आज हम आपको 786 : क्या है इस जादुई नंबर का रहस्य, 786 संख्या का अर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें कि 786 की संख्या का अरबी भाषा में “बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम” का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रयोग किया जाता है, यह एक छोटी सी दुआ है, जो व्यक्ति कुर्बान हो जाते हैं, उनके प्रत्येक अध्याय के प्रारंभ में 786 लिखा हुआ होता है.
इसका अर्थ “अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान और निहायत रहम वाला है” इस्लाम धर्म में कोई भी काम शुरू करते समय “बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम” पढते हैं.
786 कैसे बना-उत्पत्ति कैसे हुई (786 kaise bana utpatti kaise hui)
ऐसा माना जाता है कि अरब में प्रत्येक अक्षर को एक संख्या का मूल्य होता है जिसे गणित की ‘अबजद‘ व्यवस्था केअरे पटना रुक जाना जाता है, बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम लिखने में इसमें जो अक्षर आते हैं, उनका अंकीय मूल्य कुल मिलाकर 786 होता है.
अबजद के अनुसार विभिन्न अक्षरों का मान
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ (बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम) में 19 अक्षर हैं और उन अक्षरों के संख्यात्मक मान इस प्रकार होते हैं:-
ب=2
س =60
م =40
ا =1
ل =30
ل =30
ﻫـ =5
ا=1
ل =30
ر =200
ح=8
م=40
ن=50
ا=1
ل=30
ر=200
ح=8
ی =10
م=40
इन सभी अक्षरों का संख्यात्मक मान्य मूल्य का योग 786 होता है.
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जब कोई चीज रिकॉर्ड करना चाहते हैं, अथवा पत्र में बिस्मिल्लाह लिखना चाहते हैं, तो वह पूरी दुआ ना लिखकर सिर्फ 786 लिख देते हैं. साथ ही हम आपको बता दें कि इस्लाम में इसे कोई धार्मिक महत्व नहीं प्राप्त है. यह मात्र एक साहित्यिक परम्परा है, जो अरबी साहित्य में जारी है अतः इसके साथ कोई धार्मिक महत्व नहीं जुड़ा है.
कुछ अंधविश्वासों ने आधुनिक रूप अपना लिया है. इसी तरह 786 भी एक आधुनिक हथियार बन गया है. कुछ धनवान मुसलमान यह चाहते हैं कि उनकी कारों के लिए एक ऐसा रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जाए जिसके आखिरी अंक 786 हों.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि उनके मोबाइल का लास्ट अंक 786 हो क्योंकि उनका यह मानना होता है, कि जिसके किसी भी चीज में 786 होता है उसके घर में सुख समृद्धि धनसंपदा बनी रहती है.
हम आपको बता दें कि सिनेमा उद्योग भी इस संख्या के भावनात्मक आकर्षण का शोषण करना चाहता है, क्योंकि 786 नाम की एक मूवी बॉलीवुड की सफलतम मूवी मानी जाती है. इस फिल्म में शाहरुख खान को लाहौर जेल में कैदी संख्या 786 के रोल में देखा जा सकता है.
हिंदू धर्म में 786 का मतलब क्या है? (hindu dharm me 786 ka kya matlab hai)
सनातन धर्म के अनुसार 786 का अर्थ ओम होता है, राफेल पताई अपनी पुस्तक ‘द जीविस माइंड’ में लिखा है कि पवित्र कुरान की सभी अरबी प्रतियों पर अंकित रहस्यमय अंक 786 है. अरब के विद्वानों ने इस अंक को परमात्मा के रूप में निर्धारित कर इसे ईश्वर के समान दर्जा दिया.
मुस्लिम धर्म कितना साल पुराना है?
मुस्लिम धर्म लगभग 613 इस्वी के आसपास मुहम्मद ने लोगों को अपने ज्ञान का उपदेश देना आरंभ किया था. और इसी घटना से इस्लाम धर्म का आरंभ माना जाता है.
786 नंबर किसका है?
786 नंबर को इस्लाम धर्म का नंबर माना जाता है क्योंकि मुस्लिम धर्म के लोगों का यह मानना है कि यह नंबर उनके लिए शुभ है. लेकिन यह शुभ अंक केवल इस्लाम धर्म में नहीं बल्कि हिंदू धर्म में भी कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं, जिस तरह हिंदुओं में कोई भी कार्य आरंभ करने से पहले भगवान का नाम लिया जाता है, वैसे ही इस्लाम धर्म में भी 786 का शुभ स्मरण किया जाता है. इस्लाम धर्म में 786 का मतलब बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम होता है.
786 के नोट को कैसे बेचे?
अगर आपके पास 786 अंक का नोट है तो आप इसे Ebay पर बेच सकते हैं. Ebay की वेबसाइट पर आप इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. 786 के नोट को बेचने के लिए सबसे पहले आपको नोट की तस्वीर खींचनी होगी, और वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाकर इसे पोस्ट करना होगा. यहां कीमत के अनुसार उसकी लिस्टिंग करनी होगी. और ऐसे करके आप अपना 786 का नोट बेच सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको 786 : क्या है इस जादुई नंबर का रहस्य, 786 संख्या का अर्थ की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय
श्री राम रक्षा स्तोत्र हिंदी में अर्थ सहित
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय।
घर में तुलसी के पौधे को लगाने के फायदे |
भारत के प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल
भारत के 10 रहस्यमयी हिंदू मंदिर, कोई नहीं जान पाया अब तक इनके राज
जानिए ऐसी कौन सी तीन जगह है ? जहां बैठकर पुण्य का दान दिया जाता है