7718955555
राजस्थान – 7718955555
ओड़िसा – 7718955555
पंजाब – 7718955555
तमिलनाडु – 7718955555
तेलांगना – 7718955555
उत्तरप्रदेश – 7718955555
वेस्ट बंगाल – 7718955555
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको गैस बुकिंग कैसे करे? गैस बुक करने के तरीके, भारतीय गैस बुकिंग IVRS Number’s की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
भारतीयों के ये जुगाड़ – जुगाड़ देखकर भारतीय होने पर गर्व होगा
मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के घरेलू उपाय
मृदा कितने प्रकार की होती है और भारत में कौन कौन सी मृदा पाई जाती है