होमएजुकेशनटैली क्या है? टैली...

टैली क्या है? टैली करने के फायदे | Tally in Hindi

आज हम आपको टैली क्या है? टैली करने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे ।

Tally एक ऐसा सॉफ्टवेयर है. जिसे उपयोगकर्ताओं के द्वारा खाते के हिसाब किताब करने में उपयोग किया जाता है. टैली एक अकाउंटिंग बेस प्रोग्राम है. जिसमें अकाउंट से संबंधित जितने भी काम होते हैं. वह सभी काम टैली में कर सकते हैं. जैसे कि बिजनेस रिलेटेड जो भी हिसाब किताब करते हैं. जो भी लेखा-जोखा करते हैं. या किसी वस्तु का लेनदेन करना हो या पैसे का लेनदेन करना हो, यह सभी काम आप टैली में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

Tally सीखने के फायदे

विद्यार्थी पढ़ाई के समय बहुत सोच में पड़े रहते हैं कौन सी पढ़ाई की जाए कौन से लक्ष्य पर पढ़ा जाए.? कौन सी पढ़ाई करने में फायदा है और उसमें भविष्य बनाने का अवसर ज्यादा है. जिन्होंने 12 वीं में कॉमर्स की पढाई की है.ऐसे विद्यार्थी के लिए टैली कोर्स करना भविष्य बनाने के लिए बहुत अच्छा रास्ता साबित हो सकता है.

विद्यार्थी यह सोचते हैं कि 12वीं के बाद वह अपना भविष्य किस क्षेत्र में उज्जवल करें? क्या करे की अच्छी जॉब मिल सके? कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जो गरीब परिवार से होते हैं, और वह अधिक पैसे के कारण कोई अच्छा कोर्स नहीं कर पाते. ऐसे व्यक्ति यह चाहते हैं कि कम समय में कोई कोर्स करके एक अच्छी नौकरी पा सके. तो वह ऐसे विकल्प में टैली का कोर्स चुन सकते हैं. जो कम समय में पूरा होकर एक अच्छी नौकरी दिला सकता है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टैली का कोर्स आज के समय में बहुत अधिक मात्रा में प्रचलित हो चुका है और इस पर काम जानने वाले बहुत कम लोग होंगे इसलिए इसमें नौकरी का अवसर अधिक होता है. और आप टैली के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.और आजकल टैली की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि इस कोर्स को करने में कम पैसे लगते हैं. और आसानी से किसी भी कंपनी या फिर बिजनेसमैन के पास आप जॉब पा सकते हैं.

  1. आप किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
  2. अगर आप टैली का कोर्स 10वीं और 12वीं के बाद करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं.
  3. अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहते हैं। जिससे आपको कोर्स करने के बाद जॉब मिल जाए तो आप टैली का कोर्स कर सकते हैं.
  4. अगर आप टैली अच्छी तरह से सीख जाते हैं। तो आप जॉब या खुद का बिजनेस दोनों में से कुछ भी कर सकते हैं.
  5. टेली सीखने के बाद हम किसी कंपनी या फॉर्म्स या किसी  बिजनेसमैन के यहां एकाउंटिंग  का काम  कर सकते हैं.

टैली कोर्स कहां से करें?, टैली कोर्स कैसे सीखे?

टैली का कोर्स हम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. या फिर हम यूट्यूब में देखकर सीख सकते हैं. और हम चाहें तो अपने आसपास किसी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में टैली का कोर्स कर सकते हैं. या फिर आप इसे सीखने के लिए किसी गूगल वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं. हम आपको यही सलाह देंगे कि आप टैली का कोर्स किसी अच्छे स्थान से करें. ताकि आपको टैली की पूरी जानकारी हो सके और आप अपना एक अच्छा करियर बना सके.

