इन दिनों त्योहारों का मौसम आ गया है. बाजारों को पूरी तरह सजाया गया है. दिवाली के आने से पहले ही बाजारों में एक अलग ही रोशनी आ गई है. हालांकि दिवाली में अभी 13 दिन बाकी हैं, लेकिन बाजार का उत्साह पहले से ही कुछ ज्यादा ही हो गया है. पूरे देश के शहरों में एक अलग ही नशा छा गया है. दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ज्योतिषियों के अनुसार दीपावली आने तक हर दिन एक शुभ संयोग है. दिवाली पर अक्सर लोग वाहन, संपत्ति, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, क्योंकि दिवाली पर अच्छे ऑफर्स मिलते हैं, साथ ही दिवाली पर खरीदी गई चीजें शुभ मानी जाती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार दिवाली से पहले दिवाली और मुहूर्त बहुत शुभ होते हैं. आपको इन दिनों कुछ ऐसी जरूरी चीजें खरीदनी चाहिए, जिससे आप पर पैसों की बारिश होने लगे. आइए जानते हैं दिवाली पर आप कौन सी चीजें खरीद सकते हैं:
ये खरीदें और करें बरक्कतें
दिवाली के दिन प्रॉपर्टी और सोना खरीदना आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे आपका घर धन्य रहेगा। माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे. जिससे आपका दिन दुगनी रात और चौगुनी तरक्की करता है.
इसके अलावा दिवाली के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण और कपड़े खरीदना भी शुभ माना जाता है. जिससे आपके घर में खुशियां बनी रहे.
इसके साथ ही दीपावली के दिन खाने-पीने का सामान, वाहन और अन्य खरीदारी भी आपके लिए शुभ है. इससे आपके घर में सारे काम हो जाते हैं, क्योंकि शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें अच्छी रहती हैं. जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग अशुभ समय में चीजें खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नया वाहन खरीदते समय वाहन से मृत्यु का भय रहता है. इसी कारण से दीपावली का समय ज्योतिषी आचार्य द्वारा वाहन, सोना और अन्य उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए शुभ माना गया है.
सम्बंधित : – दीपावली कब और क्यों मनाई जाती है, जानिए इसका महत्व, पूजा विधि, तिथि और मूहर्त
ज्योतिषियों के अनुसार
देश के जाने-माने ज्योतिषी पंडित पुरुषोत्तम गौर ने बताया कि दिवाली से पहले लोगों को इस तरह खरीदारी नहीं करनी चाहिए, बल्कि नियत तारीख के अनुसार ही चीजों की खरीदारी करनी चाहिए. उदाहरण के लिए 11 अक्टूबर 2022 को सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, राज योग का योग है. जिससे इस दिन संपत्ति और सोने के आभूषण खरीदना शुभ हो सकता है.
वहीं इस दिन अन्य चीजों की खरीदारी न करें. इसी तरह ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौर ने 11 अक्टूबर 2022 से 24 अक्टूबर 2022 दिवाली तक लोगों को क्या खरीदना चाहिए इसकी लिस्ट जारी की है. अगर आप इस तरह की चीजें खरीदते हैं.
11 अक्टूबर 2022 को सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, राजयोग का योग है. इसलिए इस दिन संपत्ति और सोना खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. कृपया इस दिन इसके अलावा कुछ भी न खरीदें. नहीं तो ऐसी चीजें खरीदना अशुभ हो सकता है.
12 अक्टूबर 2022 को राजयोग और स्वार्थ का योग है. इसलिए इस दिन आप इलेक्ट्रॉनिक सामान (जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल घड़ियां आदि) और गहने खरीद सकते हैं. यहां के आभूषणों में सोना, चांदी और अन्य धातुओं की वस्तुएं शामिल हैं. इस दिन आप इन चीजों को ही खरीद सकते हैं.
करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को पड़ता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन कृतिका, रोहिणी नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग होता है. इस दिन आभूषण और वस्त्र खरीदना आपके लिए शुभ है.
कुमार योग का योग 14 अक्टूबर 2022 को बैठता है. इस वजह से आप इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान, जमीन और वाहन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस दिन और कुछ भी न खरीदें. नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है.
16 अक्टूबर 2022 को रवि और बुधादित्य योग का योग है. जिससे आप इस दिन सिर्फ खाने-पीने का सामान और वाहन खरीद सकते हैं, क्योंकि इस दिन इन चीजों को शुभ माना जाता है.
17 अक्टूबर 2022 को शिव योग और पुनर्वसु नक्षत्र की युति है. जिससे आप इस दिन सोने के आभूषण और कपड़े खरीद सकते हैं. जो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
मंगल पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर 2022 को सुबह 5:12 बजे से अगले दिन बुधवार को 8:02 बजे तक है. यह दिन भूमि, वाहन, संपत्ति और बहीखाता के लिए शुभ है. इन चीजों को खरीदकर आप इस दिन अमीर बन सकते हैं.
19 अक्टूबर 2022 को पुष्य नक्षत्र की युति है. जिससे आप इस दिन कोई भी ज्वैलरी खरीद सकते हैं.
20 अक्टूबर 2022 को अश्लेषा नक्षत्र और शुभ योग का योग है. जिससे आप इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं. इन्हें खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
21 अक्टूबर 2022 को आत्म-साक्षात्कार और कुमार योग का संयोग है. इसलिए इस दिन आप इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन और आभूषण खरीद सकते हैं.
धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को पड़ रहा है. जिसके कारण इस दिन त्रिपुष्कर योग का संयोग बन रहा है. जिससे आप इस दिन सुबह से लेकर रात तक की सारी शॉपिंग कर सकते हैं.इस दिन यदि आप कोई खरीदारी करते हैं तो आपको लाभ ही होगा, क्योंकि यह दिन बहुत ही शुभ मुहूर्त में माना जाता है.
उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र 23 अक्टूबर 2022 को पड़ता है. जो स्वार्थी अमृत सिद्धि योग संयोग का एक हिस्सा है. इसलिए इस दिन आप जमीन, वाहन और आभूषण खरीद सकते हैं.
24 अक्टूबर 2022 एक बहुत ही खास दिन है। दीपावली का पर्व इसी दिन पड़ता है. इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र की युति होती है. इस दिन आप सारी खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि यह दिन भी बहुत शुभ मुहूर्त में आता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा जी के अनुसार 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस और 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली बहुत ही शुभ मुहूर्त है. इस दिन आप कोई भी खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि यह दिन अबुजा मुहूर्त में होगा. लेकिन सभी खरीदारी प्रत्येक मुहूर्त में शाम तक वैध मानी जाएगी. शाम के बाद की गई खरीदारी अशुभ समय में आती है.
सम्बंधित : – धनतेरस कब है शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि और क्या करने से होगी धन की वर्षा