आज हम आपको भारत के Traffic Rules के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
आप जब भी कहीं घूमने जाते हैं, तो आप देखते होंगे, कि हर जगह ट्रैफिक सिग्नल लगे होते हैं, यह ट्रैफिक सिग्नल अधिकांश उन जगहों पर लगे होते हैं जहां वाहन अधिक चलते हो या फिर वहां पर आबादी अधिक हो, यह ट्रेफिक सिगनल दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए जाते हैं, आप जहां भी ट्रैफिक सिग्नल देखते होंगे तो वहां उसमें तीन कलर की लाइटें लगी रहती हैं, जो कि लाल, पिली और हरे रंग की होती है, बता दें कि इन तीनों लाइटों के जलने का अर्थ अलग-अलग होता है.
ट्रैफिक सिग्नल को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
1. अनिवार्य संकेत
2. चेतावनी संकेत
3. सूचनात्मक संकेत
1. अनिवार्य संकेत
अनिवार्य संकेत वह संकेत होते हैं, जो कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगाए जाते हैं, इन संकेतों को सभी वाहन चालकों को मानने आवश्यक होता है, यह सिग्नल आपको अधिकतर अधिक ट्रैफिक को वाले स्थान पर दिखेंगे, जैसे- चौराहे पर व शहरों अदि.
सम्बंधित : – CNG गैस क्या है?
2. चेतावनी संकेत
चेतावनी का संकेत हमे धीरे चलने या संभलकर चलने का संकेत देता है, जिससे हम किसी भी दुर्घटना से बच सकें, यह संकेत आपको निम्नलिखित क्षेत्र में चेतावनी का संकेत देते हैं, जैसे खराब सड़क, टुटा हुआ सड़क और पहाड़ी क्षेत्र आदि.
3. सूचनात्मक संकेत
सूचना संकेत का उपयोग स्थान की जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है, जैसे- अस्पताल, पेट्रोल पम्प, होटल अदि आने पर आपको दाए या बाए मुड़ने के संकेत सूचना संकेत के द्वारा ही दिए जाते हैं.
कई लोग ऐसे होते हैं, जो इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, बता दें, कि जो लोग इन संकेतों को नजरअंदाज करते हैं उन्हें आगे चलकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इन संकेतों को नजरअंदाज ना करें.
Traffic Light के नियम
अगर आप कहीं घूमने जाते हैं, तो आपको चौराहे पर ट्रैफिक लाइट जरूर देखने को मिलती है, तो आज हम आपको उन ट्रैफिक लाइट के हर कलर का अर्थ विस्तार से बताएंगे, जो इस प्रकार हैं:-
सम्बंधित : – आरटीओ (RTO) ऑफिसर कैसे बने?
1. लाल लाइट
यह ट्रैफिक लाइट की सबसे ऊपर की लाइट होती है, यह लाइट खतरे का संकेत होती है, यह लाइट आपको किसी खतरे से बचने का संकेत देती है, अगर आपको लाल बत्ती का संकेत मिलता है तो आपको वही तुरंत रुक जाना चाहिए और जब हरा सिग्नल का संकेत मिले तभी वहां से जाना चाहिए.
2. पीली लाइट
यह ट्रैफिक लाइट के मध्य की लाइट होती है, इस लाइट का उपयोग सामान्य अवस्था के लिए किया जाता है, इस लाइट का अर्थ इंतजार करना होता है, और आप वाहन को तैयार रखे व खुद भी तैयार रहे ताकि सिग्नल मिलने पर आप आगे की यात्रा कर सके.
3. हरी लाइट
एयर ट्रैफिक लाइट के सबसे नीचे की लाइट होती है, इस लाइट के माध्यम से आपको अपने वाहन को आगे बढ़ने का संकेत दिया जाता है, यह संकेत तब दिया जाता है, जब रास्ता साफ़ और सुरक्षित हो.
सम्बंधित : – पासपोर्ट क्या होता है?
सिग्नल तोड़ने पर क्या होगा
अगर आप किसी भी जगह सिग्नल को तोड़ते हैं तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है और कानूनी तौर पर जुर्माना लिया जा सकता, और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर आपके वाहन को जब्त किया जा सकता है, और अगर आप शराब पीकर वाहन चला रहे हैं तो इन परिस्थितियों में आप को जेल भी हो सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय ट्रैफिक लाइट का विशेष रूप से ध्यान रखें.
भारत के Traffic नियम
भारत में यातायात के कई नियम बनाए गए हैं, ताकि यातायात दुर्घटना से बचा जा सके, पर सिर्फ नियम बनाना ही आवश्यक नहीं होता है, बल्कि इन नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, बता दे जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, वह किसी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो सकता है, इसलिए हमें यातायात के इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए, जो निम्नलिखित रूप में नीचे रूप में दिए गए हैं:-
सीट बेल्ट & हेलमेट
अगर आप कहीं भी घूमने जाते हैं, तो दो पहिए के वाहन पर हेलमेट और चार पहिए के वाहन पर सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, क्योंकि यह आपको किसी भी दुर्घटना में पूर्ण रुप से घायल होने से बचा सकता है, और अगर आप यातायात के इस नियम का पालन नहीं करते हैं, तो आपको यातायात नियम के अनुसार जुर्माना भी भरना पड़ सकता है, इसलिए अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो यातायात के इन नियमों का पालन अवश्य करें.
गति सीमा (speed limit)
अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो अपने वाहन की गति का विशेष रूप से ध्यान दें, क्योंकि आपके वाहन की तेज गति आपको दुर्घटना ग्रसित कर सकती है, इसलिए हमेशा गाड़ी को धीरे चलाएं, क्योंकि इससे आप खुद की जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी बचा सकते हैं.
इसके लिए सड़कों के किनारे गति सीमा निर्धारित बोर्ड लगे हुए होते हैं, कि कौन से वाहन के लिए किस गति में चलाना सुरक्षित है.
इंडिकेटर
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि इंडिकेटर सभी वाहनों में लगे हुए होते हैं, और इनका उपयोग भी बहुत आवश्यक होता है, इनका उपयोग साइड बदलने के लिए किया जाता है, इसलिए आप जब भी साइड बदले तो इंडिकेटर का उपयोग करके ही बदले यह आपको दुर्घटना से बचा सकता है, क्योंकि आपके इंडिकेटर जलाकर साइड बदलने से पीछे वाले वाहन को यह पता चल जाता है, कि आप किस साइड मुड़ने वाले हैं.
बता दे कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने गाड़ी को और भी अच्छा बनाने के लिए इंटीग्रेटर को मॉडिफाई करवा लेते हैं, जिससे सभी इंडिकेटर एक साथ चलने लगते हैं, ऐसे में अन्य वाहन चालकों को समझने में समस्या होती है, कि आप किस तरफ मुड़ने वाले है, ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए आप अपने गाड़ी का इंडिकेटर मॉडिफाई ना करवाएं.
सम्बंधित : – पायलट कैसे बने?
वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- वाहन को धीमी गति में चलाएं
- वाहन को नशे की हालत में ना चलाएं.
- हमेशा वाहन चलाते समय एक लाइन में चले, सड़क के इधर उधर गाड़ी ना चलाएं.
- साइड बदलते समय इंडिकेटर का उपयोग अवश्य करें.
- आपके पीछे तेज गति से चलते हुए वाहन को आगे जाने दे.
- किसी को देखकर तेज गति में वाहन न चलाएं.
- यातायात नियमों को पढ़े, तथा उनका पालन करें.
भारत के Traffic Signal के नियम
आप जब भी कहीं घूमने जाते हैं, तो आपको सड़क के किनारे अलग-अलग प्रकार के रूल्स और चिन्ह देखने को मिलते है, जिन का अर्थ या संकेत अलग अलग होता है, जो आपको किसी भी प्रकार की दुर्घटना से ग्रसित होने से बचाता है, अगर आप इन संकेत या ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करते हैं तो आप यातायात दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.
1. No Entry Signal
No Entry Signal का उपयोग आपको किसी रास्ते में जाने से मना करने के लिए किया जाता है, और इस सिग्नल के माध्यम से यह बताया जाता है, कि वह रास्ता आगे बंद है, या फिर उस रास्ते में यात्रा करना वर्जित है, ऐसा चिन्ह देखने पर आपको उस रास्ते को छोड़कर दूसरे रास्ते से यात्रा करनी चाहिए.
सम्बंधित : – NRI क्या होता है?
2. One Way Traffic Signal
One Way Traffic Signal आपको ज्यादातर हाइवे पर ही देखने को मिलते हैं, इस सिग्नल का अर्थ यह होता है, कि आप जिस रास्ते से यात्रा कर रहे हैं, उस रास्ते से आप दूसरी तरफ ना जाए.
3. वाहन दोनों दिशाओं में निषिद्ध चिन्ह
यह चिन्ह उस जगह पर लगाया जाता है, जहां पर किसी भी वाहन का जाना मना होता है, अगर आपको यह चिन्ह रास्ते में दिखाई देता है, तो आपको उस रास्ते पर यात्रा नहीं करनी चाहिए, बल्कि दूसरे रास्ते से अपनी यात्रा करनी चाहिए.
सम्बंधित : – बॉडी लैंग्वेज समझना भी है कला
4. सभी मोटर वाहन निषिद्ध चिन्ह
इस चिह्न का अर्थ यह होता है, कि आप रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं ले जा सकते हैं.
5. ट्रक प्रतिबंधित चिन्ह
यह चिन्ह ट्रक चालकों के लिए होता है, अगर आपको रास्ते में यह चिन्ह दिखाई दे, तो इसका अर्थ यह होता है, कि इस रास्ते पर आप किसी भी प्रकार के ट्रक को नहीं ले जा सकते हैं.
सम्बंधित : – SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
6. Give Way Signal
Give Way चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि रास्ते में आपके वाहन के सामने जो वाहन है और आपके वाहन के पीछे जो वाहन है उसे जाने के लिए रास्ता दें.
7. हाथ गाड़ी निषिद्ध चिन्ह
अगर आपको रास्ते में यह चिन्ह दिखे तो इसका अर्थ यह होता है, कि आप इस रास्ते पर किसी भी प्रकार की हाथ गाड़ी नहीं ले जा सकते हैं.
सम्बंधित : – दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
8. साइकिल प्रतिबंधित चिन्ह
जैसा कि आपने देखा ही होगा, कि कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने साइकल को कहीं भी लेकर चले जाते हैं, तो इसे रोकने के लिए इस प्रकार के चिन्ह का प्रयोग किया जाते हैं, अगर यह चिन्ह आपको रास्ते में लगा दिखाई दे, तो इसका अर्थ क्या होता है, कि इस स्थान पर आप अपनी साइकिल को लेकर नहीं जा सकते हैं.
9. पदयात्री निषिद्ध चिन्ह
जैसा कि आप यह सोचते होंगे कि आप पैदल चलकर किसी भी रास्ते में बड़े आसानी के साथ जा सकते हैं पर हम आपको बता दें कि सरकार ने पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी नियम बनाए हैं, आपको अगर रास्ते पर पदयात्री निषिद्ध का चिन्ह दिखाई दे, इसका अर्थ यह होता है, कि आप उस रास्ते पर पैदल नहीं जा सकते हैं.
सम्बंधित : – CNG गैस क्या है? – सीएनजी फुल फॉर्म व CNG Pump Kaise Khole
10. Compulsory Bus Stop Signal
यह चिन्ह बस चालकों के लिए होता है, यह चिन्ह रास्ते में जहां भी लगा होता है वहां आपको बस बस को रोकना होता है, किसी भी प्रकार के बस का रुकना यहां आवश्यक होता है, अगर कोई बस चालक इस स्थान पर बस नहीं रोकता तो वो यातायात नियमों का उल्लंघन करता है.
11. Right Turn Prohibited Signal
आप जब भी कहीं घूमने जाएं, और आपको रास्ते में यह चीज दिखाई दे, तो इसका अर्थ यह होता है. कि आप दाहिने तरफ नहीं जा सकते हैं.
सम्बंधित : – सातवां वेतन आयोग क्या है?
12. Left Turn Prohibited Signal
अगर आपको रास्ते में यह चिन्ह दिखाई दे, तो इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप अपने वाहन को वाई और नहीं ले जा सकते हैं.
13. U-Turn Prohibited Signal
अगर आपको रास्ते में यह चिन्ह दिखाई दे तो इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप जिस रास्ते पर जा रहे हैं उस रास्ते से आप यु टर्न नहीं ले सकते.
सम्बंधित : – फॉर्म 16 क्या होता है? फॉर्म 16 कहां से मिलता है ?
14. ओवरटेकिंग प्रतिबंधित चिन्ह
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि ओवरटेकिंग करना आज प्रत्येक लोगों की आदत बन चुकी है, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं होती हैं, इसी दुर्घटना से बचने के लिए यातायात ने सड़कों के किनारे ओवरटेकिंग प्रतिबंधित बोर्ड लगाए हैं, इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि इस रास्ते पर आप किसी भी अन्य वाहन को ओवरटेक नहीं कर सकते.
15. हॉर्न निषिद्ध चिन्ह
बता दे यह चेन्नई आपको शहरों में ज्यादातर देखने को मिलेंगे इस चिन्ह का मुख्य उद्देश्य हॉर्न से होने वाले प्रदुषण को कम करना होता है, अगर आपको यह चिन्ह कहीं दिखाई दे, तो इसका अर्थ यह होता है, कि उस जगह पर आप हॉर्न का उपयोग बेवजह ना करें.
सम्बंधित : – मोटिवेशनल स्पीकर क्या होता है
16. No Stop Signal
अगर आपको किसी स्थान पर इस प्रकार का चिन्ह दिखाई देता है, तो इसका अर्थ क्या होता है, कि आप उस स्थान पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं खड़ा कर सकते हैं.
