आज हम आपको Swift Code Kya Hota Hai? SWIFT का फुल फॉर्म क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
Swift का फुल फॉर्म “Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication” होता है. स्विफ्ट कोड को ISO 9362, बीआईसी कोड (BIC Code) भी कहा जाता है, यह कोड आईएसओ (ISO) इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डज़ेशन (International Organization for Standardization) द्वारा प्रमाणित किया गया है.
जिस प्रकार अपने देश में पैसे भेजने के लिए आईएफएससी कोड (IFSC Code) का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार जब विदेश में पैसे भेजते हैं या मंगवाते हैं, तब एक कोड का उपयोग किया जाता है, जिसे स्विफ्ट कोड (Swift Code) कहा जाता है, क्योंकि स्विफ्ट कोड का उपयोग इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन (International Transaction) में मुख्य रूप से किया जाता है. इस कोड का उपयोग बैंक और बैंक की ब्रांच की पहचान के रूप में किया जाता है.
स्विफ्ट कोड 8 या 11 अंकों का इंटरनेशनल बैंक ब्रांच कोड या आईडी होता है. यह एक प्रकार के फाइनेंसियल इंस्टीटूशन द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक मैसेजिंग नेटवर्क (Messaging Network) होता है. साधारण शब्दों में अगर हम कहे तो स्पोर्ट का उपयोग इंटरनेशनल फाइनेंसियल ट्रान्जैक्शन अर्थात वित्तीय लेनदेन के लिए मुख्य रूप से किया जाता है.
स्विफ्ट कोड कितने अंको का होता है? (swift code kitne ank ka hota hai)
स्विफ्ट कोड 8 से 11 अंकों का होता है, जिसमें किसी एक बैंक की पूरी जानकारी होती है, जैसे- बैंक की ब्रांच, बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है आदि. इस कोड के द्वारा बैंक से सम्बंधित सभी तरह की डिटेल्स की जानकारी प्राप्त होती है, यह किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (Unique Identification Code) होता है, जो कि बैंक कोड (Bank Code), कंट्री कोड (Country Code), लोकेशन कोड (Location Code), ब्रांच कोड (Branch Code) इन 4 भागो में विभाजित है.
बैंक का Swift Code कैसे पता करे? (bank ka swift code kaise pata kare)
हम आपको बता दें कि बैंक की पासबुक में स्विफ्ट कोड दिया हुआ रहता है, और अगर बैंक की पासबुक में स्विफ्ट कोड न दिया रहे तो आपको इसकी जानकारी के लिए बैंक ब्रांच जाना होता है, यदि आप बैंक की ब्रांच नही जाना चाहते, तो आप घर बैठे अपनी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, जो इस प्रकार हैं:-
- स्विफ्ट कोड पता करने के लिए सबसे पहले आपको स्विफ्ट कोड वेबसाइट https://www.ifscswiftcodes.com पर जाना होगा.
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको स्विफ्ट कोड का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप स्विफ्ट कोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आप को सबसे पहले बैंक का नाम, स्टेट का नाम, जिले का नाम और ब्रांच का नाम आदि सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने आपके बैंक से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दिख जाएंगे, जिनमें आपका स्विफ्ट कोड भी दिया रहेगा.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Swift Code क्या होता है SWIFT का फुल फॉर्म क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?