Yahoo Kya Hai – Yahoo Search Engine किसने बनाया

आज हम आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? Yahoo में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? Yahoo Search Engine किसने बनाया के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

याहू एक अमेरिकी कॉर्पोरेट निगम (Corporate corporation) और वैश्विक (वर्ल्ड) इंटरनेट सेवा कंपनी है. जोकि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जैसे- वेब पोर्टल, खोज साधन (Search tools), ईमेल, ख़बरें (न्यूज) आदि. याहू की स्थापना जनवरी 1994 में स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग (Jerry Yang) व डेविड फिलो (David Philo) ने मिलकर की थी, याहू कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलीकॉन घाटी के शहर संनिवेल, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में स्थित है. याहू के दो मुख्य उपयोगी ऐप है, जिनका उपयोग लोगों द्वारा अधिकतर किया जाता है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-

  • याहू वेदर
  • याहू सर्च 

याहू (Yahoo) का पूरा नाम क्या है? (yahoo ka full form kya hai)

हम आपको बता दें कि पहले याहू का नाम याहू न रखकर “जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब” (Jerry’s Guide to the World Wide Web) रखा गया था, परंतु जेरी नेदलाव करते हुए कुछ बदलाव करते हुए अप्रैल 1994 में इसका नाम चेंज करके याहू (YAHOO) रख दिया, याहू (YAHOO) का पूरा नाम (Yet Another Hierarchical Officious Oracle) येट अनादर हाइररचिक ऑफिशल है. इस कंपनी की आय लगभग 300 अरब डॉलर है.

Yahoo Search Engine की लोकप्रियता क्यों कम हो गई? (Yahoo Search Engine ki lokpriyata kyo kam ho gayi)

जब याहू लांच हुआ था तब वह, बहुत फेमस सर्च इंजन (Yahoo Search Engine) हुआ करता था. याहू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि गूगल ने याहू को दो बार खरीदने का प्रयास किया, और एक अच्छा ऑफर भी प्रदान किया, परंतु याहू ने दोनों ही बार गूगल के इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद गूगल ने अपने ऑफर के दम पर बहुत सी कंपनियों को जोड़ता चला गया और अपने फीचर्स (features)  में बहुत सारे बदलाव किए, और यही कारण है कि आज गूगल इतना लोकप्रिय बन चुका है, गूगल याहू को खरीदने के लिए याहू को 50 डॉलर ($50) की रकम दे रहा था, जिसे वर्तमान की तारीख के हिसाब से 522 अरब डॉलर से भी ज्यादा महंगी कंपनी मानी जा सकती थी. आज गूगल लोगों का एक सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया है, लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है, तो वह याहू पर नहीं गूगल पर ही सर्च करते हैं.

याहू (Yahoo) में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? (yahoo me account ko verify kaise kare) 

अगर आप भी याहू में अपना अकाउंट वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, इसके सहायता से आप याहू वेरीफाई कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1. याहू वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको याहू की वेबसाइट में जाना होगा.

2. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको साइन अप (Sign Up) का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

3. जैसे ही आप sign up के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, पहला अगर आपका अकाउंट पहले से याहू में बना है, तो आप अपने याहू को लॉगिन कर सकते हैं, और दूसरा अगर आपका अकाउंट याहू में नहीं बना है, तो आपको create new account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. जैसे ही आप create new account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको उसमें अपनी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे आपका नाम, Yahoo account, create password और borth year आदि. यह सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

5. अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद send code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

6. जैसे ही आप send code के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा दर्ज किए गए 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर एक code आएगा.

7. अब आपको उस कोड को रिक्त स्थान में दर्ज करके, वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका याहू अकाउंट बन चुका होगा.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

वर्डप्रेस क्या है और इसके फायदे

VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है?

Yahoo Search Engine किसने बनाया

नोटपैड क्या होता है?

इनपुट डिवाइस क्या होता है?

मोबाइल में ऐप हाइड कैसे करें?

गूगल तुम्हारा क्या नाम है?

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

फ्री फायर रिडीम कोड

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें?

कंट्रोल पैनल क्या है?

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी...

