ठंड का मौसम शुरू हो गया है, और जाहिर सी बात है, कि आप अपने बाथरूम व किचन में एक नए गीजर को लगवाने की योजना बना रहे होंगे, तो चलिए आज हम इस ब्लॉक में बेस्ट गीजर के बारे में बताएंगे.
ठंड के समय में Geyser घर का सबसे जरूरी उपकरण हो जाता है, जो ठंड से निजात दिलाता है, वास्तव में गीजर को हम वॉटर हीटर के नाम से भी जानते हैं, जो पानी को गर्म करता है, और लोगों को स्नान करने की अनुमति देता है, दरअसल ठंड के मौसम में ठंडे पानी से नहाना मुश्किल भरा काम है, इसीलिए लोगों द्वारा इस वॉटर गीजर को बड़े पैमाने में इस्तेमाल किया जाता है.
देश में अपना बिजनेस कर रही कई इलेक्ट्रानिक कंपनियों ने लोगों की इस जरूरत को पहचाना है, और कई रेंज में Water Geser की पेशकश करती हैं.
भारत में क्राम्पटन, बजाज, ओरिएंट और हैवल्स जैसी कंपनियां वाटर गीजर की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती हैं, आप इस लेख में इन कंपनियों के बारे में जानने जा रहे हैं.
क्रॉम्पटन कन्ज्यूमर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
क्रॉम्पटन कंपनी एक भारतीय कंपनी है, जो पिछले 75 सालों से पंखे, लाइट, पंप, घरेलू उपकरण और गीजर आदि का निर्माण करती है, भारत में यह कंपनी 1 लीटर से लेकर 25 लीटर तक की क्षमता वाले Geysers की पेशकश करती है, इसके स्टोरेज वॉटर हीटर की कीमत 7 हजार रूपए से लेकर 11 रूपए तक है, वहीं इंस्टेंट गीजर की कीमत 4 से 6 हजार रूपए है, नीचे आप अमेजन पर उपलब्ध कुछ टॉप रेटिंग वाले Crompton Geyser को खरीद सकते हैं.
बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड
बजाज भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है, और इसका स्थापना 29 नवंबर 1945 में हुआ था, यह बजाज कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा, फैन, AC, कूलर के साथ-साथ गीजर का भी निर्माण करती है, भारतीय बाजार में बजाज 1 लीटर से लेकर 25 लीटर तक की रेज में अलग-अलग टाइप के गीजर की पेशकश करती है, बजाज इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर की रेंज कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल और बेहद ऊर्जा कुशल है, आप नीचे अमेजन पर उपलब्ध टॉप रेटिंग वाले Bajaj Geysers को खरीद सकते हैं.
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी भी विशुद्ध रूप से भारतीय कंपनी है, और इसका स्थापना साल 1958 में की गई थी, यह कंपनी भारत में कई इलेट्रॉनिक्स उपकरणों का निर्माण करती है, जिसमें एलईडी लाइट, पंखे, मॉड्यूलर स्विच, वाटर हीटर, घरेलू स्विच गियर और वायर आदि शामिल है, इस कंपनी के इलेट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनियाभर में काफी मांग हैं, अकेले Havells Geyser की बात करें तो यह कंपनी भी 1 लीटर से लेकर 25 लीटर तक की क्षमता में अपने प्रोडक्ट की पेशकश करती है, आप नीचे हैवल्स के कुछ टॉप रेटेड गीजर की खरीददारी कर सकते हैं.
वी-गॉर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
V-Guard भी भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है, और इसकी स्थापना 1977 में हुई थी, यह कंपनी मूलरूप से वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, इलेक्ट्रिकल केबल, इलेक्ट्रिक पंप , इलेक्ट्रिक मोटर्स, सोलर वॉटर हीटर, इलेक्ट्रिक पंखे, यूपीएस और गीजर का निर्माण करती है, V-Guard Geyser भारत में 1 लीटर से लेकर 25 लीटर तक की रेंज में गीजर को पेश करती है, आप नीचे अमेजन से कुछ टॉप रेटेड V-Guard Geyser की खरीददारी भी कर सकते हैं.
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड
ओरिएंट भी एक भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, इस कंपनी की स्थापना 1954 में की गई है, और यह मूलरूप से सीके बिड़ला ग्रूप का हिस्सा है, यह कंपनी पंखे, लाइट, होम एप्लाएंस, स्विचगियर और वाटर गीजर जैसे कई प्रोडक्ट का निर्माण करती है, यह कंपनी देश में 1 लीटर से लेकर 25 लीटर तक की क्षमता वाले अलग-अलग वॉटर हीटर की पेशकश करती है, आप अमेजन पर उपलब्ध टॉप रेटेड Orient Geyser की खरीददारी यहां से कर सकते हैं.