होमदेशTop 10 Richest Women...

Top 10 Richest Women in India – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जानिए कुल संपत्ति

आज हम आपको Top 10 Richest Women in India In Hindi – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जानिए कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

Roshni Nadar Malhotra

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर HCL टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) हैं. बीते साल रोशनी नादर मल्होत्रा के नेटवर्थ में 54 फीसदी का लाभ हुआ है. अगर हम इनकी संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 84,853 करोड़ है. यह लगातार 2 वर्षों से भारत की सबसे अमीर महिलाओं सूची में प्रथम स्थान पर बनी हुई है.

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)

Falguni Nayar

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में दूसरे नंबर पर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) हैं. उन्होंने लगभग 10 साल पहले ब्यूटी फोकस्ड ब्रांड Nykaa शुरू करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग करियर को छोड़ दिया. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 57,520 करोड़ रुपये है, एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है, कि 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में  पिछले 3 वर्षों में 963 फीसदी का लाभ हुआ है.

किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)

Kiran Mazumdar-Shaw

भारत के सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Biocon की फाउंडर और CEO किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) हैं. अगर बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति 29,030 करोड़ रुपये है. इन्होंने बायोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अमेरिका में वायट्रिस के बायोसिमिलर बिजनेस को 3 अरब अमेरिकी डॉलर (22,350 करोड़ रुपये) में हासिल करने पर सहमति दी. बता दें कि बायोकॉन का विस्तार मजूमदार-शॉ के “अफोर्डेबल इनोवेशन” के द्वारा निर्देशित होता है.

नीलिमा मोटापर्ती (Nilima Motaparti)

Nilima Motaparti

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वूमेन नीलिमा मोटापर्ती हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 28,180 करोड़ रुपये है. बीते 5 वर्षों में उन्होंने Divi’s Laboratories की मटेरियर सोर्सिंग और प्रोक्योरमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टर रिलेशंस की कंपनियों को संभाला है.

सम्बंधित : – भारत के वह नेता जो कम पढ़े लिखे है?

राधा वेम्बु (Radha Vembu)

Radha Vembu

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर पर Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु की बहन 69 वर्षीय राधा वेम्बू हैं. अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 26,260 करोड़ रुपये है. अब वर्तमान समय में यह अपने भाई के साथ कंपनी को लीड करने का कार्य करती हैं. और यह  Zoho Mail के प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हैं.

लीना गांधी तिवारी (Leena Gandhi Tewari)

Leena Gandhi Tewari

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में छठे नंबर पर लीना गांधी तिवारी है, इन्हें देश की सबसे परोपकारी महिला भी माना जाता है. यह ग्लोबल फार्मास्यूटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 24,280 करोड़ रुपये है. उन्होंने साल 2021 में हेल्थ केयर के लिए 24 करोड रुपए दान किए थे.

अनु आगा और मेहर पुदुमजी (Anu Aga & Meher Pudumjee) – 

Anu Aga & Meher Pudumjee

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सातवें नंबर पर थर्मेक्स की अनु आगा और मेहर पुदुमजी है, अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति 14,530 करोड़ रुपये है, मेहर को 2003 में कंपनी की चेयरपर्सन बनाया गया था. वहीं अनु आगा 2018 में जब वह 76 वर्ष की थी, तब निदेशक मंडल से हट गई थी.

नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede)

Neha Narkhede

भारत की सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में आठवें नंबर पर नेहा नरखेड़े हैं, अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 13,380 करोड़ रुपये है. यह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में 2021 की रिपोर्ट के अनुसार चुनी गई है.

वंदना लाल (Vandana Lal)

Vandana Lal

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में नौवें नंबर पर वंदना लाल (Vandana Lal) है. वंदना डॉक्टर लाल पैथलैब्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अतिरिक्त वंदना लाल कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट हेड भी हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,810 करोड़ रुपये है.

सम्बंधित : – विश्व में कुल कितने देश हैं?

रेणु मुंजाल (Renu Munjal)

Renu Munjal

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में दसवें नंबर पर दिवंगत रमन मुंजाल की पत्नी 67 वर्षीय रेणु मुंजाल हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,620 करोड़ रुपये है. रेणु मुंजाल वर्तमान में हीरो फिनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर है, और हीरो मोटोकॉर्प की पूर्व कार्यकारी निदेशक थी.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Top 10 Richest Women in India – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाये जानिए उनकी कुल संपत्ति की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Sixer App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Sixer App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने क्रिकेट की...

Kathmandu Connection Review : काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज समीक्षा|| Kathmandu Connection Web Series Review in Hindi

"काठमांडू कनेक्शन" SonyLIV पर उपलब्ध हिंदी भाषा की वेब सीरीज है।...

