क्या कभी कोई इंसान सूरज के करीब गया है, गया है तो कौन गया है और क्या वापस आया है?
आप ने चांद की यात्रा करने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. मंगल ग्रह पर जाकर रहने की बात सुनी होगी , लेकिन आप ने कभी ये सोचा है कि क्या कभी कोई सूरज पर गया है क्या नासा ने कभी अपने किसी एस्ट्रोनॉट को सूरज की यात्रा पर भेजा है. क्या सूरज पर मानव जीवन सरवाइव कर सकता है. इन सारे सवालों का जवाब आज हम आप को इस आर्टिकल के जरिए देंगे.
क्या कभी किसी ने सूरज को छूआ है?
आप ने कभी न कभी तो गूगल या यूट्यूब पर सर्च किया ही होगा की क्या सूरज पर कोई कभी गया है. गया है तो किसने अब तक सूरज की यात्रा की है. सूरज पर जाने वाले लोगों का कैसा रहा अनुभव. तो आप को बता दें सूरज पर अब तक कोई इंसान नही गया है. क्योंकि सूरज के तेज के आगे कोई खड़ा क्या उसके आसपास भी नहीं भटक सकता सूरज के तेज के सामने पड़ते ही इंसान जल कर भस्म हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें सूर्य का मैग्नेटिक फील्ड का तापमान 10 लाख से 20 डिग्री सेल्सियस तक होता है और पृथ्वी की सूर्य से दूरी 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर के लगभग है. जब पृथ्वी से इतना दूर होने के बाद हम सूर्य की तेज रोशनी को ज्यादा देर तक बर्दास्त नहीं कर पाते तो आप अंदाजा लगा सकते हैं जो उसके आस पास जायेगा उसका क्या होगा.
सम्बंधित – सूरज धरती से कितना दूर है?
सबसे पहले सूरज पर जाने वाला
ये तो साफ है अब तक कोई इंसान सूरज पर नहीं गया है, लेकिन नासा के एक यान ने सूरज के मैग्नेटिक फील्ड को जरूर छू लिया है. जी हां अंतरिक्ष यान की दुनिया में और मानव इतिहास में पहली बार हुआ है जब मानव द्वारा बनाया गया कोई यान सूरज मंडल में गया हो. अब तक इतिहास में सूरज के इतने पास कोई भी स्पेसक्राफ्ट नहीं गया है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा लॉन्च की गई पार्ककर सोलर प्रोब ने पहली बार सूरज के नजदीक जाने का काबिले तारीफ काम किया है. यान ने 28 अप्रैल को सूर्य के बाहरी वातावरण के हिस्से यानी कोरोना में प्रवेश किया था.
नासा का कहना है कि पार्ककर सोलर प्रोब से जो भी जानकारी मिलेगी उससे सूरज को और समझने में हमें मदद मिलेगी सूरज के बारे में हमारी जानकारी और विकसित होगी. 2018 में लॉन्च हुआ ये यान इस साल के शुरूआत में कोरोना के जरिए थोड़े समय के लिए सूरज को छुआ. इस एरिया का तापमान लगभग 2 मिलियन डिग्री फॉरेन हाइट है. यान अभी सूरज के एकदम करीब नहीं पहुंचा है सूरज के करीब पहुंचने के लिए पार्ककर सोलर प्रोब को अभी चार साल तक
का इंतजार करना होगा.
कहते हैं ना मानव सबसे जिद्दी प्राणी है. वो लगातार प्रयास करता है कि सूरज पर भी पहुंच जाए और सूरज के रहस्यों के के बारे में जानकारी हासिल करे जान सके की क्या सूरज पर भी मानव जीवन संभव है. ये भी संभव है कि एक ना एक दिन नासा के यान के साथ कोई इंसान भी सूरज की सैर पर जायेगा.
सम्बंधित – चाँद धरती से कितना दूर है?