खलीलाबाद से बहराइच वाया बांसी नई रेल लाइन के लिए खलीलाबाद से बांसी के बीच जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें सबसे पहले गोरखपुर से बांसी तक लगभग 55 किमी रेल लाइन बिछाई जाएगी.
इस रेलवे लाइन के लिए भारतीय रेलवे प्रशासन ने 82 गांव के 260 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित कर संबंधित जिला प्रशासन को सौंप दिया था. जिसके बाद भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे प्रशासन ने संतकबीर नगर को 110 और सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 55 करोड़ आवंटित भी कर दिया है.
साथ ही हम आपको बता दें कि संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ने वाले गोरखपुर बहराइच नए रेलमार्ग में कुल 32 स्टेशन बनाए जाएंगे.
नई रेलवे लाइन का बजट
जिसमें से चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट होंगे. इसके अतिरिक्त दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनाए जाएंगे, और साथ ही इस लाइन में कार्य तेजी से हो रहा है क्योंकि इस बार के बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए 390 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
वहां के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे पर आधारभूत संरचनाओं के विस्तार के साथ नए क्षेत्रों को नयी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य भी हो रहा है.
खलीलाबाद – बहराइच नई रेल लाइन
साथ ही इसी क्रम में खलीलाबाद – बहराइच नई रेल लाइन परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया निर्धारित लक्ष्य पर पूरी की जा रही है. बता दे, खलीलाबाद से बांसी के मध्य भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जा चुका है, साथ ही बांसी तहसील में भूमि अधिकार मिलना भी शुरू हो गया है.
इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी चालू है जैसे ही जमीन मिलती है उस जमीन पर कार्य चालू कर दिया जाएगा, इस रेल लाइन के निर्माण से स्थानीय लोग विकास मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे, तथा आवागमन का एक अच्छा माध्यम मिलेगा जिससे यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेगा.