जैसे ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक की तरफ इशारा किया तो, सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध शुरू हो गया, हाल ही में एक लेखक Stephen King ने पेड ब्लू टिक को लेकर ट्वीट में गाली भी दे दिए, इसके बाद एलन मस्क ने लेखक के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि मात्र $8 के बारे में आपका क्या विचार है.
टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं बदलावों में से सबसे बड़ा बदलाव ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए $8 पेड करने को भी शामिल किया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ के लिए $8 कीमत की घोषणा कर दी है. एलन मस्क की घोषणा के मुताबिक, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत आठ डॉलर होगी भारतीय रुपए में $8 की कीमत करीब 660 रुपये प्रति माह होगी.
एलान मास्क ने मंगलवार को ट्विटर ब्लूटिक के लिए एक नए संस्करण की घोषणा भी की, जिसमें उन्होंने ट्विटर के पोस्ट पर रिप्लाई करने और यूजर्स को सर्च करने के साथ-साथ ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हर महीने $8 देना होगा.
एक यूजर ने एलॉन मुस्क को ट्वीट करते हुए पूछा कि उसके पास काफी संख्या में फॉलो बरसे है इसके बावजूद भी ब्लूटिक नहीं मिल पा रही है इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलोन मस्क ने पेड ब्लू टिक की तरफ इशारा कर दिया था जिसके बाद ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पहले 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) चार्ज करने की बात बता दी थी, जिसके बाद लोगों ने जमकर विरोध किया,वहीं लेखक Stephen King ने इसका विरोध करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ब्लू टिक के लिए 1600 रुपये,ये बकवास है
सम्बंधित : – यूट्यूब से ज्यादा पैसे अब आप ट्विटर से कमा सकते हैं
लेखक के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मास्क ने उन्हें बताया कि ट्विटर पर ब्लूटिक पाने के लिए अब 1600 रुपए नहीं बल्कि उससे कम कीमत मात्र $8 देने होंगे.
पिछली रिपोर्ट में कहा गया था. कि ट्विटर का पेड ब्लू टिक सिर्फ Twitter Blue मेंबर्स के लिए होगा जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित है, ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं, जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लूटिक हटा दी जाएगी.
हालांकि पर्सनेट ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया,अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि नया प्रशासन जिम्मेदार मीडिया के लिए वैश्विक गठबंधन (GARM) के मानकों को बनाए रखने के महत्व को समझता है,पर्सनेट ने कहा कि इस ट्वीट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आप सभी के लिए है, लेकिन आप सभी के साथ काम करने में सक्षम होने में मुझे जो सम्मान महसूस हुआ है, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.