वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी का लोग शिकार काफी हो रहे हैं आजकल फोन के जरिए कई लोगों को ठगा जा रहा है. कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को ज्यादा बढ़ावा मिला है और उसके बाद से ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ने लगा है. ऑनलाइन फ्रॉड वायरल की तरह हमारे देश में फैल रहा है कम पढ़े लिखे ही नहीं बल्कि कभी कभी ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.
आज हम अपने इस लेख के जरिए बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिसे अपनाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है.
सबसे पहला तरीका रिमोट एक्सेस मोबाइल एप्लीकेशन स्कैम. जो लोग ऑनलाइन ठगी करते हैं वे तरह तरह के वेबसाइट बना कर रखते हैं अगर आप का झुकाव किसी सोशल वर्क में या किसी भी क्षेत्र में तो आप बिना सावधानी बरतें उसी लिंक पर क्लिक करते हैं या किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते हैं तो शातिर दिमाग बैठे ठग को आपके कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस मिल जाता है और वो आपके कंप्यूटर में जाकर सारी इनफॉर्मेशन चुरा सकता है और इसके जरिए आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें कहीं आप अपनी कोई इनफॉर्मेशन शेयर तो नहीं कर रहे हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें
QR कोड स्कैम से बचे
आजकल ठग कहीं और नहीं बल्कि आपके फोन में मौजूद है जी हां कोई भी चीज खरीदते या अपना पुराना सामान किसी भी वेबसाइट पर बेचने से पहले सतर्कता बरतें क्योंकि अब QR कोड के जरिए ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं इसलिए तकनीकी जानकारी के बिना ऐसे किसी के द्वारा भेजे गए QR कोड से पेमेंट ना करें , सीधा बैंक अकाउंट या कैश में पेमेंट करें.
अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और वह आप से आपके मोबाइल पर आए किसी भी OTP नंबर के बारे में पूछता है तो उससे अपना OTP ना शेयर करें.
आजकल फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्ट्राग्राम के जरिए लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है नौकरी का झांसा देकर और गलत विज्ञापन के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है. इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि अगर इस तरह के जॉब के विज्ञापन आते हैं तो उसे पढ़े लेकिन अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड की जानकारी ना शेयर करें इससे आप ठगी के शिकार बन सकते हैं.
आजकल इंश्योरेंस तो सभी कराते हैं और फ्रॉड लोग इसी को अपना जरिया बनाएं हुए हैं इंश्योरेंस के नाम पर ठगी के लिए ऐसे कई फ्रॉड वेबसाइट बने हुए हैं जिसके जरिए लोगों को ठगा जाता है . तो ध्यान रखें कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी या स्कीम में पैसे लगाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें और किसी जानी मानी इंश्योरेंस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करें.
KYC गोनियता बनाएं रखें.
याद रखे अगर आपसे कोई किसी भी KYC जानकारी के लिए कॉल करे और कहे आप हमें अपनी ये डिटेल शेयर करें हम यहां से आपका KYC एक्टिवेट कर देते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसे कॉल्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं .
ईएमआई स्थगन यूपीआई सबंधित कॉल से सावधान रहें.
अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें.
अपने सीआरएन पासवर्ड , कार्ड विवरण ,OTP पिन, UPI पिन और मोबाइल बैकिंग जैसी पिन किसी के साथ साझा ना करें .
डिस्काउंट ऑफर , बैंक से जुड़े या अपने अकाउंट से जुड़े किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें.
अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति से कोई ईमेल या मैसेज आए जिसमें किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाए तो सावधान हो जाएं और उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें.
स्क्रीन शेयर ऐप्स से बचें.
आप थोड़ी सतर्कता और कुछ सावधानियां बरत कर फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं.