आज हम आपको Dhinchak Pooja – सुर्खियां बटोर रही ढिंचक पूजा कौन है ? आइये जानें. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें कि ढिंचक पूजा का असली नाम नाम पूजा जैन है, इनकी आयु लगभग 23 या 24 वर्ष है. यह अंग्रेजी में परास्नातक कर रही है. पूजा का यह कहना है, कि उसका परिवार शुरूआती दिनों से ही बहुत सपोर्टिव रहा है. साथ ही पूजा का यह कहना है, कि उन्होंने अपना नाम ढिंचक इसलिए रखा क्योंकि उसका व्यक्तित्व ही ढिंचक है. इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था, परंतु यह बाद में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहने लगी. यह एक इंटरनेट गायिका है, गीतकार के साथ ही यह एक सेलिब्रिटी भी है, उनके काम को कई सोशल मीडिया आलोचकों, मीडिया, यूट्यूबर्स और दर्शकों द्वारा मजाक उड़ाया गया, और यह भी कहा कि यह सबसे खराब गायिका है. वह रियलिटी टीवी के सबसे बड़े सो बिग बॉस सीजन 11 पर एक प्रतियोगी भी रह चुकी है.
ढिंचक पूजा का करियर (Dhinchak pooja ka carrier)

हम आपको बता दें, कि ढिंचक पूजा को बचपन से ही गाना गाने का बड़ा शौक था. इसीलिए ढिंचक पूजा ने इतनी कम उम्र में गाने लिखना शुरू कर दिया था, परंतु ढिंचक पूजा को संगीत में कोई पेशेवर प्रशिक्षण कभी नहीं मिला. ढिंचक पूजा का यह कहना है. कि वह अपनी शैली में बॉलीवुड में कुछ नया करना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, “मैं गाने के बारे में सोच रही थी. एक दिन गाना स्वैग वाली टोपी मेरे मन में आया. मैंने उस पर गाना बनाने का फैसला किया और उस पर गाना बनाना शुरू कर दिया. उनका यह अनुमान था कि उनका यह गाना यूट्यूब पर वायरल हो जाएगा. परंतु यूट्यूब पर जून 2016 में जारी इस म्यूजिक वीडियो पर भारतीय सोशल मीडिया और मीडिया से भारी नकारात्मक समीक्षा मिली. यह विडियो सिर्फ एक महीने में 121,406 लोगों द्वारा देखा जा चुका था. 2016 में ढिंचक पूजा ने दारू नामक गाना यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसकी आलोचना आज भी हो रही है. उन्हें बड़ी सफलता 2017 में प्राप्त हुई जब उन्होंने अपना एक गाना सेल्फी मैंने ले ली आज को यूट्यूब में डाला, जिसने ढिंचक पूजा को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. चार्ट के रुझान वाले वीडियो के साथ, कई रोस्ट्स और अपमानित कॉमेडीज़ सोशल मीडिया पर खड़े हो गए थे, और सामान्य सहमति निंदा दिल की गई, गलती-खोज और अस्वीकृति देखी गई थी. तब तक पूजा ने अपने भविष्य के कैरियर की योजनाओं के बारे में उन्होंने टिप्पणी की, “मैं बॉलीवुड में एक संगीत निर्देशक बनना चाहती हूं, और म्यूजिक कॉन्सर्ट करना चाहती हूं. वें माइकल जैक्सन से संगीत में प्रेरणा लेती है. अपने हेटर्स के बारे में कहती है, “हर स्टार अपने कैरियर की शुरुआत में इस दौर से गुजरता है. नफरत करके, वे केवल मुझे अगले स्तर पर जाने में मदद कर रहे हैं.”
ढिंचक पूजा रियलिटी शो (Dhinchak pooja reality show)

ढिंचक पूजा वर्तमान में भारतीय रिएलिटी टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस के सीजन 11 की एक प्रतियोगी हैं. उन्होंने बिग बॉस हाउस में अक्तूबर 2017 में एक वाइल्ड कार्ड से प्रवेश लिया है. बिग बॉस में प्रवेश करने से पहले, ढिंचक पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गयी क्योंकि मैं मानती हूँ कि बिग बॉस मेरे लिए एक अच्छा मंच होगा. ज्यादा लोग मेरे संगीत के बारे में जानेगे.
ढिंचक पूजा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक जानकारी (dhinchak pooja ke baare me jankari)
- ढिंचक पूजा के इंस्टाग्राम में कितने फॉलो करते हैं?
ढिंचक पूजा अभी तक मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 640 से ज्यादा फोटो पोस्ट कर चुकी है और उनके करीब 7 लाख 90 हजार फॉलोवर्स हैं. और उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
- ढिंचक पूजा के ट्विटर में कितने फॉलोवर्ष हैं?
ढिंचक पूजा के ट्विटर में कुल 15000 फॉलोवर्स है और उनकी टि्वटर प्रोफाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
- ढिंचक पूजा का सबसे वायरल गाना कौन सा है?
ढिंचक पूजा का यूट्यूब पर सबसे वायरल गाना “मैने सेल्फी ले ली आज” है, इस गाने को सुनने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Dhinchak Pooja – ढिंचक पूजा की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
डिंपल चीमा (विक्रम बत्रा की मंगेतर)
गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन परिचय
सेल्फ इंट्रोडक्शन किसे कहते हैं? सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे?