दुनिया के 06 सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका है, जोकि उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के अंतर्गत आता है. और भारत कई सालो से टॉप चार शक्तिशाली देशो की लिस्ट में रहता ही है. और वह चार देश अमेरिका, रूस, चीन, और भारत है. अमेरिका सैन्य ताकत में विश्व में प्रथम स्थान पर तो है ही साथ ही अन्य दृष्टिकोण से भी जैसे की इकोनॉमी, साइंस, टेक्नोलॉजी, इत्यादि में भी आगे है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको दुनिया के 06 सबसे ताकतवर देश के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे.
1. अमेरिका
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में पहले स्थान पर अमेरिका आता है क्योंकि यहां की आर्मी सबसे ज्यादा ताकतवर है. साथ ही अमेरिका की आर्मी का बजट दुनिया का सबसे ज्यादा बजट है. अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स को दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयर फोर्स माना जाता है.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 1,400,000
सैन्य विमान – 13,300
टैंक्स – 5500
सबमरीन – 68
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 11
रक्षा बजट – 816.7 बिलियन US डॉलर
2-रूस
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में दूसरे नंबर पर रूस आता है. सोवियत यूनियन के समय से ही रूस की आर्मी दुनिया में सबसे ताकतवर आर्मी के रूप में रही है. इसके साथ यहां पर्याप्त मात्रा में मिलने वाले प्राकृतिक संसाधन रूस को और भी शक्तिशाली बनाते हैं.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 830,900
सैन्य विमान – 4,182
टैंक्स – 12,566
सबमरीन – 70
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 1
रक्षा बजट – 84 बिलियन US डॉलर
3- चीन
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन आता है. क्योंकि चीन की सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेना माना जाता है, क्योंकि इसमें दुनिया के सभी देशों के सैनिकों की संख्या की तुलना में सबसे अधिक सैनिक संख्या है. सीमाओं पर डटे चीन के ये सैनिक पल-पल अपनी ताकत का एहसास कराते हैं.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 2,000,000
सैन्य विमान – 3,284
टैंक्स – 4,950
सबमरीन – 78
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 2
रक्षा बजट – 293 बिलियन US डॉलर
4- भारत
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर आता है, क्योंकि सैन्य शक्ति के मामले में भारत किसी देश से कम नहीं है. यह दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश है. आर्मी इंटेलिजेंस की बात हो या फिर मिलिट्री मैन पॉवर की पूरी दुनिया भारत की ताकत के बारे में जानती है. भारत की सेना भारत की आजादी के बाद सीमाओं की रक्षा के लिए युद्ध करती आ रही है, साथ ही हम आपको बता दें, कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे अनुभवी सेना भी मानी जाती है.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 1,450,000
सैन्य विमान – 2,210
टैंक्स – 4,614
सबमरीन – 18
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 2
रक्षा बजट – 77 बिलियन US डॉलर
5- जापान
विश्व के सबसे ताकतवर देशों की सूची में पांचवें नंबर पर जापान आता है, आप इसी बात से कल्पना कर सकते हैं कि यह देश कितना शक्तिशाली है. यह दूसरे विश्वयुद्ध में परमाणु हमले के बाद भी यह देश दुनिया का पांचवा सबसे शक्तिशाली देश है. एडवांस टेक्नोलॉजी के बल पर जापान ने विश्व में अपनी यह जगह बनाई है. हालांकि जापान की तरक्की में अमेरिका का भी बड़ा योगदान है.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 240,000
सैन्य विमान – 1,451
टैंक्स – 1,004
सबमरीन – 21
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 0
रक्षा बजट – 54 बिलियन US डॉलर
6- साउथ कोरिया
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में साउथ कोरिया छठे नंबर पर आता है, क्योंकि यह देश मिलिट्री वेपन यानी शानदार और खतरनाक हथियारों और सेना की दक्षता वाला देश है. यहां की नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना मानी जाती है. परंतु यहां की जनसंख्या कम होने के कारण यहां की सेना में सैनिकों की संख्या कम है.
सक्रिय सैनिको की संख्या – 555,000
सैन्य विमान – 1,602
टैंक्स – 2,331
सबमरीन – 22
एयरक्राफ्ट कर्रिएर – 0
रक्षा बजट – 50 बिलियन US डॉलर