आप सब में से ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी हवाई जहाज में सफर किया ही होगा. सफर के दौरान में बेहद खूबसूरत और तहजीब में एयर वाली एयर होस्टेस पर सबकी निगाहें टिक जाती हैं. और हम सब उन्हें देख यही सोचते हैं की एक एयर होस्टेस की लाइफ कितनी अच्छी होती है. हर रोज नई जगह नए देश में घूमने को मिलता है. हमारे मन में यह भी सवाल आता है कि यह आखिर एयर होस्टेस कैसे बनते हैं, इसके लिए कौन से कोर्स करने होते हैं. आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देंगे कि एयर होस्टेस के लिए क्या करना होता है कौन सी पढ़ाई करनी होती है.
एयर होस्टेस का काम क्या होता है?
लोगों को लगता होगा एयर होस्टेस का काम पैसेंजर को खाना सर्व करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं है एक एयर होस्टेस को यात्रा के दौरान सारे पैसेंजर का ख्याल रखना भी होता है. यात्रियों की परेशानियों को सुनना और उसे हल करना , विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में संयम और धैर्य के साथ काम करना होता है. यात्रा के दौरान जब विमान कम ऊंचाई पर होता है तब एयर होस्टेस सुनिश्चित करती है की कोई भी वस्तु खुली पड़ी ना हो. यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने में मदद करना. इसके अलावा उड़ान भरने से पहले सभी आपातकालीन उपकरणों का निरीक्षण करना और विमान के साफ सफाई का भी ध्यान रखना होता है.
12वी पास के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
12वी पास करने के बाद बहुत लोग सोचते हैं कि क्या हम केबिन क्रू का कोर्स कर सकते हैं. वैसे तो एयर होस्टेस के लिए कई इंस्टीट्यूट बने हुए हैं जहां पर एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. जैसे
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
एप्टिमा एयर हॉस्टेस अकैडमी
लीव वेल अकैडमी
यूनिवर्स एविएशन एकेडमी
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स जैसी तमाम संस्था हैं जहां पर एयर होस्टेस की ट्रेनिंग दी जाती है.
सम्बंधित : – रेलवे टिकट कलेक्टर कैसे बने?
कैसे बने एयर होस्टेस?
12 वी पास करने के बाद जो लोग इस फील्ड में अपना करियर बनना चाहते हैं उनके लिए एयर होस्टेस एक अच्छा ऑप्शन है. इस फील्ड में लड़कियां ही नहीं लड़के भी अपना करियर बना सकते हैं दोनों का काम समान होता है. लड़कियों को एयर होस्टेस कहा जाता है और लड़कों को केबिन क्रू, स्टीवार्ड और फ्लाइट अटेंडेंट कहा जाता है. सभी का काम एक ही है बस अगल नाम दिए गए हैं. चलिए अब जानते हैं एक एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं. किसी भी विषय से आप का 12 वी पास होना जरूरी है. एयर होस्टेस बनने के लिए कितना प्रतिशत मिला है मायने नहीं रखता. आयु सीमा की बात करें तो 17 से 25 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यताएं
फ्लाइट में किसी भी तरह खतरे को देखते हुए धैर्य के साथ जल्द से जल्द उस खतरे से निपटने के लिए सही फैसला लेने की क्षमता. सहायता पूर्ण व्यवहार. बातचीत करने का तरीका शांत और सौम्य होना चाहिए. अंग्रेजी, हिंदी के अलावा कोई भी एक विदेशी भाषा आनी आवश्यक है. उसके बाद आपको ज्यादा देर तक काम करने की आदत होनी चाहिए. एक केबिन क्रू को फिजिकली फिट होना भी बेहद जरूरी है. एक अच्छी पर्सनैलिटी और अच्छा व्यवहार होना बहुत जरूरी है.
कैसे करें तैयारी
किसी भी मान्यता प्राप्त एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेनी चाहिए.
आप जिस भी एयर लाइन में काम करना चाहते हैं उसके बारे में सारी जानकारी रखें.
एयर लाइन के वेबसाइट पर दिए करियर पेज को अच्छे से पढ़े .
ध्यान रखें आपका पासपोर्ट रिन्यू रहे
किसी भी देश का वीजा प्रतिबंधित ना हो.
एयर होस्टेस के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए
एयर होस्टेस में लड़कियों हाइट 157 cm और लड़के की हाइट 170 cm होनी चाहिए. ये काम से कम हाइट है इससे ज्यादा हाइट है तो भी चलेगा इससे कम नहीं होनी चाहिए. आपका वजन आपकी हाइट के अनुसार होना चाहिए.
केबिन क्रू के लिए शारीरिक क्षमता
अगर फिजिकल स्ट्रेंथ की बात करें तो आप के अंदर 90 किलो की सर्विस कार्ट को धकेलने की क्षमता होनी चाहिए.
पैसेंजर के छोटे मोटे समान को उठाकर ओवरहेड बिन में डालने की क्षमता भी होनी चाहिए.
एक एयर होस्टेस बनने के लिए स्विमिंग भी आना जरूरी हैं.
इंटरव्यू के दौरान पूछा जाता है की आपको तैरने आता है या नहीं.
डोमेस्टिक एयर लाइन के लिए स्विमिंग आना जरूरी नहीं है लेकिन इंटरनेशनल एयर लाइन में स्विमिंग आना जरूरी होता है.
आपातकालीन खिड़की और दरवाजा खोलने की क्षमता.
सम्बंधित : – फोटोग्राफर कैसे बने? फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है?
केबिन क्रू के लिए टेस्ट
आपके शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए . अगर किसी को रतौंधी या कलर ब्राइटनेस जैसे कोई समस्या है तो ऐसे लोग एयर होस्टेस नहीं बन सकते. एयर होस्टेस बनने के लिए एक अच्छी पर्सनालिटी भी जरूरी है. आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. जीवन में कभी भी मानसिक बीमारी नहीं हुई हो. साथ ही सुनने की क्षमता की भी जांच की जाती है. DOT फिंगरप्रिंट और ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना जरूरी होता है.
क्या एयर होस्टेस शादी कर सकती है?
एक एयर होस्टेस को शादी करने अनुमति तब दी जाती है जब उसने अपने चार साल उस कंपनी में पूरे कर लिए हो. लेकिन इस दौरान गर्भवती होने की अनुमति नहीं होती.
एयर होस्टेस की सैलरी
एक एयर होस्टेस की सैलरी उस पर निर्भर करती है की वह कौन सी एयरलाइन में है. वैसे औसत एयर होस्टेस की सैलरी 25,000 हजार से 40,000 तक होती है.
एयर होस्टेस के लाभ
एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने से आपको देश दुनिया में घूमने का अवसर मिलता है. यात्रा के दौरान अलग अलग देश और भाषा के लोगों के साथ बातचीत का मौका मिलता है.
व्यक्तिगत सफर के साथ साथ आपके परिवार के टिकट पर छूट मिलती है. एयरलाइन कंपनियां अपने कर्मचारियों को फ्री स्वास्थ बीमा देती हैं.
सम्बंधित : – SBI PO Kaise Bane? क्या काम होता है SBI पीओ का