उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ दो डिग्री कोर्स करने की पहल जारी की गई है, कोई भी छात्र किसी भी विश्वविद्यालय से अब इन कोर्सो में दाखिला ले सकेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों से एक साथ 2 डिग्री कोर्स की योजना पर तेजी से आगे बढ़ने का सुझाव दिया है. साथ ही इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है.
फिजिकल मोड के साथ कर सकेंगे 2 डिग्री एक साथ
विशेष बात यह है, कि इस पहल के अनुसार छात्र फिजिकल मोड में भी एक साथ 2 डिग्री कोर्स कर सकेंगे, परंतु इसमें भी एक नियम यह है कि कोर्स की कक्षाओं का समय अलग अलग हो, यूजीसी संस्थान का यह मानना है कि विश्वविद्यालय जितनी तेजी से एक साथ दो डिग्री की व्यवस्था को अपनाएंगे छात्रों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. छात्रों को बहुत समय से इस व्यवस्था के लागू होने का इंतजार था.
सम्बंधित : – नीट (Neet) क्या है और नीट की तैयारी कैसे करें?
अब छात्र कर सकेंगे, एक साथ दो अलग-अलग कोर्स
इस बीच यूसीजी के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन में यह बताया है, कि पीएचडी को छोड़कर किसी भी कोर्स को इसमें शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही इसके अनुसार क्षेत्रों को एक साथ ऐसे दो अलग अलग गुणों को भी करने की अनुमति मिलेगी, जिसमें एक फिजिकल मोड और एक ऑनलाइन मोड में होगा.
एक ही समय में किए जाने वाले दो कोर्स होंगे वैद्य
मुख्य बात तो यह है कि इस व्यवस्था के साथ एक ही समय एक साथ किए दोनों ही कोर्स वैद्य रहेंगे, अभी तक एक समय में एक ही कोर्स करने की वैध्यता थी, साथ ही उसे करने की अनुमति थी. ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित दुनिया के दूसरे देशों की उच्च शिक्षण संस्थान में पहले से ही ऐसे कोर्स संचालित कर रहे हैं.