टैली का कोर्स कितने दिनों  का होता है

टैली कोर्स दो प्रकार के होते हैं. पहला तो बेसिक टैली और दूसरा एडवांस्ड टैली बेसिक टैली करने के लिए हमें 3 महीने का समय लगता है. और एडवांस टैली करने के लिए हमें एक्स्ट्रा टैली सीखना पड़ेगा. जिसके लिए हमें 2 महीने 3 महीने या फिर 6 महीने एक्स्ट्रा लग सकते हैं. बेसिक टैली कर के हम कहीं भी किसी भी कंपनी में जाकर जॉब कर सकते हैं. और एडवांस टेली सीखने के बाद हम किसी सीए या फिर किसी बिजनेसमैन के पास जाकर उनके यहां एकाउंटिंग का काम कर सकते हैं.

टैली का संक्षिप्त इतिहास

टैली एक सॉफ्टवेयर है जिसका निर्माण Tally Solutions Pvt. Ltd. नाम की एक भारतीय कंपनी ने किया है. इस कंपनी के फाउंडर श्याम सुंदर गोएंका और भारत गोएंका है. Tally Solutions कंपनी का नाम पहले Peutronics कंपनी था. परंतु बाद में सन 1999 में इसका नाम बदलकर Tally Solutions Pvt. Ltd. रख दिया गया. इसके पश्चात सन 2006 में सबसे पहला टैली सॉफ्टवेयर ‘Tally 8.1’ को लांच किया गया.

टैली करने के बाद किस क्षेत्र में जॉब मिलेगी और वेतन क्या होगी?

टैली करने के बाद हमें किसी कंपनी या फिर किसी सीए के पास या फिर किसी  बिजनेसमैन के पास एकाउंटिंग की जॉब मिल सकती है. इसे हम दूसरे शब्दों में खाता बुक बनाने की जॉब भी कह सकते हैं. इन सभी जॉब की  वेतन   35 सौ से लेकर 15000 तक इसकी वेतन रहती है. और अगर हम यही कार्य किसी कंपनी या फिर किसी बिजनेसमैन के पास करेंगे तो इसकी पेमेंट हमारी 30 से 40000 के बीच में रहेगी.

टैली कोर्स का पाठयक्रम

तो आइए जानते हैं कि टैली के अंदर किन-किन पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाती है

Fundamentals of Accounting

Inventory Management

Receivables and Payables Management

Generating MIS Report

Maintain in GST compliaints Records Using Tally

Accounting of TDS other than salary

Banking and Payments

Accounting day to day transaction

Storage and Classification of Inventory

Administration of complete order processing cycle

Statuary and taxation GST and TDS

Data Management

Principle of Accounting

Order processing

Allocated and tracking of expensive and income

Data management and technical aspects

Introduction to GST

Getting started with GST , goods

Getting started with GST , services

Recording advance and adjustment entries

E – Way Bill

Generating GST Report

टैली कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

टैली से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-

डिस्काउंट

किसी भी कंपनी के ओनर अपने product और service को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग कराने के लिए कस्टमर को उस प्रोडक्ट में डिस्काउंट देते हैं.

Discount मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं

1. Trade Discount – इसमें seller लिस्टेड प्राइस पर अपने कस्टमर को गिफ्ट के रूप कुछ प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं.

2. Cash Discount – इसमें कस्टमर को प्रोडक्ट में कुछ प्रतिशत कैश डिस्काउंट दिया जाता है.

Capital –

जब किसी व्यवसाय के लिए पैसा लगाया जाता है तो उस पैसे को पूंजी(Capital) कहते हैं.

Transaction –

जिस माध्यम से सेवाओं और उत्पादों का आदान-प्रदान किया जाता है. उसे ट्रांजैक्शन कहते हैं.

Liability –

किसी दूसरे व्यक्ति से कर्ज के रूप में लिए जाने वाले प्रोडक्ट को Liability कहा जाता है.

