यूपी में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी यूपी में वन दरोगा पद के लिए मौसम विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा और पुलिस विभाग में भर्ती के लिए सरकार ने आवेदन मांगे हैं, इसके साथ SSC विभाग ने मौसम विभाग के लिए ग्रेजुएट अभ्यार्थी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. साथ भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में भी भर्ती शुरू है.
आप को बता दें कौन से विभाग में कितने पद और उस पद के लिए किन चीजों की आवश्यकता है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( स्पोर्ट्स कोटा)
कुल पद 534
335 पुरुषों के लिए
199 पद महिलाओं के लिए
आयु सीमा 18 से 22 वर्ष
कहां करें अप्लाई: uppbpb.gov.in
फॉर्म भरने की तारीख 1 अक्टूबर 2022
फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022
फॉर्म फीस 400 रूपये सभी वर्ग के लिए
कैसे होगा सिलेक्शन
सबसे पहले डॉक्यूमेंट की जांच होगी उसके बाद 80 नंबर का स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट फिर 100 नंबर खेल कूद में जीते हुए सर्टिफिकेट से और 100 से मेरिट बन जायेगी.
मौसम विभाग के लिए भर्ती
कुल पद 534
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
कहां करें अप्लाई sss.nic.in
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की तारीख 20 अक्टूबर 2022
फॉर्म करेक्शन का डेट 25 अक्टूबर 2022
फॉर्म फीस 400 रूपये सभी वर्ग के लिए.
कैसे होगा सिलेक्शन
दो भागों में परीक्षा ली जाएगी पहले भाग में जनरल नॉलेज और रीजरिंग से 25 सवाल पूछे जाएंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 25 सवाल और इंग्लिश लैंग्वेज से 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस से 25 सवाल होंगे.
वन विभाग के लिए भर्ती
कुल पद 701
आयु सीमा 21 से 40
कहां करें अप्लाई: upssc.gov.in
फॉर्म फीस 25 रुपया सभी वर्ग के लिए
फॉर्म भरने की तारीख 17 अक्टूबर 2022 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2022
योग्यता
जिन्होंने 2021 में Preliminary Eligibility Test (PET) में पास मार्क हासिल किया है उसे मौका मिलेगा. लिखित रूप में परीक्षा होगी मेरिट के हिसाब से चयन होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए आवेदन
कुल पद 346
फॉर्म फीस 600 रूपये जनरल और OBC के लिए और 100 रूपये (SC,ST , दिव्यांग, महिलाओं) के लिए
आयु सीमा: 24 से 40 वर्ष
योग्यता
ग्रेजुएट, लोकल भाषा की जानकारी दो साल का अनुभव बैंक या म्यूचुअल फंड में
कहां भरे फॉर्म: bankofbaroda.in
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर
जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यूपी सरकार की तरफ से ये सुनहरा मौका है सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए जल्द से जल्द इनके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें.
सम्बंधित : – Sarkari Naukari: ईस्टर्न रेलवे ने निकाली बंपर नौकरी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई?