आज हम आपको बालों से रूसी हटाने के कुछ घरेलू उपाय जिनसे आपके सिर से रूसी छूमंतर हो जाएगा। के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
बालों से रूसी की समस्या को हम गंभीरता से नहीं लेते हैं लेकिन यह रूसी हमारे बालों को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं। रूसी को हम घरेलू उपाय से आसानी से कम या खत्म कर सकते हैं।और अपने बालों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.
घने और खूबसूरत बाल सबको पसंद हो और यह हमारी खूबसूरती पर निखार लाते हैं। इन्हीं बालों में रूसी हो जाए और झड़ने लगे तो सोचिए कैसा लगेगा, बढ़ते प्रदूषण अनेक प्रकार के केमिकल वाले शैंपू को इस्तेमाल करने से भी हमारे बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। बाल झड़ने का मुख्य कारण रूसी भी है।बालों की सतह में रूसी जम जाती है तो बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है जिसके कारण यह हमारे बालों की जड़ों को कमजोर बनाते हैं। जिससे कम उम्र में हमारे बाल झड़ जाते हैं। और हम समय से पहले ही बूढ़ा दिखने लगते हैं। कुछ घरेलू उपाय करके हम रूसी को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी :- मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में सेब का सिरका मिला ले बाद में इसको शैंपू की तरह बालों में लगा ले और हल्के हाथों से मसाज करने के बाद धो ले ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार यह उपाय करना फायदेमंद रहेगा.
नींबू का रस :- रूसी को खत्म करने के लिए नींबू का रस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल करना अच्छी तरह आना चाहिए। नहीं तो आप के बाल रूखे भी हो सकते हैं। इसलिए हमें इसका इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना है। सरसों के तेल में या फिर नारियल के तेल में एक नींबू को अच्छी तरह से निचोड़ लें, इस तेल से सर में हल्के हाथों से कुछ देर मसाज करें और कुछ समय के लिए इसको लगाकर छोड़ दें, इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो ले, इस उपाय को आप सप्ताह में दो से तीन बार करके देखिए आपको फायदा जरूर समझ में आएगा.
दही और नींबू :- रूसी की समस्या को दूर करने के लिए दही बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। यह ना सिर्फ रूसी को दूर करता है। बल्कि हमारे बालों को पोषण देने का भी काम करता है। दो चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को कम से कम बालों में 30 मिनट तक लगाएं उसके बाद शैंपू कर ले। इस विधि को हफ्ते में दो से तीन बार करने पर रूसी की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा बालों में चमक आती है.
चाय और नींबू :- चाय पत्ती हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह ना सिर्फ हमारे बाल को काला रखता है। बल्कि उन्हें मजबूत व घने बनाए रखता है। चाय पत्ती और नींबू का रस रूसी की समस्या को दूर करता है। एक बर्तन में 1 लीटर पानी गर्म करें और दो चम्मच चाय पत्ती मिला दे, पानी में जब उबाल आने लगे तो उसमें दो से तीन चम्मच नींबू का रस मिला दे। 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें, और पानी को ठंडा करके खोपड़ी में 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से बाल को अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से 2 से 3 दिनों में रूसी की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही बाल मजबूत व काले दिखेंगे.
तुलसी और नीम :- तुलसी और नीम की कुछ पत्तियों को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें। पानी जब आधा हो जाए तब गैस बंद कर दें। और पानी को ठंडा होने रख दे इसके बाद इसी पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें जल्द ही रूसी से आराम मिलेगा.
एलो वेरा और कपूर :- सबसे पहले कपूर को पीस लें। चार चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच कपूर के पाउडर को अच्छी तरह से मिला ले। इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 4 से 5 मिनट तक मसाज करने के बाद 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद साधारण पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें। इससे ना सिर्फ रूसी से छुटकारा मिलता है। बल्कि मजबूत व चमकदार दिखते हैं.
एलो वेरा जैल और नींबू का रस :- नींबू एक प्राकृतिक एसिड है। जोकि रूसी पैदा करने वाले फंगस का जड़ से सफाया करता है। यह सिर को साफ करके बालों में चमक पैदा करता है। तीन चम्मच एलोवेरा में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को उंगलियों की सहायता से बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें। इस विधि को रात के समय करें और सुबह साफ पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें। इससे कुछ दिनों में रूसी से छुटकारा मिल जाएगा साथ ही बालों में चमक आ जाएगी.
रूसी के लिए संतरे का उपयोग :- संतरे में एसिड और विटामिन सी होता है जिसका उपयोग हम दूध से होने वाले इन्फेक्शन से आराम पाने के लिए करते हैं संतरे के छिलके हमारे बालों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं छिलके में उपस्थित एसिड हमारे बालों से अत्यधिक तेल निकालता है और बालों को कंडीशनर या मुलायम भी बनाता है संतरे के छिलके और नींबू का रस कटोरी में लेकर उसका पेस्ट बना लें. और पेस्ट को बालों के जड़ में लगाने से रूसी जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल मुलायम हो जाएंगे और उनसे रूसी हट जाएगी.
चाय के पेड़ का तेल :- थोड़ा सा तेल लेकर अपने बालों की जड़ों पर मसाज करें 5 मिनट के लिए और फिर 5 मिनट बाद उसको शैंपू से धो लें या हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपके बालों से रूसी हट जाएगी.
रूसी हटाने के लिए विनेगर का उपयोग :- दो चम्मच विनेगर में दो चम्मच पानी डालें, बालों को गीला कर ले, और विनेगर मिक्सचर को बालों में मसाज करते हुए लगाएं फिर 15 मिनट बाद शैंपू से इसको धो लें. यह प्रक्रिया 2 हफ्तों तक लगातार करने से आपके बालों से रूसी या हट जाएंगी और आपके बाल मुलायम हो जाएंगे.
रूसी हटाने के लिए मेहंदी का उपयोग :- मेहंदी का उपयोग प्राचीन समय से होते आ रहा है यह एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो बालों को सॉफ्ट एवं मुलायम बनाता है एक बर्तन में मेहंदी चाय का पानी दही और नींबू का रस मिलाएं इसे रात भर के लिए रख दें अब इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाए और 1 से 2 घंटे तक छोड़ दें और फिर वालों को शैंपू से अच्छी तरह से धोलें यह हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपको रूसी हो से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल सुंदर दिखने लगेंगे.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको बालों से रूसी हटाने के कुछ घरेलू उपाय जिनसे आपके सिर से रूसी छूमंतर हो जाएगा। की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
RELATED –
चाय पीने के फायदे | Chai ke Fayde in Hindi
व्यायाम करने के फायदे | Benefits of Exercise in Hindi
बादाम खाने के फायदे | Benefits of Badam in Hindi
सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते सेवन से फायदे ही फायदे | Health Benefits of Tulsi in Hindi