Assets –

Assets, बिजनेस से संबंधित चीजों को कहा जाता है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको टैली क्या है? टैली करने के फायदे | Tally in Hindi की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा । अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें ।

Related Post : –

डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी

10वीं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की आसान तरीके

पढ़ाई में मन लगाने के उपाय

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको टैली क्या है? टैली करने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे ।

Tally एक ऐसा सॉफ्टवेयर है. जिसे उपयोगकर्ताओं के द्वारा खाते के हिसाब किताब करने में उपयोग किया जाता है. टैली एक अकाउंटिंग बेस प्रोग्राम है. जिसमें अकाउंट से संबंधित जितने भी काम होते हैं. वह सभी काम टैली में कर सकते हैं. जैसे कि बिजनेस रिलेटेड जो भी हिसाब किताब करते हैं. जो भी लेखा-जोखा करते हैं. या किसी वस्तु का लेनदेन करना हो या पैसे का लेनदेन करना हो, यह सभी काम आप टैली में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

Tally सीखने के फायदे

विद्यार्थी पढ़ाई के समय बहुत सोच में पड़े रहते हैं कौन सी पढ़ाई की जाए कौन से लक्ष्य पर पढ़ा जाए.? कौन सी पढ़ाई करने में फायदा है और उसमें भविष्य बनाने का अवसर ज्यादा है. जिन्होंने 12 वीं में कॉमर्स की पढाई की है.ऐसे विद्यार्थी के लिए टैली कोर्स करना भविष्य बनाने के लिए बहुत अच्छा रास्ता साबित हो सकता है.

विद्यार्थी यह सोचते हैं कि 12वीं के बाद वह अपना भविष्य किस क्षेत्र में उज्जवल करें? क्या करे की अच्छी जॉब मिल सके? कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जो गरीब परिवार से होते हैं, और वह अधिक पैसे के कारण कोई अच्छा कोर्स नहीं कर पाते. ऐसे व्यक्ति यह चाहते हैं कि कम समय में कोई कोर्स करके एक अच्छी नौकरी पा सके. तो वह ऐसे विकल्प में टैली का कोर्स चुन सकते हैं. जो कम समय में पूरा होकर एक अच्छी नौकरी दिला सकता है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टैली का कोर्स आज के समय में बहुत अधिक मात्रा में प्रचलित हो चुका है और इस पर काम जानने वाले बहुत कम लोग होंगे इसलिए इसमें नौकरी का अवसर अधिक होता है. और आप टैली के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.और आजकल टैली की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि इस कोर्स को करने में कम पैसे लगते हैं. और आसानी से किसी भी कंपनी या फिर बिजनेसमैन के पास आप जॉब पा सकते हैं.

  1. आप किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
  2. अगर आप टैली का कोर्स 10वीं और 12वीं के बाद करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं.
  3. अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहते हैं। जिससे आपको कोर्स करने के बाद जॉब मिल जाए तो आप टैली का कोर्स कर सकते हैं.
  4. अगर आप टैली अच्छी तरह से सीख जाते हैं। तो आप जॉब या खुद का बिजनेस दोनों में से कुछ भी कर सकते हैं.
  5. टेली सीखने के बाद हम किसी कंपनी या फॉर्म्स या किसी  बिजनेसमैन के यहां एकाउंटिंग  का काम  कर सकते हैं.

टैली कोर्स कहां से करें?, टैली कोर्स कैसे सीखे?

टैली का कोर्स हम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. या फिर हम यूट्यूब में देखकर सीख सकते हैं. और हम चाहें तो अपने आसपास किसी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में टैली का कोर्स कर सकते हैं. या फिर आप इसे सीखने के लिए किसी गूगल वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं. हम आपको यही सलाह देंगे कि आप टैली का कोर्स किसी अच्छे स्थान से करें. ताकि आपको टैली की पूरी जानकारी हो सके और आप अपना एक अच्छा करियर बना सके.

टैली का कोर्स कितने दिनों  का होता है

टैली कोर्स दो प्रकार के होते हैं. पहला तो बेसिक टैली और दूसरा एडवांस्ड टैली बेसिक टैली करने के लिए हमें 3 महीने का समय लगता है. और एडवांस टैली करने के लिए हमें एक्स्ट्रा टैली सीखना पड़ेगा. जिसके लिए हमें 2 महीने 3 महीने या फिर 6 महीने एक्स्ट्रा लग सकते हैं. बेसिक टैली कर के हम कहीं भी किसी भी कंपनी में जाकर जॉब कर सकते हैं. और एडवांस टेली सीखने के बाद हम किसी सीए या फिर किसी बिजनेसमैन के पास जाकर उनके यहां एकाउंटिंग का काम कर सकते हैं.

टैली का संक्षिप्त इतिहास

टैली एक सॉफ्टवेयर है जिसका निर्माण Tally Solutions Pvt. Ltd. नाम की एक भारतीय कंपनी ने किया है. इस कंपनी के फाउंडर श्याम सुंदर गोएंका और भारत गोएंका है. Tally Solutions कंपनी का नाम पहले Peutronics कंपनी था. परंतु बाद में सन 1999 में इसका नाम बदलकर Tally Solutions Pvt. Ltd. रख दिया गया. इसके पश्चात सन 2006 में सबसे पहला टैली सॉफ्टवेयर ‘Tally 8.1’ को लांच किया गया.

टैली करने के बाद किस क्षेत्र में जॉब मिलेगी और वेतन क्या होगी?

टैली करने के बाद हमें किसी कंपनी या फिर किसी सीए के पास या फिर किसी  बिजनेसमैन के पास एकाउंटिंग की जॉब मिल सकती है. इसे हम दूसरे शब्दों में खाता बुक बनाने की जॉब भी कह सकते हैं. इन सभी जॉब की  वेतन   35 सौ से लेकर 15000 तक इसकी वेतन रहती है. और अगर हम यही कार्य किसी कंपनी या फिर किसी बिजनेसमैन के पास करेंगे तो इसकी पेमेंट हमारी 30 से 40000 के बीच में रहेगी.

टैली कोर्स का पाठयक्रम

तो आइए जानते हैं कि टैली के अंदर किन-किन पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाती है

Fundamentals of Accounting

Inventory Management

Receivables and Payables Management

Generating MIS Report

Maintain in GST compliaints Records Using Tally

Accounting of TDS other than salary

Banking and Payments

Accounting day to day transaction

Storage and Classification of Inventory

Administration of complete order processing cycle

Statuary and taxation GST and TDS

Data Management

Principle of Accounting

Order processing

Allocated and tracking of expensive and income

Data management and technical aspects

Introduction to GST

Getting started with GST , goods

Getting started with GST , services

Recording advance and adjustment entries

E – Way Bill

Generating GST Report

टैली कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

टैली से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-

डिस्काउंट

किसी भी कंपनी के ओनर अपने product और service को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग कराने के लिए कस्टमर को उस प्रोडक्ट में डिस्काउंट देते हैं.

Discount मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं

1. Trade Discount – इसमें seller लिस्टेड प्राइस पर अपने कस्टमर को गिफ्ट के रूप कुछ प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं.

2. Cash Discount – इसमें कस्टमर को प्रोडक्ट में कुछ प्रतिशत कैश डिस्काउंट दिया जाता है.

Capital -

जब किसी व्यवसाय के लिए पैसा लगाया जाता है तो उस पैसे को पूंजी(Capital) कहते हैं.

Transaction -

जिस माध्यम से सेवाओं और उत्पादों का आदान-प्रदान किया जाता है. उसे ट्रांजैक्शन कहते हैं.

Liability -

किसी दूसरे व्यक्ति से कर्ज के रूप में लिए जाने वाले प्रोडक्ट को Liability कहा जाता है.

Assets -

Assets, बिजनेस से संबंधित चीजों को कहा जाता है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको टैली क्या है? टैली करने के फायदे | Tally in Hindi की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा । अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें ।

Related Post : -

डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी

10वीं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की आसान तरीके

पढ़ाई में मन लगाने के उपाय