आज हम आपको “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती हैं. इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों के लिए सुरक्षा से लेकर सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. केंद्र सरकार द्वारा भी वर्ष 2015 में ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसका नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है. इस योजना के अनुसार बेटियों को ना केवल अच्छी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उनके साथ-साथ उनके माता-पिता को भी प्रेरित किया जाएगा.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2022
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2014 को प्रारंभ किया गया था. इस योजना के माध्यम से बेटियों के सुरक्षा शिक्षा और अस्तित्व के बारे में कुछ निर्णय लिए जाएंगे. और उनको सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा भी प्रदान की जाए, साथ ही योजना के अनुसार लिंगानुपात में सुधार लाना था. और साथ ही इस योजना के अनुसार भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का भी प्रयास किया गया है. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा. इस योजना के अनुसार बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए अनेकों प्रकार के प्रयास किए जाएंगे.
सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को साल 2014 में सिर्फ 100 जिलों तक ही शुरू किया गया था. और फिर साल 2015 से 16 के बीच इस योजना को 61 जिलों तक और बढ़ाया गया. इस समय यह योजना देश के प्रत्येक जिले प्रत्येक राज्य में संचालित की जा रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अनुसार बेटियों के जीवन स्तर में सुधार होगा. और साथ ही उनका भविष्य उज्जवल बनेगा, और वह आत्मनिर्भर बनेगी.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार करना, और बेटियों के माता-पिता को प्रेरित करना, कि वह अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराएं. साथ ही इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाएंगे, जिससे कि देश के नागरिको की सोच में बेटियों के प्रति सुधार किया जा सके. यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर साबित होगी. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य भी उज्जवल बनेगा, एवं वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी. यह योजना बेटी और बेटे के बीच एक समानता स्थापित करने में भी कारगर साबित होगी. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कि विशेषताएं और लाभ
केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 के तहत सरकार के द्वारा बेटियों को उनकी उच्च शिक्षा एवं विवाह के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. यह योजना समाज में बेटियों को लेकर लोगों की सोच को बदलने का कार्य करेगी इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्याओं को कम करने का कार्य करेगी.
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को हमारे देश में 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था. इसको हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था.
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के सुरक्षा, शिक्षा और अस्तित्व के बारे में सोचा जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से लिंग अनुपात में भी सुधार करने का प्रयास किया जाएगा.
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या पर भी रोक लगाई जाएगी.
- इस योजना के अनुसार बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जाएंगे.
- सरकार द्वारा इस योजना को 2014 से 15 के बीच केवल 100 जिलों तक ही शुरू किया गया था.
- इस योजना में वर्ष 2015 से 16 के बीच इस योजना में 61 और जिले शामिल किए गए थे.
- यह योजना इस समय भारत देश के प्रत्येक जिले और प्रत्येक राज्य में संचालित की जा रही है.
- इस योजना के माध्यम से बेटियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं उनका भविष्य उज्जवल बनेगा और साथ ही वह आत्मनिर्भर बनेंगी.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जिलों और राज्यों का चयन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलों का चयन दो चरणों में किया गया है.
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के पहले चरण में 23 राज्य में से 87 जिले को चुना गया था. जिनमें सी.एस.आर 918 से नीचे है.और 8 राज्यों में से 8 जिले और चुने गए थे, जिसमें सी.एस.आर. 918 से ऊपर है, परंतु अब इनकी संख्या नीचे जा रही है एवं 5 जिलों में उन 5 राज्यों से चयनित किए गए जहां सी.एस.आर. की संख्या 918 है परंतु वह बढ़ रहा है
- दूसरे चरण में 11 राज्यों में से 61 जिलों को चुना गया था. सभी राज्यों में इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार संपूर्ण देश में कर दिया गया था.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
भारत देश में जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो वह आवेदन कर सकते है, और आवेदन करने के लिए जो प्रक्रिया होती है. वह नीचे दी गई है, इसे पढ़ें :-
- सबसे पहले आवेदक को महिला और बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद उसका होम पेज खुल जाएगा.
- इस होम पेज पर आपको महिला सशक्तिकरण योजना का ऑप्शन दिखेगा. और फिर आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने इस प्रक्रिया के आगे का पेज खुल जाएगा. इस पेज में आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए बताई गई प्रक्रिया को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में करें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
Related Post : –
विश्व दुग्ध दिवस क्यों मनाया जाता हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं|