समुद्र तल से लगभग 13 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ यह शहर गुजरात राज्य का एक प्रमुख शहर माना जाता है. अहमदाबाद के बाद गुजरात का सूरत दूसरा सबसे बड़ा शहर है. सूरत शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह भारत का नौवां सबसे बड़ा शहर है. सूरत में एक प्रमुख बंदरगाह स्थित है, इस बंदरगाह को प्राचीन काल में सूर्यपुर के नाम से जाना था, आज सूरत मुख्य रूप से हिरे की कटिंग, कपडा उद्योग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध है, इसीलिए सूरत को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है. तो आज के इस गुलाब में हम आपके सूरत में घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताएंगे.
सूरत किला
सूरत की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक सूरत का बहुत ही प्रसिद्ध एक प्राचीन किला स्थित है जिसे कई सौ वर्ष पुराना माना जाता है, यह किला सूरत शहर से करीब किमी. की दूरी पर तापी नदी के तट पर स्थित है. प्राचीन समय में भले ही यह राजाओं का किला हुआ करता था परंतु वर्तमान समय में उसके लिए का उपयोग सरकारी कामों के लिए उपयोग किया जाता है वर्तमान में आपको इस किले में कई सारे सरकारी दफ्तर देखने को मिल जाएंगे.
जगदीश चंद्र बोस एक्वेरियम
जगदीश चंद्र बोस एक्वेरियम सूरत से करीब 7 किमी. की दूरी पर स्थित है. इस एक्वेरियम का खुलने का समय सुबह 10:00 बजे और बंद होने का समय शाम 6:00 बजे का है. यदि आप इस एक्वेरियम में जाते हैं तो यहां आपको 100 से भी अधिक मछलियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी. इस एक्वेरियम में समुद्री जल का घर, जेली फिश पुल, डॉल्फिन सुरंग और दो मंजिला शार्क टैंक भी है, जो इस एक्वेरियम को देश का पहला एक्वेरियम बनाता है.
सरथाणा नेचर पार्क और चिड़ियाघर
तापी नदी के तट पर स्थित यह नेचर पार्क लगभग 81 एकड़ के क्षेत्र में बना हुआ है, यह पार्क सूरत के कामरेज रोड पर स्थित है. सूरत शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह चिड़ियाघर बहुत सारे पशु-पक्षियों का निवास स्थान है. इस चिड़ियाघर में आपको बहुत सारे विलुप्त प्रजाति के पशु-पक्षी भी देखने को मिल जाएंगे. यह चिड़ियाघर हफ्ते में मात्र 1 दिन सोमवार के दिन बंद रहता है और अन्य दिन यह खुला हुआ रहता है इसके खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम को बंद होने का समय 5:00 बजे तक है.
डुमस बीच
सूरत मध्य शहर से करीब 18 किमी. की दूरी पर स्थित यह बीच सूरत का काफी प्रसिद्ध एवं आकर्षक बीच है. वीकेंड पर आपको इस बीच पर काफी सारे पर्यटक देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से बहुत सारे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी आए हुए होते हैं. इस बीच की रेत काली है, जो अन्य बीच की तुलना में इसे अलग बनाती है और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
साइंस सेंटर
सूरत शहर से लगभग 6 किमी. की दूरी पर स्थित यह साइंस सेंटर आधुनिक विज्ञान और आधुनिक सूरत को दर्शाता है. इस साइंस सेंटर में सूरत से संबंधित कई सारी चीजों जैसे टेक्सटाइल, स्पेस वर्ल्ड और डायमंड सिटी आदि का संग्रह आपको एकसाथ देखने को मिल जाएंगे. साइंस सेंटर के आकर्षण का मुख्य केंद्र सरदार पटेल म्यूजियम, प्लेनेटोरियम और फन साइज गैलरी आदि हैं.