भारत में बैन हो चुके चाइनीस ऐप टिक टॉक को अब अमेरिका सरकार ने भी बैन कर दिया. अमेरिका में सरकारी स्वामित्व वाले सभी गैजेट्स में अब टिक टॉक को बैन कर दिया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिकी सीनेट ने इसको लेकर कुछ दिन पहले ही एक विशेष बिल पास किया था, बिल में सरकारी कर्मचारियों को प्रदान किए गए गैजेट्स में टिक-टॉक कोपेन करने की बात कही गई थी, साथ ही हम आपको बता दें कि पहले से ही अमेरिकी सरकार ने टिकटोक को चीन की कम्युनिटी पार्टी का खतरनाक वायरस बताया था.
अमेरिका में टिक टॉक बंद होने की वजह
अमेरिका के सदन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने मीडियाकर्मी से चर्चा करके यह जानकारी शेयर की है कि सुरक्षा के कारण से यह फैसला लिया गया है, अब सभी सासंदों के गैजेट्स से टिक-टॉक बैन कर दिया जा रहा है, परंतु अमेरिका की आम जनता टिक टॉक का उपयोग कर सकेगी.
अमेरिका की तरफ से चीन को चेतावनी
हाल ही में अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI के डायरेक्टर क्रिस रे ने यह कहा है कि वीडियो शेयरिंग एप का पूरा कंट्रोल चीन सरकार के हाथों में है, उनकी सोच हमारी जैसी नहीं है, उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहां है कि एफबीआई चीनियों के हाथ में ऐसे एप का नियंत्रण होने से चिंतित है, जो कई चीजों में हेरफेर भी कर सकते हैं, बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी टिकटॉक पर बैन की बात कह चुके हैं.
भारत में बैन है टिक-टॉक
साल 2020 में सुरक्षा कारणों के कारण से भारत में टिक-टॉक बैन कर दिया गया था. साल 2020 में टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप भारत में बैन कर दिए गए थे, तब टिक-टॉक देश के यूथ की पहली पसंद था. इसके कई वीडियो ने कई युवाओं को स्टार बना दिया था.