राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर 27 सितंबर यानी आज 8 राज्यों की पुलिस और अन्य एजेंसियों ने एक बार फिर देशभर में फैले PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि इसे दूसरे राउंड की छापेमारी बताया जा रहा है. पहले दौर में NIA ने छापा मारा. जांच एजेंसियों ने PFI के कई सदस्यों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. PFI के खिलाफ दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कार्रवाई हो चुकी है जहां शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल गश्त कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि 8 राज्यों से PFI के 170 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दिल्ली के जामिया में धारा-144 लागू कर दी गई है।
दिल्ली में मचा हड़कंप
सम्बंधित : – इस तरह ISI एजेंट लड़कियां जवानों को फंसाती हैं हनी ट्रैप के जाल में
राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने करीब 30 लोगों को अरेस्ट किया है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर PFI की छापेमारी के बाद देर रात 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कंट्रोल रूम में स्पेशल सेल के SP स्तर के अधिकारी मौजूद थे, जबकि स्पेशल सेल के करीब 100 जवान जमीन पर थे. स्थानीय पुलिस स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच की टीमें छापेमारी में शामिल थीं. वहीं, शाहीन बाग में भी छापेमारी की गई है. वहां शोएब नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. दूसरी ओर जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के लिए सर्कुलर जारी किया है. जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों को सख्त मना कर दिया गया है कि वे परिसर के अंदर या बाहर समूहों में इकट्ठा न हों. 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी. सर्कुलर में कहा गया है कि अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी सख्त कार्रवाई करेगी.
यूपी में पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई
PFI से जुड़े करीब 10 लोगों को लखनऊ में हिरासत में लिया गया है. PFI के मददगारों को बख्शी तालाब, इटौंजा के साथ-साथ लखनऊ के शहरी इलाकों से पकड़ा गया है. सभी से पूछताछ जारी है. वसीम और माजिद के नेटवर्क के सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. यूपी एटीएस के साथ यूपी एसटीएफ की टीमें भी पूछताछ कर रही हैं. एटीएस की टीम ने सयाना के बुलंदशहर के मोहल्ला चौधरी से 1 मौलवी को हिरासत में लिया है. उसे ATS की टीम अपने साथ ले गई है. वहीं, दूसरी तरफ गाजियाबाद में 8-10 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है.
सम्बंधित : – लखीमपुर खीरी जघन्य हत्याकांड में पुलिस का दावा
यूपी के 8 जिलों में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में छापेमारी की गई है. सीतापुर से PFI के 2 सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी की भी खबर है. गिरफ्तार व्यक्ति में से एक खैराबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जबकि दूसरा रामपुर कला क्षेत्र का रहने वाला है, हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.