क्या आप भी जानना चाहते हैं, कि यूट्यूब का मालिक कौन है, तो आज हम आपको इस ब्लॉक के माध्यम से बताएंगे कि यूट्यूब का ओनर कौन है, और ये कहाँ की कंपनी है?
यदि आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, और आपने पसंदीदा वीडियो देखते हैं, साथ ही अगर आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है, तो आप यूट्यूब पर सर्च करके उसका वीडियो देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आज के समय में यूट्यूब हमारे बहुत काम में आता है, आज अगर आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो, या फिर हमें किसी चीज को समझना हो, तो हम आसानी से यूट्यूब पर उसके बारे में सर्च कर सकते हैं.
यूट्यूब में आपको आपके काम की लगभग सारी चीजें देखने को मिल जाती हैं, आप न्यूज़ भी यूट्यूब में देख सकते हैं, और यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो के लिए यूट्यूब में शार्ट भी लॉन्च कर दिया जिससे शार्ट वीडियो का मजा भी ले सकते हैं.
आपने यूट्यूब में वीडियो तो बहुत सारी देखी होगी लेकिन क्या आपको पता है, कि आखिर यूट्यूब जैसे इतनी उपयोगी चीज को किसने बनाया था, और यूट्यूब का मालिक कौन है, इसीलिए आज हम आपको यूट्यूब के बारे में बहुत अच्छी जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं.
YouTube का मालिक कौन है?
यूट्यूब का मालिक गूगल है, गूगल ने यूट्यूब को अक्टूबर 2006 में 165 करोड़ में खरीद लिया था, यूट्यूब की शुरुआत जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हर्ले ने 14 फरवरी 2005 को अमेरिका में की थी.
गूगल यूट्यूब का मालिक जरूर है, लेकिन यूट्यूब को गूगल ने नहीं बनाया है, यूट्यूब बनाने वाले PayPal के तीन कर्मचारी जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हर्ले हैं.
यूट्यूब को इन तीन लोगों ने बनाया और गूगल को इन्होंने बेच दिया इसके बाद यूट्यूब का मालिक गूगल हो गया.
यूट्यूब के बारे में
स्थापना 2005
मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिक Google
सीईओ Adam Mosseri
मूल कंपनी Alphabet Inc
उत्पाद सोशल मीडिया
वेबसाइट youtube.com
यूट्यूब किस देश की कंपनी है?
यूट्यूब की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से की गई थी, यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गई थी, यूट्यूब का मेन हेड क्वार्टर कैलिफ़ोर्निया में ही है.
लेकिन गूगल के द्वारा यूट्यूब को खरीदने के बाद यूट्यूब पूरी तरह से अमेरिका की कंपनी बन गई है, इसीलिए यूट्यूब को अमेरिका की कंपनी कहा जाता है.
YouTube की शुरुआत कैसे हुई
यूट्यूब के फाउंडर, हर्ले और चैन, 2005 के शुरुआती महीनों के दौरान सैन फ्रांसिस्को में चेन के अपार्टमेंट में एक डिनर पार्टी में खींचे वीडियो को शेयर करने में कठिनाई आई थी माना जाता है कि इससे यूट्यूब के विचार का जन्म हुआ था लेकिन करीम पार्टी में शामिल नहीं थे और उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया था कि पार्टी हुई थी मगर वह वहां नहीं थे.
करीम ने 2004 में हिंद महासागर में आई सूनामी के वीडियो क्लिप ऑनलाइन नहीं मिलने को यूट्यूब के लिए प्लेन सामने आया, और इससे या लायक ही एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहिए जिसमें दुनिया भर की वीडियो हो और जरूरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके और इसी तरह से हुई यूट्यूब की शुरुआत हुई.
YouTube की स्थापना के डेढ़ साल बाद दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इसे 165 करोड़ डॉलर में खरीदा था,यह उस समय की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील थी.
9 अक्टूबर सन 2006 में ऐलान हुआ कि यूट्यूब को अब गूगल खरीदेगा और 13 नवंबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 billion-dollar में खरीद लिया और अब इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन कैलिफ़ोर्निया शहर में मौजूद है.
YouTube का पहला वीडियो कब अपलोड किआ गया था?
यूट्यूब में पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8:27 पर जावेद नाम के चैनल से अपलोड की गई थी, यह यूट्यूब के को-फ़ाउंडर ‘जावेद करीम’ का ही चैनल था, 19 सेकंड की इस वीडियो का टाइटल था ‘Me At the Zoo’ जिसे इनके दोस्त याकूब ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े थे.
यूट्यूब पर मौजूद सबसे लंबी विडियो 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की है, इस वीडियो का टाइटल बनाया गया था, The Longest Video On Youtube. यदि आप इसे दिन रात लगातार देखे तो आपको 25 दिन लग जाएंगे इस वीडियो को पूरा देखने में.