सरकार की तरफ से लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का फैसला लिया है, जिससे 15 अक्टूबर यानी कल हल्के के समस्त ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्व समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया. वहीं दूसरी तरफ समस्त अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार शिविरों में पटवारी गण की उपलब्धता सुनिश्चित की एवं इस विशेष शिविर का प्रचार-प्रसार किया, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को राजस्व शिविर का लाभ प्राप्त हो सका.
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के निर्देश पर राजस्व संबंधी समस्या समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने जनसेवा अभियान के अंतर्गत विवादित/अविवादित नामांतरण, बंटवारा के आवेदन को पंचायत स्तर पर ही प्राप्त करके उनका निराकरण समयावधि में रहते हुए करने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर विशेष राजस्व शिविर लगाने के आदेश जारी किए हैं. इस Camp का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक का था एवं हल्के के समस्त ग्राम शिविर में सम्मिलित किये गए.
ये होंगे राजस्व शिविर के प्रावधान
राजस्व शिविर तीन चरणों में लगाकर अविवादित/विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को निराकरण किया जाने का फैसला लिया था, जिसे कल पूरा करने की तरफ एक कदम भी उठाया गया. यानी प्रथम राजस्व शिविर का आयोजन किया गया.
प्रथम राजस्व शिविर 15 अक्टूबर यानी कल में आयोजित किया गया था. इसमें पटवारी द्वारा बी-1 वाचन कर विवादित/अविवादित नामांतरण बंटवारा, नक्शा सुधार के आवेदन प्राप्त कर आर.सी.एम.एस. में दर्ज किया गया.
द्वितीय राजस्व शिविर का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा. इसमें प्रथम शिविर के अविवादित नामांतरण, बंटवारा के आवेदनों का निराकरण कर आदेश के प्रति एवं राजस्व अभिलेखों में अमल पश्चात खसरे व नक्शे की नकल हितग्राहियों को निःशुक्ल उपलब्ध कराया जायेगा.
तृतीय शिविर का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा. इसमें विवादित नामांतरण/बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण कर आदेश की प्रति एवं खसरे में अद्यतन पश्चात खसरे/नक्शें की नकल निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी.