जिम्बाब्वे पर भारत की जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल के कार्यक्रम का खुलासा
हो गया है. भारत ने सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बना ली है, तो कब होंगे सेमीफाइनल मैच और किस टीम से होगी भिड़ंत.
सेमीफाइनल टीम का हुआ खुलासा
आपको बता दें इस सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से और पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दरहसल, सुपर-12 राउंड के फाइनल मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को भारी अंतर से हरा दिया, इसलिए भारत की जीत के बाद यह साफ हो गया है कि सेमीफाइनल में कौन- सी टीम का मुकाबला कौन- सी टीम से होगा.
अब होंगा धुआंदार टीमों का आमना- सामना
T20 वर्ल्ड कप 2022 में चार सेमीफाइनल टीमों का फैसला हो चुका है और अब नॉकआउट मैचों का शेड्यूल भी साफ हो गया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान ने दूसरे ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दोनों ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच खेलेंगी.
पहला सेमीफाइनल मैच
टीम- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
तिथि- 9 नवंबर
समय – दोपहर 1:30 बजे
स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा सेमीफाइनल मैच
टीम – इंग्लैंड बनाम भारत
तिथि- 10 नवंबर
समय – दोपहर 1:30 बजे
स्थान – एडिलेड