आज हम आपको Zip File Kaise Banaye – ज़िप फ़ाइल क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें कि वह प्रक्रिया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की फाइल से या डॉक्यूमेंट को कंप्रेस करके एक फाइल में कन्वर्ट कर दिया जाता है, तो उस फाइल को ही जिप फाइल कहते हैं, और अगर इसे उदाहरण के माध्यम से समझा जाए तो जब हम एक बैग में अपने विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स या सामान रखकर उसका चैन बंद कर देते हैं. और किसी भी स्थान पर भेज देते हैं. इसी प्रकार के Zip File में भी विभिन्न प्रकार की फाइलों को संग्रहित कर के उन फाइलों को किसी व्यक्ति के साथ बड़े ही आसानी से शेयर कर सकते हैं,
Zip File को Unzip कैसे करें? (zip file ko unzip kaise karen)
हम आपको बता दें कि, Zip File को Open करने की प्रक्रिया को ही Unzip कहते है.Zip Files को Unzip करने के बाद फाइल एक प्रकार की Folder बन जाती है, जिसमें सभी Zip File अलग-अलग Folder में save रहती है, तो अब हम आपको बताएंगे कि कंप्यूटर में Zip File को Unzip कैसे किया जाता है, की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है:-
Zip File को Unzip करने के लिए आपको उस पर Right क्लिक करना होगा. और फिर उसके बाद Extract Files के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
उसके पश्चात आपको File को Extract करने की Location Set करनी होगी. और Extract के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी Zip File Unzip हो जाएगी.
सम्बंधित : – Antivirus Kya Hai – एंटीवायरस कितने प्रकार के होतें हैं?
जिप फाइल कैसे बनाएं (zip file ko kaise bane)
अगर आप जिप फाइल बनाना चाहते हैं, और आपसे जिप फाइल बनाना नहीं आता, तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहरा कर फाइल बना सकते हैं, और अपने डॉक्यूमेंट इसके माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं, आइए अब बताते हैं, कि जिप फाइल कैसे बनाएं? जिप फाइल को बनाने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है:-
- अगर आप किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को जिप फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आपके कंप्यूटर में एक ऐसा सॉफ्टवेयर होना चाहिए, जो जिप फाइल को सपोर्ट करता हो. और यदि आपके कंप्यूटर में ऐसा पहले से कोई सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप इसे इंस्टॉल भी कर सकते हैं.
- और इंस्टॉल करने के पश्चात Zip File बनाने के लिए सबसे पहले आपको उन फाइलों को सेलेक्ट कर लेना होगा, जिनको आप ज़िप फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं.
- और सेलेक्ट करने के पश्चात आपको इन फाइलों पर राइट क्लिक कर देना होगा और साथ ही Add To Archive के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपको जीप का ऑप्शन दिखेगा जिद पर आपको क्लिक करना होगा, और उसके पश्चात ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- जैसे ही आप ओके के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपकी जिप फाइल बनकर तैयार हो जाएगी, और आप इसकी सहायता से कहीं भी अपने डॉक्यूमेंट शेयर कर सकेंगे.
सम्बंधित : – जानिए भारत में कब शुरु होगी 5G सेवाएं
जिप फाइल को कैसे इनस्टॉल/डाउनलोड/Open करें? (ZIP File Ko Install/Download/Open Kaise Kare)
हम आपको बता दें कि अगर आप Zip File को Install करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको WinRAR Software की आवश्यकता होती है, इसलिए अब हम आपको बताएंगे कि WinRAR Software Download कैसे करें, तो WinRAR Software को Download करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:-
1. Link पर जाएं-
अगर आप भी WinRAR सॉफ्टवेयर Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा. https://www.win-rar.com/ इस लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे WinRAR Download के पेज में पहुंच जाएंगे.
2. Download WinRAR-
अब आपके सामने के पेज में Download का ऑप्शन दिया रहेगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा.
3. Continue To Download WinRAR-
इसके बाद आपके स्क्रीन पर Continue का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
4. Double Click The Setup File –
इसके पश्चात आपको अपनी जिप फाइल पर दो बार क्लिक करना होगा.
5. Click Yes –
अब आपके सामने स्क्रीन पर Yes का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
6. Click Install –
जैसे ही आप Yes के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर Install का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
6. Click Ok-
इसके पश्चात आपको Ok का के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, और जैसे ही आप Ok के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका WinRAR Software Download हो जाएगा.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Zip File Kya Hai – ज़िप फ़ाइल क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
सम्बंधित : – DigiLocker App Kya Hai – डिजिलॉकर ऐप क्या होता है?