आज हम आपको Tina Dabi Kaun Hai – टीना डाबी कौन है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर हैं, जो साल 2015 में आईएएस की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली पहली महिला हैं. उनका बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था, इसलिए उन्होंने स्नातक के पहले वर्ष में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई, और मात्र 22 साल की उम्र में ही टीना डाबी ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया.
टीना डाबी का जन्म कब और कहां हुआ ? (Tina Dabi ka janm kab aur kaha hua)
टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 में हुआ था, वह एक मध्यम वर्गीय एस सी हिंदू परिवार की रहने वाली थी. टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था, परंतु जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा था, जिसके कारण उन्हें भी वहां रहना पड़ा.
टीना डाबी की शिक्षा (Tina Dabi ki shiksha)
टीना डाबी बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थी. उन्होंने अपनी 12 वीं कक्षा की ICSE परीक्षा में इतिहास और राजनीति विज्ञान में भी 100% अंक प्राप्त किए थे. उसके बाद टीना डाबी ने बीए राजनीति से कॉलेज किया.
टीना डाबी जब 18 साल की थी, तब वह आरएयू के आईएएस स्टडी सर्कल, नई दिल्ली में प्रवेश ली. और शुरुआत में इन्होंने कॉमर्स की डिग्री लेने के लिए सोचा, परंतु यूपीएस सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए उनको अपना फैसला बदलना पड़ा और बीए राजनीति की डिग्री लेनी पड़ी.
टीना डाबी जब 22 साल की थी तब वह अपने जीवन की पहली आईएएस परीक्षा दी जिसमें वह उत्तीर्ण भी हुई, इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में IAS परीक्षा को पास कर लिया, और यूपीएससी साल 2015 को उत्तीर्ण कर लिया, हम आपको बता दें कि आईएएस परीक्षा में कुल 9 परीक्षाएं होती हैं. जिनके कुल अंक 2025 होते हैं, जिसमें से टीना डाबी ने 1063 अंक प्राप्त किए थे. और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पहली अनुसूचित जाति महिला बन गई.
IAS टॉपर टीना डाबी की शादीशुदा जिंदगी (ias topper tina dabi ki shadi shuda zindagi)
सन 2015 में दिल्ली में डीओपीटी कार्यालय आईएएस सम्मान समारोह में टीना डाबी अतहर से पहली बार मिली थी.उसके बाद यह दोनों लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस प्रशिक्षण के लिए गए, जहां पर प्रशिक्षण की अवधि के दौरान एक दूसरे के बारे में जाना, एक दूसरे के करीब आने लगे.
इस तरह से इन दोनों के बीच में प्यार बढ़ने लगा. इसी दौरान यह दोनों पेरिस, नीदरलैंड जैसे जगहों में घूमने गए थे. उसके बाद 20 मार्च 2018 को टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने वही कोर्ट मैरिज कर ली. उसके बाद जब वह भारत वापस आए तो दोनों ने धार्मिक रीति-रिवाज के साथ पुनः विवाह किया. परंतु इन दोनों की शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई. जिसके कारण 2021 में इन दोनों का तलाक हो गया.
टीना डाबी की दूसरी शादी (tina dabi ki dusri shadi)
अतहर आमिर खान से तलाक लेने के 3 महीने के बाद ही टीना डाबी ने अपने जीवन की एक नई शुरुआत की और प्रदीप गवंडे से शादी करने का फैसला लिया. और दोनों ने राजस्थान के जयपुर शहर में सगाई कर ली.
हम आपको बता दें कि प्रदीप गवंडे साल 2013 में आईएएस अधिकारी के पद पर चुने गए थे, यह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. प्रदीप गवंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में हुआ था. और यह टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े थे.
हम आपको बता दें कि, प्रदीप गवंडे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करने से पहले एमबीबीएस की परीक्षा पास कर चुके थे. प्रदीप गवंडे टीना डाबी से 3 साल सीनियर हैं. परंतु यह दोनों ही वर्तमान समय में राजस्थान सरकार के साथ कार्य कर रहे हैं.
टीना डाबी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी (Tina Dabi ke baare me jankari in hindi)
- टीना डाबी कौन है?
टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर है.
- (2022 के अनुसार) टीना डाबी की उम्र कितनी है?
(2022 के अनुसार) टीना डाबी की उम्र 29 वर्ष है.
- टीना डाबी का जन्म कब और कहां हुआ था?
टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था.
- टीना डाबी के परिवार में कौन-कौन हैं?
टीना डाबी के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन हैं, माता का नाम हिमानी डाबी है, जो कि एक इंजीनियर है, और पिता का नाम जसवंत डाबी है. जो एक दूरसंचार विभाग में काम करते हैं, और बहन का नाम रिया डाबी है जो कि इनसे छोटी हैं.
- टीना डाबी कहां तक पढ़ी है?
टीना डाबी नई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए राजनीति विज्ञान की डिग्री प्राप्त की है.
- टीना डाबी का रंग कैसा है?
टीना डाबी का रंग गोरा है.
- टीना डाबी ने आईएएस की परीक्षा कितने अंको से पास की?
टीना डाबी ने 2016 में आईएएस की परीक्षा में 2025 अंकों में से कुल 1063 अंक से पास हुई थी.
- टीना डाबी वर्तमान समय में किस शहर में रहती हैं?
आप आपको बता दें कि टीना डाबी वर्तमान समय में राजस्थान के जयपुर शहर में रहती है.
- टीना डाबी के पति का क्या नाम है?
टीना डाबी ने दो शादीया की थी, इन के पहले पति का नाम अतहर आमिर खान था, परंतु सन 2021 में अतहर आमिर खान से टीना डाबी का तलाक हो गया, अब वर्तमान समय में टीना डाबी के पति का नाम प्रदीप गवंडे है.
- टीना डाबी का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
टीना डाबी का इंस्टाग्राम अकाउंट यह है. “क्लिक”
- टीना डाबी का ट्विटर अकाउंट क्या है?
टीना डाबी का ट्विटर अकाउंट यह है. “क्लिक”
- टीना डाबी का फेसबुक अकाउंट क्या है?
टीना डाबी का फेसबुक अकाउंट यह है. “क्लिक”
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Tina Dabi Kaun Hai – टीना डाबी कौन है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
सम्राट पृथ्वीराज चौहान का इतिहास हिंदी में
डिंपल चीमा (विक्रम बत्रा की मंगेतर)
गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन परिचय
सेल्फ इंट्रोडक्शन किसे कहते हैं? सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे?