16 अक्टूबर से T- 20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो रही है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. हम आप को इस रिपोर्ट में बताएंगे कौन है इन कौन है आउट टीम T- 20 वर्ल्ड कप के लिए .
एशिया कप के खत्म होते ही अब टीम इंडिया लग गई है, T-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में. BCCI की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें से T-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किए गए टीम इंडिया के प्लेयर भी हैं. चलिए एक नजर डालते हैं, T-20 वर्ल्ड के लिए सिलेक्ट हुए टीम इंडिया की लिस्ट पर..
T -20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड तैयार
T-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए प्लेयर्स हैं. आप को बता दें रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि केएल राहुल उपकप्तानी करेंगे. इनके अलावा टीम में विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर प्रसाद, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ये वे नाम हैं, जो T-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं. कुछ स्टैंड बाय प्लेयर भी रखे गए हैं, जिनमें हैं मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चहर हैं. हालांकि एशिया कप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए चुना गया है, जबकि संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी.
16 अक्टूबर से होगी शुरुआत
जैसा की आप को बताया है, कि 16 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी. ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.
टी 20 विश्व कप की तैयारियों में टीम
एशिया कप 2022 से इंडियन टीम बाहर हो चुकी है, अब ऐसे में सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड पर टिकी हुई है. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की ताकत में इजाफा जरूर होगा. कयास लगाया जा रहा है, की विश्व कप में पारी की ओपनिंग केएल राहुल और रोहित शर्मा कर सकते हैं, अकसर इन दोनों को ही पारी की शुरुआत करते देखा गया है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जड़ा था. तो हो सकता है विराट कोहली से ही पारी की शुरुआत हो. अगर ऐसा होता है, तो केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दे सकते हैं. एशिया कप के बाद अब देश की निगाहें टी 20 विश्व कप पर टिकी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है, कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर वर्ड कप भारत के नाम करेगी अब तो आने वाला वक्त ही तय करेगा कि कौन से टीम विश्व कप विजेता कहलाती है.