पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें हम एक जगह पर मुर्गे को पालते हैं, जिससे हम मुर्गी के अंडे और मुर्गे को बेचकर बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें आप मुर्गी के बच्चे को पाल सकते हैं, और उसके बाद आप मुर्गी के अंडे को बाजारों में बेच सकते हैं, जिस जगह आप मुर्गी पालते हैं, उसे पोटरी फॉर्म कहते हैं. तो आज हम आपको इस ब्लॉग में मुर्गा पालन कैसे करें और मुर्गा फार्म कैसे खोलें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां देंगे, आज के इस दौर में शहरों और गांव में अंडे और मुर्गो की खपत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
मुर्गी पालन कैसे करें
मुर्गी पालन करना बहुत ही आसान होता है, मुर्गी पालन के लिए आपको एक एकांत जगह ढूंढनी है, जहां पर आप मुर्गों को पाल सकें, यदि आप चाहें तो घर पर भी आप मुर्गी को पाल सकते हैं. लेकिन अगर आप अच्छी तरह से मुर्गी पालन करना चाहते हैं, और इसके लिए आपको एक बड़ी सी जगह पर एक फार्म बनवाना होगा जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा मुर्गी रख सके. मुर्गियों को पलने के लिए एक सुरक्षित जगह होना बहुत ही जरुरी है, ताकि मुर्गियों को कोई भी तकलीफ न हो, आपको मुर्गियों के लिए उचित आहार और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, कभी आपके मुर्गियां अच्छी तरह से अंडे दे पाएंगे. आज के समय में मुर्गियों के लिए आहार बाजार में भी उपलब्ध होता है, तो आप बाजार से खरीद कर अपनी मुर्गियों को खिला सकते है.
मुर्गी फार्म कैसे खोले
मुर्गी फार्म कैसे खोले मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आपके पास बताई गई व्यवस्थाओं का होना बहुत आवश्यक है.
आपके पास मुर्गी पालने के लिए एकांत में उचित जगह होनी चाहिए
आपके पास मुर्गियों के लिए साफ़ और मीठे पानी कि व्यवस्था होनी चाहिए
मुर्गियों के लिए आपको दानों की व्यवस्था होनी चाहिए
आपके पास मुर्गियों के अंडों को रखने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए
आपके पास मुर्गों का टीकाकरण करने की व्यवस्था होनी चाहिए
आपको मुर्गियों को बारिश और धूप एवं गर्मी से बचाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी
यदि आपके पास यह सारी व्यवस्थाएं हैं, तो आप मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं, और इसमें काफी सारा मुनाफा कमा सकते हैं.
मुर्गा पालन कैसे करें
जिस प्रकार हमने आपको मुर्गी पालन के बारे में प्रक्रिया बताया है, उसी प्रकार से मुर्गी पालन करने की प्रक्रिया होती है जिसे करके आपको बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं. आप अपने मुर्गी पालन फार्म में मुर्गा भी साथ में पाल सकते है, जिससे आप डबल मुनाफा कमा सकते है, जो भी मुर्गी अंडा देगी आप उस के अंडे बेच के मुनाफा कमा सकते हैं, और जो मुर्गी बच्चे देगी उसके चूसे को आप बड़ा करके सीधा भेज सकते हैं.
मुर्गी पालन में सिर्फ मुर्गी और मुर्गियों को पालना ही जरूरी नहीं होता उसमें यह भी देखना जरूरी होता है, कि आप कौन सी नस्ल का मुर्गा पाल रहे हैं, यदि आप अच्छी नस्ल का मुर्गा बाल रहे हैं, तो उसे आपको ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सकता है.
अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊपर का ब्लॉक पूरा पढ़ना चाहिए इसके बाद मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करें.
मुर्गी के बच्चे को क्या खिलाएं
मुर्गियों का पालन पोषण अच्छी तरह से करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपकी मुर्गी जितना ज्यादा स्वस्थ होगी उतने ही अच्छे अंडे देगी जिससे आपको ज्यादा दामों में बिकेंगे.
क्योंकि मुर्गी के अंडे और मुर्गी का मांस दोनों ही बाजार में सबसे ज्यादा बिकते है, तो अगर आप मुर्गी के बच्चों को सही पोषण देंगे तोवह ज्यादा अंडे देंगे और उनका वजन भी बढ़ेगा जिससे आपके मुर्गी का मांस बेचने में ज्यादा मुनाफा मिलेगा.
आप मुर्गी और मुर्गे को आहार के रूप में पीला मक्का टूटे हुए चावल एवं गेहूं के दाने दे सकते हैं, इसके साथ ही या मूंगफली की खाली सरसों की खली यह सारी चीजें आहार के रूप में दे सकते हैं.
जब भी आप मुर्गियों या मुर्गों को खाना दे तो एक चीज की जांच करने की खाना कहीं दूसरी तो नहीं है, या खाने में कोई खराबी तो नहीं है.
मुर्गी पालन की ट्रेनिंग
मुर्गी पालन करने के लिए आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग के लिए आप किसी भी सरकारी संस्थानों में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है, और सरकार द्वारा मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग कैंप भी लगाए जाता है, जहां पर आपको मुर्गी के सारी जानकारियां और मुर्गी पालन कैसे करें सिखाया जाता है.
मुर्गी पालन लोन कैसे ले
मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा मुर्गी पालन करने वालों को जीरो परसेंट ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, जिसमें आपको भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिल जाती है.
मुर्गी पालन पर लोन कैसे मिलेगा
मुर्गी पालन का लोन आपके लोन आवेदन के आधार पर मिलता है, जिसमें आप अपने मन के मुताबिक मुर्गी पाल सकते हैं, उसका विवरण देना होगा.
आपको मुर्गी पालन खोलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है, उनमें क्या-क्या खरीदना है, उसमें कितना पैसा लगेगा इन सब की सारी जानकारी आवेदन में भरना जरूरी है.
मुर्गी पालन के लिए पैसे आपको अपने बैंक खाते में दिया जाएगा, जिसके लिए आपको अपने दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा, जैसे बैंक पासबुक फोटो कॉपी जमा करनी होगी.
मुर्गी पालन का लोन आपके आवेदन के आधार पर दिया जाता है, तो जैसे आपका आवेदन बैंक स्वीकृत करता है, उसी के पश्चात बैंक आपके खाते में लोन जमा कर देता है.