आज हम आपको “भाषण क्या है?” के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे ।
जैसा कि आपने किसी ना किसी कार्यक्रम में किसी नेता को भाषण देते सुना होगा, तो आपके मन में अवश्य यह प्रश्न आया होगा कि भाषण कहते किसे है? तो आज हम आपको बताएंगे कि भाषण किसे कहते हैं? अगर हम सामान्य शब्दों में कहें तो भाषण वह विधा है, जिसमें किसी विषय को धाराप्रवाह रूप में वितरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाता है, उसे भाषण कहते हैं.
भाषण की परिभाषा
“अपने विचारों को धाराप्रवाह रूप में अभिव्यक्त करना ही भाषण कहलाता है.”
“लाखों लोगों के समूह के समक्ष अपने विचारों को मौखिक रूप से अभिव्यक्त करना एक अच्छे भाषण देने वाले व्यक्ति की पहचान होती है.”
“एक व्यक्ति द्वारा अपने विचारों के अभिव्यक्ति में संस्कृति, भाषा का उतार-चढ़ाव, वाक शक्ति का प्रदर्शन भाषण कहलाता है.”
भाषण कितने प्रकार के होते हैं
अगर हम बात करें भाषण कितने प्रकार के होते हैं, तो भाषण मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, जो नीचे निम्न रूप से दिए गए हैं.
- मौखिक भाषण
- लिखित भाषण
मौखिक भाषण
भाषण का रूप जिसमें व्यक्ति अपने विचारों को बोलकर प्रकट करता है, और दूसरा व्यक्ति सुनकर उसे समझता है उसे मौखिक भाषण कहते हैं.
लिखित भाषण-
मौखिक भाषण देने से पूर्व भाषण को स्थाई रूप से रखना जरूरी होता है और भाषण को स्थाई रूप से रखने के लिए आपको भाषण को लिखना होगा. जिससे भाषण का स्थायित्व बढ़ जाए, लिखित भाषण का उपयोग ज्यादातर राजनीतिक कार्यों में भाषण देने के लिए किया जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि जब राजनेता भाषण देते हैं, तो वह अपने सामने भाषण का लिखित रूप रखते हैं, जिससे उन्हें भाषण देने में आसानी होती है.
भाषण लिखने की प्रक्रिया
- भाषण को बनाने के लिए सबसे पहले एक रूपरेखा तैयार करें.
- फिर उसके बाद उसमें संवादआत्मक स्वर का उपयोग करें. और अपने भाषण को इस प्रकार लिखे, जैसे आप आमतौर पर लोगों से बोलचाल में बात करते हैं.
- भाषण लिखने के लिए स्पीकर नोट का उपयोग करें.
- भाषण लिखने के लिए विशिष्ट शब्दों का प्रयोग करें.
- भाषण लिखते समय छोटे वाक्यों का प्रयोग करें.
भाषण की शुरुआत कैसे करें
भाषण देने के लिए सबसे पहले आप कार्यक्रम मंच में जाएं. और सबको प्रणाम करें, उसके बाद आप बोले मैं अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए यहां इस सभा में उपस्थित हुआ हूं, कृपया मेरे विचारों को सुने और समझे. इसके बाद आपको अपना भाषण बोलना है, और फिर भाषण की समाप्ति हो जाने पर आपको सभी को धन्यवाद करते हुए भाषण को वहीं पर रोक देना है. इस तरह से आप अपना भाषण दे सकते हैं.
भाषण में प्रयोग होने वाले व्याकरण
भाषण में प्रयोग होने वाले व्याकरण कुल 8 प्रकार के होते हैं
- संज्ञा
- सवर्नाम
- विशेषण
- क्रिया
- क्रिया विशेषण
- पूवर्सगर्
- संयोजन के रूप
- विस्मयादिबोधक
भाषण देते समय इन बातों का ध्यान रखें
- भाषण देते समय हिचकीचाय ना.
- भाषण देते समय किसी और की बात पर ध्यान ना दें.
- भाषण देते समय अपने हाथों को खुला रखें इससे आपको भाषण देने में सरलता होगी.
- भाषण देते समय अपना मन एकाग्र रखें.
- भाषण देने से पहले एक बार उसे जरूर पढ़ें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “भाषण क्या है?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
भारत की 10 सबसे लंबी नदियाँ कौन सी हैं?
मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के घरेलू उपाय
मृदा कितने प्रकार की होती है और भारत में कौन कौन सी मृदा पाई जाती है