Top 10 GDP Countries- ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) द्वारा किसी देश की आर्थिक व्यवस्था कैसी है, इसका पता लगाया जाता है, किसी देश की अर्थव्यवस्था को समझने के लिए जीडीपी को समझना बहुत आवश्यक होता है, किसी भी देश की अर्थव्यवस्था कई मानकों पर निर्भर करती है, किसी भी देश की जीडीपी कम होने का मतलब यह हुआ कि उस देश के नागरिकों की औसत आय कम है, जिसके कारण देश के लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाते हैं.
सकल घरेलु उत्पाद से आप उस देश की अर्थव्यवस्था का मूल्यांकनआसानी से कर सकते हैं, अब ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की भारत की जीडीपी क्या है, हमारा देश भारत किस नंबर पर है, तो आज हम आपको इस लेख में Top 10 GDP Countries के बारे में बताने वाले हैं, साथ ही आप टॉप 10 जीडीपी वाले देश में भारत कौन से नंबर पर है, यह भी बताया जाएगा.
GDP क्या होता है
साल 1935 -44 में सकल घरेलू उत्पाद शब्द को प्रयोग में लाया गया था, gross domestic product यानी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) किसी देश में प्रत्येक वर्ष उत्पादित होने वाले सभी अंतिम उत्पाद की कीमत होती है, यह किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को समझने का पैमाना होता है, सारे सामान जैसे -स्मार्ट फ़ोन ,कार ,कॉलेज की पढाई ,सभी चीज़ों की कीमतों को मिलाकर जीडीपी की वैल्यू बनाई जाती है, लेकिन आयात की गयी वस्तुओं की कीमत को जीडीपी में नहीं जोड़ा जाता है.
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जो की यूनाइटेड स्टेट की एक वित्तीय एजेंसी है, इसके द्वारा दुनिया के देशों के लिए जीडीपी आंकड़ों को जारी किया जाता है, जीडीपी के आधार पर दुनिया के देशों को रैंकिंग किया जाता है, जितनी अधिक किसी देश की जीडीपी होगी वह देश आर्थिक रूप से उतना ही सशक्त होगा.
किसी देश की जीडीपी कैसे निकालते हैं.
जीडीपी की गणना केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा की जाती है, यदि आप किसी देश की जीडीपी निकालना चाहते हैं, तो आप इस फॉर्मूले की सहायता से GDP निकाल सकते हैं.
GDP निकालने का सूत्र – सकल घरेलू उत्पाद = निजी खपत + सकल निवेश + सरकारी निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात-आयात), GDP = C + I + G + (X − M) है.
शीर्ष 10 जीडीपी देश
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- चीन
- जापान
- जर्मनी
- भारत
- यूनाइटेड किंगडम
- फ्रांस
- कनाडा
- इटली
- ब्राज़िल
इस तरीके से की जाती है, जीडीपी की गणना
जीडीपी मापने का मानक बुक सिस्टम ऑफ़ नेशनल अकाउंट में तय किया गया है, SNA93 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD), यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र और वर्ल्ड बैंक द्वारा तय किया गया है, भारत में जीडीपी की गणना 3 महीने में होती है, जीडीपी पर देश के कृषि, उद्योग और सर्विस यानि सेवा क्षेत्रों का का सीधा असर पड़ता है, इसी के आधार पर किसी देश की जीडीपी तय की जाती है
देश में जितना भी उत्पादन होता है, और लोगों द्वारा जितना उपयोग किया जाता है, व्यवसाय में किये गए निवेश, सरकार द्वारा किये गए खर्चे को जोड़ा जाता है, देश द्वारा किये गए निर्यात से आयात को घटा दिया जाता है, इसमें से जो भी आंकड़ा आता है, उसे देश के अन्य खर्चों के साथ में जोड़ दिया जाता है, जिसके बाद हमारे देश की जीडीपी प्राप्त हो जाती है.
भारत देश में जीडीपी का स्थान
भारत Top 10 GDP Countries में पांचवा स्थान प्राप्त है, साल 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी, IMF के अनुसार 2019 अप्रैल माह तक भारत की कुल नॉमिनल GDP 2.972 अरब डॉलर थी, अक्टूबर -दिसम्बर 2021 में जीडीपी ग्रोथ 5.4 प्रतिशत था, जून 2022 तिमाही में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 13.5 फीसदी रही है.
जीडीपी की क्या आवश्यकता है
जीडीपी द्वारा किसी भी देश की आर्थिक वृद्धि का मापन किया जा सकता है, किसी निवेशक को किसी देश में निवेश से पूर्व उस देश की जीडीपी के माध्यम से निवेश करने में सहायता मिलती है, जिससे वह अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. जीडीपी द्वारा देशों के बीच आर्थिक वृद्धि को लेकर तुलनात्मक आकलन किया जा सकता है.