वर्तमान समय में प्रो कबड्डी का 9वें सीजन खेला जा रहा है. जो अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्रो कबड्डी लीग में स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी इन 6 टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. और चार टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मुकाबले में बेंगलुरु पुलिस ने दबंग दिल्ली केसी को हराया और दूसरे प्लेऑफ मुकाबले में तमिल थलाइवास ने यूपी योद्धा को हराया और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसमें बेंगलुरु बुल्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से हुआ और तमिल थलाइवास का सामना पुणेरी पलटन से हुआ जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली, और दूसरी तरफ पुनेरी पलटन तमिल थलाइवास को हराकर फाइनल में पहुंच गए. अब प्रो कबड्डी सीजन 9 का फाइनल मैच जयपुर व पुनेरी के बीच खेला जाएगा. तो चलिये जानते है वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के फाइनल मैच कब है?
Pkl-9 में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर
यदि हम बात करें दोनों टीमों के प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के सफर के बारे में तो जयपुर 22 में से 15 मैच जीतकर 82 अंकों के साथ टॉप पर रही बनी रही. और प्लेऑफ न खेलकर सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. जबकि पुनेरी पलटन ने 22 में से 14 मैच जीते और 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.
Jaipur pink panthers vs puneri paltan head to head record in vivo pro kabbdi
प्रो कबड्डी सीजन 9 में यदि हम जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के हेड टू हेड मुकाबले के बारे में बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच एक दूसरे के खिलाफ कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से जयपुर ने 10 मैच जीते है और पुनेरी पलटन 8 मैच ही जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे है.
कुल मैच – 20
जयपुर ने जीते – 10
पुनेरी पलटन – 08
टाई मैच – 02