एक व्यापारिक ऐप की आवश्यक विशेषताएँ

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशों (एफपीआई) में बढ़ोतरी के साथ, भारत ने निवेश...

Gripe Water Uses In Hindi | बच्चों के लिए ग्राइप वाटर से जुड़ी जानकारी

ग्राइप वॉटर (Gripe Water) एक प्रसिद्ध बच्चों की सुखी और अपाची...

संविधान में लिखे ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का मतलब क्या है? और ये कब जोड़े गए?

जब भी भारतीय संविधान की बात होती है, तो एक लाइन ज़रूर दोहराई जाती है —“We, the people of India, having solemnly resolved to constitute India into a Sovereign, Socialist, Secular, Democratic Republic...” लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें लिखा ‘समाजवादी’ (Socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (Secular) शब्द शुरू...

भारत में कितनी तरह की होती हैं देव यात्राएं? जानिए जगन्नाथ यात्रा से पंढरपुर वारी तक की कहानियां

ओडिशा की जगन्नाथ यात्रा से लेकर महाराष्ट्र की पंढरपुर वारी यात्रा तक, भारत में देव यात्राओं का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही दिलचस्प है इनकी कहानी।देव यात्राएं सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि भक्तों और भगवान के बीच का एक भावनात्मक मिलन होती हैं।इनमें कभी भगवान खुद रथ...

क्यों होता है जरुरी ECG, ECHO और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट? हार्ट के लिए क्यों हैं जरूरी?

आजकल हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट ब्लॉकेज जैसी समस्याएं कम उम्र में भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हमारे दिल की सेहत कैसी है। डॉक्टर अक्सर कुछ टेस्ट्स कराने को कहते हैं – जैसे ECG, ECHO और लिपिड...

कहां-कितनी बारिश हुई? जानिए IMD बारिश कैसे मापता है

मानसून आते ही हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है – कहां कितनी बारिश हुई?न्यूज़ चैनल, मौसम ऐप और अखबार हर रोज़ बताते हैं कि इस शहर में 15 mm बारिश हुई, कहीं और 80 mm। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये...

जुलाई से दिसंबर 2025 तक रिलीज़ होने वाली दमदार हिंदी वेब सीरीज़ की पूरी लिस्ट

अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया, मजेदार और दमदार देखने की सोच रहे हैं,तो 2025 का दूसरा आधा साल यानी जुलाई से दिसंबर तक आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है। Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar, JioCinema और Sony LIV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार हिंदी...

डॉक्टर क्यों पहनते हैं सफेद कोट? जानें इसके पीछे का दिलचस्प लॉजिक

जब भी हम डॉक्टर के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में एक ही तस्वीर आती है — सफेद कोट पहने हुए डॉक्टर जो स्टेथोस्कोप लिए गंभीरता से किसी मरीज को देख रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डॉक्टर हमेशा सफेद कोट ही क्यों...

शुरू होने वाला है सावन: जानिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए

सावन का महीना आते ही चारों ओर हरियाली, ठंडी हवा और भक्ति का माहौल बन जाता है। मंदिरों में ‘बम-बम भोले’ की गूंज और श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के इस पवित्र महीने में कुछ खास उपाय करके...

मानसून में स्किन एलर्जी क्यों बढ़ती है? जानिए वो आम ग़लतियां जो लोग रोज़ करते हैं

बारिश का मौसम आते ही मौसम तो सुहाना हो जाता है, लेकिन साथ ही साथ स्किन एलर्जी की भी शुरुआत हो जाती है। कहीं खुजली, कहीं रैशेज़, तो कहीं फंगल इन्फेक्शन। और हैरानी की बात ये है कि ज़्यादातर बार हम खुद ही अपनी स्किन के दुश्मन...

बारिश के मौसम में बच्चों में टाइफाइड क्यों होता है?

जैसे ही बारिश आती है, मम्मियों की चिंता भी शुरू हो जाती है – “कहीं बच्चे को बुखार न आ जाए।” और सबसे ज़्यादा डर लगता है टाइफाइड का नाम सुनकर। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश के मौसम में ही टाइफाइड क्यों ज्यादा फैलता...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...