कार्तिक शुक्ल पक्ष के तृतीया को पूरे देश में हिंदू धर्म के लोग भैया दूज का पर्व मनाते हैं इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती है. उसके बाद भाई अपने बहन को तोहफा देते हैं लेकिन ये एक ऐसा पर्व है जिसमें बहन भी अपने भाई को तोहफा देती हैं.
देश के कई हिस्सों में 26 अक्टूबर 2022 को भैया दूज का पर्व मनाया जायेगा इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और तोहफे के जरिए अपने भाई से अपने स्नेह का इजहार करती हैं ऐसे में अगर आप कन्फ्यूज हैं की अपने भाई के लिए ऐसा क्या गिफ्ट लें जिसे देखकर वो खुश हो जाए तो ऐसे में हमारे कुछ आइडिया काम आ सकते हैं.
परफ्यूम
अगर आप का भाई परफ्यूम का शौकीन है तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप उसे अच्छी कंपनी का परफ्यूम लेकर दे सकते हैं वैसे लड़के बॉडी स्प्रे और परफ्यूम के शौकीन होने हैं तो ऐसे में आप के बजट में सबसे अच्छा गिफ्ट परफ्यूम रहेगा और आपका भाई भी इसे पाकर खुश हो जाएगा.
कपड़े
अगर आप अपने भाई को भैया दूज पर कुछ अच्छा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने भाई के पसंदीदा कलर में कोई भी शर्ट या फिर टी शर्ट लेकर दे सकते हैं आपका भाई जब जब उसे पहनेगा आपको याद करेगा.
चॉकलेट बार
चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसका दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है उसे गिफ्ट में पाकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है ऐसे में आप अपने भाई को कई तरह के चॉकलेट बार भैया दूज पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
मिठाई का बॉक्स
अगर आपका भाई मीठा खाने का शौकीन है तो गिफ्ट में मिठाई का बॉक्स देना भी एक अच्छा आइडिया है आप अच्छी क्वालिटी की मिठाई खरीदकर अपने भाई को माथे पर तिलक लगाने के बाद भेंट के रूप में दे सकती हैं.
घड़ी
भाई दूज के मौके पर अपने भाई को क्या गिफ्ट दें इसे लेकर अगर आप परेशान हैं तो घड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है आप अपने बजट के अनुसार अपने भाई के लिए घड़ी ले सकती हैं उसे पहने के बाद उसके चेहरे पर जो मुस्कान आएगी उसे देख आपको खुद बहुत अच्छा महसूस होगा.
गिफ्ट वाउचर
गिफ्ट वाउचर भी अपने भाई को आप गिफ्ट कर सकती हैं ये सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा. क्या गिफ्ट लेकर जाएं इस कन्फूजन से भी आप बच सकती हैं और आपका भाई अपने हिसाब से आपके दिए वाउचर के जरिए शॉपिंग कर अपनी पसंद की चीजें खरीद सकता है.
गणेश जी माता लक्ष्मी की प्रतिमा वाली चांदी का सिक्का
अगर आपका बजट है तो आप अपने भाई को भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाली चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकती हैं इसे देना काफी शुभ माना जाता है.
बास्केट ऑफ फ्रूट ड्रिंक्स
अगर आपका भाई खाने पीने में शौकीन है तो आप उसकी मनपसंद की सारे फ्रूट ड्रिंग्स और स्नैक्स के पैकेट को एक अच्छे से गिफ्ट बास्केट में पैक कराकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं.
कॉफी मग
कॉफी मग पर अपनी और अपने भाई की एक साथ वाली तस्वीर और हैपी भाई दूज प्रिंट कराकर गिफ्ट के रूप दिया जा सकता है इस गिफ्ट में अपने भाई के लिए आपका स्नेह साफ नजर आएगा.
किताब
अगर आपका का भाई बुक या नॉवेल पढ़ने में रुचि रखता है तो उसके लिए बुक गिफ्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन है. अपने भाई की पसंद की कोई भी किताब या नॉवेल खरीद कर गिफ्ट कर सकते है ये भी गिफ्ट देने का एक अच्छा आइडिया है.
हमारे द्वारा बताई गई इन गिफ्ट आइडिया के जरिए आप अपने भाई को इस भैया दूज पर गिफ्ट कर अपने भाई के प्रति अपने स्नेह का इजहार कर सकती हैं.