भारत के पास कितने परमाणु बम हैं|Bharat Ke Paas Kitne Parmanu Bam Hai

भारत के पास वर्तमान समय में कुल 160 परमाणु बम हैं....

Poison Review : पॉइज़न वेब सीरीज समीक्षा || Poison Web Series Review in Hindi

"पॉइज़न" एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर ZEE5...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको Top 10 Richest Women in India In Hindi - भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जानिए कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

Roshni Nadar Malhotra

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर HCL टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) हैं. बीते साल रोशनी नादर मल्होत्रा के नेटवर्थ में 54 फीसदी का लाभ हुआ है. अगर हम इनकी संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 84,853 करोड़ है. यह लगातार 2 वर्षों से भारत की सबसे अमीर महिलाओं सूची में प्रथम स्थान पर बनी हुई है.

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)

Falguni Nayar

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में दूसरे नंबर पर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) हैं. उन्होंने लगभग 10 साल पहले ब्यूटी फोकस्ड ब्रांड Nykaa शुरू करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग करियर को छोड़ दिया. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 57,520 करोड़ रुपये है, एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है, कि 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में  पिछले 3 वर्षों में 963 फीसदी का लाभ हुआ है.

किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)

Kiran Mazumdar-Shaw

भारत के सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Biocon की फाउंडर और CEO किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) हैं. अगर बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति 29,030 करोड़ रुपये है. इन्होंने बायोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अमेरिका में वायट्रिस के बायोसिमिलर बिजनेस को 3 अरब अमेरिकी डॉलर (22,350 करोड़ रुपये) में हासिल करने पर सहमति दी. बता दें कि बायोकॉन का विस्तार मजूमदार-शॉ के “अफोर्डेबल इनोवेशन” के द्वारा निर्देशित होता है.

नीलिमा मोटापर्ती (Nilima Motaparti)

Nilima Motaparti

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वूमेन नीलिमा मोटापर्ती हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 28,180 करोड़ रुपये है. बीते 5 वर्षों में उन्होंने Divi’s Laboratories की मटेरियर सोर्सिंग और प्रोक्योरमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टर रिलेशंस की कंपनियों को संभाला है.

सम्बंधित : – भारत के वह नेता जो कम पढ़े लिखे है?

राधा वेम्बु (Radha Vembu)

Radha Vembu

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर पर Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु की बहन 69 वर्षीय राधा वेम्बू हैं. अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 26,260 करोड़ रुपये है. अब वर्तमान समय में यह अपने भाई के साथ कंपनी को लीड करने का कार्य करती हैं. और यह  Zoho Mail के प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हैं.

लीना गांधी तिवारी (Leena Gandhi Tewari)

Leena Gandhi Tewari

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में छठे नंबर पर लीना गांधी तिवारी है, इन्हें देश की सबसे परोपकारी महिला भी माना जाता है. यह ग्लोबल फार्मास्यूटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 24,280 करोड़ रुपये है. उन्होंने साल 2021 में हेल्थ केयर के लिए 24 करोड रुपए दान किए थे.

अनु आगा और मेहर पुदुमजी (Anu Aga & Meher Pudumjee) - 

Anu Aga & Meher Pudumjee

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सातवें नंबर पर थर्मेक्स की अनु आगा और मेहर पुदुमजी है, अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति 14,530 करोड़ रुपये है, मेहर को 2003 में कंपनी की चेयरपर्सन बनाया गया था. वहीं अनु आगा 2018 में जब वह 76 वर्ष की थी, तब निदेशक मंडल से हट गई थी.

नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede)

Neha Narkhede

भारत की सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में आठवें नंबर पर नेहा नरखेड़े हैं, अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 13,380 करोड़ रुपये है. यह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में 2021 की रिपोर्ट के अनुसार चुनी गई है.

वंदना लाल (Vandana Lal)

Vandana Lal

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में नौवें नंबर पर वंदना लाल (Vandana Lal) है. वंदना डॉक्टर लाल पैथलैब्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अतिरिक्त वंदना लाल कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट हेड भी हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,810 करोड़ रुपये है.

सम्बंधित : – विश्व में कुल कितने देश हैं?

रेणु मुंजाल (Renu Munjal)

Renu Munjal

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में दसवें नंबर पर दिवंगत रमन मुंजाल की पत्नी 67 वर्षीय रेणु मुंजाल हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,620 करोड़ रुपये है. रेणु मुंजाल वर्तमान में हीरो फिनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर है, और हीरो मोटोकॉर्प की पूर्व कार्यकारी निदेशक थी.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Top 10 Richest Women in India - भारत की 10 सबसे अमीर महिलाये जानिए उनकी कुल संपत्ति की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.