मनरेगा का फुल फॉर्म होता है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना इसके अंतर्गत बहुत सारे विकास के कार्य किए जाते हैं इसके तहत होने वाले कार्य लोगों को आर्थिक सहायता और आजीविका देती है लोगों को इसके जरिए रोजगार के कई साधन उपलब्ध होते हैं. मनरेगा के अंतर्गत कई कार्य किए जाते हैं चलिए एक नजर डालते हैं मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कामों की लिस्ट पर.
मनरेगा के अंतर्गत आने वाले काम
आवास निर्माण कार्य
नाला निर्माण कार्य
बागवानी कार्य
वृक्षारोपण कार्य
बाढ़ नियंत्रण कार्य
चकबंध कार्य
भूमि विकास कार्य
लघु सिंचाई कार्य
गौशाला कार्य
मनरेगा में कैसे काम होता है
इस योजना के तहत जिन लोगों के पास मनरेगा योजना कार्ड है उन्हें पहले 100 दिन का काम दिया जाता था अब इसे बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है पहले सरकार 182 रुपया प्रति दिन का रोजगार भत्ता देते थी अब इसे बढ़ाकर 202 रूपये कर दिया गया है. अगर आप काम करने के इच्छुक हैं लेकिन सरकार आप को काम देने में असफल हो रही है तो वे आपको 150 दिन का 202 रूपये के हिसाब से पैसे देगी . सभी के लिए ये योजना बहुत ही लाभकारी है सभी लोगों को मनरेगा योजना में रजिस्टर करा लेना चाहिए सरकार इस योजना के अंतर्गत 150 दिन का काम देने का वादा करती है और यदि किसी को काम नही मिल पाता ही तो सरकार 150 का भुगतान करती हैं मजदूरी भत्ता देकर.
मनरेगा योजना के फायदे
मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को 150 दिन का रोजगार देने की गारंटी.
इस योजना के अंतर्गत काम घर से 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाएगा.
मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्य का भुगतान सीधे बैंक खाते में होता है.
जरूरी हुआ तो अनुमति देकर नगद भुगतान की व्यवस्था .
आवेदन के 15 दिन बाद ही काम मिल जाएगा.
अगर 15 दिन में काम नहीं मिला तो सरकार उस व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता देती है.
मनरेगा योजना में कार्य करने के लिए आवेदन कैसे दें ?
यदि आप मनरेगा में काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कार्य करने की मांग के लिए आवेदन देना होगा चलिए आपको बताते हैं मनरेगा योजना के अंतर्गत आपको कैसे रोजगार मिल सकता है. सबसे पहले रोजगार हेतु आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी और उस फॉर्म को ग्राम पंचायत को देना होता है उसके बाद ग्राम पंचायत आगे का कार्य करती है, आप ने कार्य करने की जो तारीख भरी होगी उस समय सीमा पर आपको रोजगार उपलब्ध हो जाएगा.
मनरेगा जॉब कार्ड क्या होता है
मनरेगा या नरेगा जॉब कार्ड इच्छुक लोगों को प्रदान किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसमें इस योजना के अंतर्गत आने वाले कार्य को करने के इच्छुक व्यक्ति का नाम, पता आदि के साथ जॉब कार्ड का नंबर छपा होता है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो इसके लिए इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड दिया जाता है ये कार्ड आपको 150 दिन के रोजगार का अधिकार देता है.
हमें उम्मीद है कि मनरेगा पर हमारी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इस बारे में और अधिक जानकारी अगर आपको चाहिए होगी तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं , ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए नव जगत के साथ.