अब से कुछ दिन बाद Christmas Day है, और लोगों ने उसकी तैयारियां अभी से करना शुरू कर दिया है, वास्तव में क्रिसमस को लेकर दुनियाभर में उत्साह और उमंग होता है, और 25 दिसंबर को इसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है, मान्यता है, कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था, और लोग शुरुआती दिसंबर को शुरुआत में ही बड़ी धूमधाम से तैयारी शुरू कर देते हैं.
क्रिसमस ट्री
आजकल थीम बेस्ड डेकोरेशन का ट्रेंड बढ़ा है, और वह Decorations for Christmas ही क्या है, जहां Christmas Tree के लिए जगह ना हो। कहने का अर्थ है, कि क्रिसमस ट्री के बिना यह पूरा इवेंट ही अधूरा है, आपको क्रिसमस ट्री अमेजन पर ऑनलाइन मिल जाता है, और इसे सजाने के लिए चॉकलेट, बॉल्स, डेकोरेटिव पेपर, क्रिसमस रिंग्स, कलरफुल पॉम-पॉम, रिबन, टॉफी, लाइट, छोटे छोटे गिफ्ट्स और घंटियां आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्रिसमस ट्री को और भी अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसके आस-पास आप स्नोमैन व सेंटा को भी रखिए.
सेंटा और स्नो मैन
मान्यता है, कि सैंटा क्रिसमस के दिन सीधे स्वर्ग से धरती पर आते हैं, और बच्चों के लिए टॉफियां, चॉकलेट, फल, खिलौने व अन्य उपहार बांटकर वापस स्वर्ग में चले जाते हैं, चूंकि सेंटा व स्नो मैन क्रिसमस के सिंबल की तरह हैं, और इन्हें नजरदांज करना मुश्किल है, लिहाजा आप सेंटा व स्नो मैन को अपने घर, गेट पर और क्रिसमस ट्री आदि के पास लगा सकते हैं.
ऑर्टिफिशियल गेट
आप आर्टिफिशियल गेट को भी खरीद सकते हैं,और इसके लिए आप ताजे फूल-पत्तियों के साथ-साथ आर्टिफिशियल फूल पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इस गेट के सामने एक रथ भी लगा सकते हैं.
दरवाजे पर क्रिसमस रेथ
जब Christmas 2022 पर अपने घर के डेकोरेशन की बात हो रही है, तो घर के दरवाजे पर खूबसूरत रेथ को लगाना सबसे अच्छी बात होती है, वैसे तो इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए, लेकिन यह कोई जरूरी नहीं है, आप अपनी पसंद के अनुसार इसे घर के अंदर भी कहीं पर भी लगा सकते हैं, वास्तव में Christmas Wreath फूलों की एक गोलाकार माला होती है, जो उस जगह की खूबसूरती को काफी बढ़ा देता है, इसे आप अपने घर ही फूल पत्तियों के माध्यम से बना सकते हैं, यदि आपके पास पर्याप्त जगह है, तो आप बड़े आकार वाला न्यू ईयर और क्रिसमस दोनों का रेथ लगा सकते हैं,
सीढ़ियों की करें डेकोरेशन
दरवाजों के साथ-साथ सीढ़ियां भी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, और सारे घर की डेकोरेशन के बाद सीढ़ियां अधूरी रह जाएं, तो यह अच्छी बात नहीं है, आप अपने घर की सीढ़ियों को डिफरेंट लुक देने के लिए ग्रीन कलर की आर्टिफिशियल पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, और जगह-जगह कैंडल का इस्तेमाल सकते हैं, आप ग्रीन व रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाला कॉरपेट भी यहां पर बिछा सकते हैं, वास्तव में यह डेकोरेशन आपकी सीढ़ियों को अट्रैक्टिव बना देगा.
घर में फेयरी लाइट
आप फेयर लाइट का इस्तेमाल क्रिसमस ट्री और पूरे घर पर भी कर सकते हैं, क्योंकि ये छोटी-छोटी डिस्को लाइट्स और फेयरी लाइट्स से सजावट बेहद खूबसूरत लगती है, और आपके घर को चमकदार लुक देती है, यदि आप इन लाइट्स को रात में जलाते हैं, तो यह बहुत ही खूबसूरत लगती हैं.
फायर प्लेस
चूंकि जिस वक्त क्रिसमस की धूम होती है, उसी वक्त दुनिया के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी भी अपने चरम पर होती है, ऐसे में फायरप्लेस आपके मेहमानों को न केवल राहत देगा, बल्कि आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगा, इसके लिए आपको अमुक जगह को अच्छे से डेकोरेट करके यहां पर 5-6 चेयर लगा देनी है.
Christmas लालटेन व स्टार
यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप अपने घर को बाहरी हिस्से कैसे सजाएं, तो शाम को आप अपने वॉकवे को पॉप बनाने के तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आप क्रिसमस लालटेन लगा सकते है, घर की सुंदरता को निखारने के लिए आप पुरानी स्टाइल वाली लालटेन खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं.