एलोन मस्क ने किया नया ऐलान अब नए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के तहत ही किसी भी यूजर को ब्लू टिक दिया जाएगा, जिसमें बिजनेस अकाउंट के लिए गोल्डन टिक और सरकारी अकाउंट के लिए इसमें ग्रेटिंग दिया जाता है.
ट्विटर नए नियम
एलन मस्क के ट्विटर में नए-नए नियम बना रहे हैं, मस्क ने ट्विटर सब्सक्रिप्शन सर्विस नए नियम और शर्तों के साथ फिर से शुरू कर दी है, इन नए नियमों के मुताबिक जब भी कोई ट्विटर यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर, डिस्प्ले नाम या यूजर नाम बदलता है, तो ब्लूटिक हटा दिया जाएगा.
दोबारा ऐसे मिलेगा ब्लू टिक
अगर कोई ब्लू टिक यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर, यूजर नाम या डिस्प्ले नाम में बदलाव करने पर, उसका ब्यूटी हटा दिया जाएगा जिसके लिए उसको अपनी प्रोफाइल का फिर से वेरिफिकेशन करना पड़ेगा ताकि ट्विटर की तरफ से यह सुनिचित किया जा सके, कि अकाउंट नियम और शर्तों को पूरा करता है, या नहीं.
किसी भी समय हटा दिया जा सकता है ब्लू टिक
जानकारी देते हुए ट्विटर की तरफ से बताया गया, कि ट्विटर बिना जानकारी और किसी भी तरह का एक्सप्लनेशन दिए बगैर भी किसी के भी अकाउंट को बंद कर सकते हैं, ट्विटर के इस एक कदम को नवंबर में लांच किए गए ट्विटर के ब्लू टिक का सफलता को बताया जा रहा है, उस समय ट्विटर ब्लू सर्विस का दुरपयोग करते हुए, कई मशहूर राष्ट्रीय और प्रसिद्ध ब्रांड के नाम से फर्जी अकाउंट बनाते हैं और गलत जानकारियां फैलाते हैं, जिसके बाद चारो तरफ से पड़ रहे दबाव के कारण, ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रोकना पड़ गया था.
फिर से लेना पड़ेगा ब्लू टिक
एलोन मस्क ने एलान किया है कि, ट्विटर में अब तक चले रहे सत्यापन नियमों को ख़त्म कर दिया गया है, और जल्दी ही पहले से मौजूद ब्लू टिक हटा दिए जायेंगे, अब लांच हुए ने ब्लूटूथ कृष्ण के अनुसार किसी भी यूजर्स को ब्लूटिक मिल सकता है, इसके अलावा, बिजनेस अकाउंट के लिए गोल्डन टिक और सरकारी एकाउंट्स के लिए ग्रे टिक दिया जायेगा, हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है, कि बिजनेस और सरकारी अकाउंट के लिए $8 देना पड़ेगा या नहीं.
ट्विटर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया, कि ट्विटर बिना जानकारी और किसी भी तरह का एक्सप्लनेशन दिए बगैर भी किसी भी अकाउंट को बंद करा सकते हैं, ट्विटर के इस कदम को नवंबर में लांच किए गए ट्विटर ब्लूटूथ की असफलता को बताया गया है, उस समय ट्विटर ब्लू सर्विस का दुरपयोग करते हुए, कई मशहूर हस्तियों और प्रसिद्ध ब्रांड के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर गलत जानकारी फैलाई गई है, जिसके बाद चारो तरफ से पड़ रहे दबाव के कारण, ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को रोकना पड़ गया था.