17. सभी वाहन प्रतिबंधित चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप उसी स्थान पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं ले जा सकते हैं, क्योंकि उसी स्थान पर किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना वर्जित है.
सम्बंधित : – एशिया में कितने देश है?
18. Speed Limit Signal
इस प्रकार का चिन्ह आपके वाहन की स्पीड लिमिट का संकेत होता है, कि आपको उस रास्ते पर कितनी स्पीड पर वाहन चलाना चाहिए. क्योंकि अगर उस रास्ते पर आप उस लिमिट से ज्यादा तेज वाहन चलाते हैं, तो आप दुर्घटनाग्रसत हो सकते हैं.
19. साइकिल क्रॉसिंग Signal
इस प्रकार के चिन्ह का अर्थ क्या होता है, कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उस रास्ते पर साइकिल चालक भी चलते हैं, इसलिए अपने वाहन को धीमी गति में चलाएं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना घटे.
सम्बंधित : – G20 क्या होता है?
20. Falling Rocks Signal
Falling Rocks चिन्ह का अर्थ क्या होता है, कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उस रास्ते पर चट्टानें गिरने की संभावना है, इसलिए आप सावधानीपूर्वक वाहन को चलाये.
21. कार्य प्रगति चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप जिस स्थान पर वाहन चला रहे हैं, उस स्थान पर लोग कार्य कर रहे हैं, कार्य प्रगति पर है, इसलिए गाड़ी को सावधानीपूर्वक चलाएं.
सम्बंधित : – विश्व में कुल कितने देश हैं?
22. पुल संकरा चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप जिस रास्ते पर यात्रा कर रहे हैं. उस रास्ते पर पुल बना हुआ है, और वह पुल सकरा है, इसलिए वाहन धीरे चलाएं.
23. स्कूल चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आसपास विद्यालय है. इसलिए अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो.
सम्बंधित : – भारत के वह नेता जो कम पढ़े लिखे है?
24. खड़ी चढ़ाई चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं. उसमें आगे खड़ी चढ़ाई है. इसलिए अपने वाहन की गति को धीमी कर ले.
25. फिसलन भरी सड़क चिन्ह
इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वह रास्ता फिसलन वाला है, इसलिए उस रास्ते पर वाहन धीमी गति से चले जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना घटे.
सम्बंधित : – जानिए क्या है S 400 मिसाइल की प्रतिरोधी छमता और क्यों है अन्य मिसाइलों से बेहतर
26. Reverse Curve Signal
बता दे, यह चिन्ह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं Right Reverse curve और Left Reverse curve इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि जिस दिशा में यह चिन्ह दिया गया है, उस दिशा में सड़क में बदलाव हुआ है, इसलिए उस सड़क पर आप वाहन को सावधानी पूर्वक चलाये.
27. Animals Signal
इस प्रकार के चिन्ह उन स्थानों पर लगाए जाते हैं, जहां पशु अधिकतर सड़कों में घूमते रहते हैं, क्योंकि कुछ सड़कें ऐसी होती है, जो जंगलों के बीच से होकर गुजरती है और उनमें कई प्रकार के पशु एवं जानवर घूमते रहते हैं, जिससे वाहन तेज गति से चलाने के कारण कई प्रकार की दुर्घटनाएं घट जाती हैं, इसलिए यह चिन्ह लगाए जाते हैं, जिससे आप सावधानी से चले.
सम्बंधित : – भारत के सबसे कम उम्र में बने 5 मुख्यमंत्री
28. Stop Signal
यह चिन्ह आपको रुकने का संकेत देता है, यह चिन्ह आपको अधिकतर किसी भी टोल प्लाजा या RTO कार्यालय या पुलिस नाकाबंदी अदि स्थानों पर देखने को मिलता है, इस चिन्ह का अर्थ यह होता है, कि आपको रुकना है.
29. Guarded Level Crossing Signal
यार चिन्ह आपको उस स्थान पर देखने के लिए मिलता है, जहां सड़कों के बीच से होकर रेलवे की पटरी या निकली रहती है, इस चिह्न का अर्थ क्या होता है, कि आपको अपना वाहन सावधानीपूर्वक चलाना है.
सम्बंधित : – पिता की संपत्ति में होगा अब बेटियों का भी बराबर हक, अब नहीं रहेंगी बेटियां भी पीछे
30. Height Limit Signal
यह चिन्ह वाहन चालकों को संकेत देता है, की वह जिस मार्ग से जा रहे हैं, वहां पर दर्शायी गयी उचाई तक के वाहन ही उस मार्ग पर प्रवेश कर सकते है, अगर कोई वाहन बताई गई ऊंचाई से अधिक होने के बावजूद भी उस मार्ग पर प्रवेश कर जाता है, तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. और उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो सकता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Traffic Signal के नियम की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.