1. Splendor Plus

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के सूची में सबसे पहली बाइक Splendor Plus है, बीते महीनों में कंपनी ने इस बाइक की 2,34,085 यूनिट्स की बिक्री की है और अगर हम बीते साल की बात करें, तो इस कंपनी ने इसकी 1,93,508 यूनिट्स की बिक्री की है. इस बाइक की बिक्री इतनी ज्यादा इसके परफॉरमेंस और लुक की वजह से हुई है. और अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत 90 से 95 हजार तक है.
2. Honda CB Shine

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के सूची में दूसरे नंबर पर 125cc बाइक सेगमेंट में Honda CB shine बाइक है. बीते महीने कंपनी ने इस बाइक की 1,05,413 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 79,294 यूनिट्स की बिक्री की थी.और अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत 90 से 95 हजार तक है.
सम्बंधित : – भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
3. HF Deluxe

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में तीसरे नंबर पर एंट्री लेवल सेगमेंट में HF Delux है. बीते महीने में कंपनी ने इस बाइक की 1,00,601 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 71,570 यूनिट्स की बिक्री की थी. और अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत 80 से 85 हजार तक है.
4. Bajaj Pulsar

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में चौथे नंबर पर बजाज पल्सर रही है. बीते महीने में कंपनी ने इस बाइक की 46,040 यूनिट्स की बिक्री की है, और अगर हम बात करें पिछले साल की तो सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 66,586 यूनिट्स की बिक्री की थी.और अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत 99 हजार से 1 लाख 4 हजार तक है.
सम्बंधित : – जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Honda Electric Activa Scooty, जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
5. Bajaj Platina

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में पांचवें नंबर पर बजाज मोटर्स की बाइक Bajaj Platina है, बीते महीने कंपनी ने इस बाइक की 39,780 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 35,467 यूनिट्स की बिक्री की थी. और अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत 80 से 90 हजार तक है.