आपको यह तो पता ही होगा कि भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है, क्रिकेट का क्रेज कुछ इस तरह है, वैसे, क्रिकेट जैसे गेम के दीवाने भारत में ही नहीं बल्कि दुसरे देशों में भी काफी ज्यादा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के मैदान में आउट स्विंग, बाउंसर, लेंथ, यॉर्कर, इन स्विंग, कटर जैसी कई तरह की गेंद डाली जाती हैं, लेकिन सबसे कठिन गेंद जिसमें बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूट जाते हैं, तो वाह यॉर्कर बॉल है, तो आज हम आपको बताएंगे कि और कर बॉल कैसे डाली जाती है.
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?
आप सभी क्रिकेट मैच देखते हुए कई बार सुना होगा की बॉलर ने यॉर्कर बॉल डालकर विकेट प्राप्त की है, ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यॉर्कर बॉल क्या है, इसे कैसे डालते हैं और यॉर्कर बॉल बॉल कैसे डालते हैं, उस समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यदि आप बड़े होकर दमदार बॉलर बनना चाहते हैं, तो आपको इस यॉर्कर गेंद को डालने और इस गेंद के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं?
यॉर्कर बॉल फुल लेंथ वाली होती है, जब भी कोई गेंदबाज बल्लेबाज के पैर के सामने गेंद डालता है, तो उस गेंद को यार्कर वॉल कहते हैं, इस गेंद की खास बात बता दें की जब यह गेंद फेंकी जाती है, तो बल्लेबाज के सामने रन बनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है, क्योंकि इस बॉल में ज्यादातर संभावना आउट होने की रहती है.
यॉर्कर बॉल कितने प्रकार की होती है?
यॉर्कर बॉल सात प्रकार से फेंकी जा सकती है.
- वाइड यॉर्कर
- स्विंगिंग यॉर्कर
- स्लो यॉर्कर
- आउट स्स्विंगिंग यॉर्कर
- फास्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर
- टो क्रशिंग यॉर्कर
- फास्ट यॉर्कर
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?
यॉर्कर बॉल डालने के लिए आपको बहुत अभ्यास की जरूरत होती है. यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए सबसे पहले आपको अपने हाथ में एक अच्छे बाल की ग्रिप बनाएं यानी की गेंद को ऊपर अपनी दोनों उंगलियों को अंग्रेजी के ए अक्षर की तरह रखें, और अंगूठे को नीचे से सपोर्ट दें.
इसके बाद आपको बल्लेबाजों के पैरों पर निशाना लगाना है, निशाना लगाते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि आपकी गेंद बल्लेबाज के पैरों और बल्ले के बीच में रहे.
आप run-up लेते समय शुरू किए दो तीन कदम हल्के दौड़े और फिर आखिरी के तीन चार कदम थोड़ा तेज दौड़ कर गेंद डालें.
जब यॉर्कर बॉल डालेंगे तो आपका हाथ सिर के ऊपर से 35 से 40 डिग्री पर हो तभी आप गेंद को रिलीज कर देना है.
यॉर्कर गेंद डालते समय आपको कंधे और कलाई का इस्तेमाल करना है.
आप इन टिप्स को फॉलो करके यॉर्कर गेंद डालना सीख सकते हैं.
यॉर्कर बॉल डालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
बॉल डालते समय गेंदबाज को बल्लेबाज के फुटवर्क और स्टेप को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी ताकत से कलाई और कंधे का इस्तेमाल करके यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश करनी चाहिए, इस गेंद में आउट होने की संभावना ज्यादा होती है, इसीलिए बल्लेबाज भी यॉर्कर बॉल को ध्यान से डिफेंस खेलते हैं.
यॉर्कर बॉल कितनी तरह से डाली जाती है?
यॉर्कर बॉल 3 तरीके से डाली जा सकती है.
- स्टंप से 1 फुट दूर
- स्टंप से 2 फुट दूर
- बिलकुल सीधी स्टंप पर
गेंदबाज को किस तरह की बॉल को डालना है, यह बल्लेबाज के खेलने के तरीके पर निर्भर करता है.
यॉर्कर बॉल डालने का अभ्यास कैसे करें?
यदि कोई गेंदबाज यॉर्कर बॉल डालने का अभ्यास करता है, तो उसे 5 मुख्य बिंदुओं पर अभ्यास करना होगा तभी जाकर वे एक अच्छा यॉर्कर गेंदबाज बन सकता है.
- यॉर्कर बॉल गृप
- बॉल को फुल रखें
- बॉल रिलीज़ पॉइंट
- स्मूथ रन अप
- रिस्ट वर्कपर अच्छे से प्रयास करें
किसी भी गेंदबाज को यॉर्कर बॉल डालने के अभ्यास के समय सभी मुख्य बिंदुओं को समझना चाहिए, और जानना चाहिए कि गेंद को कैसे फेंकना है, अभ्यास करके एक गेंदबाज अच्छी यॉर्कर बॉल सीख सकता है.