Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) की ओर से कई रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग लाभ और सुविधाओं के साथ आते हैं. वैसे तो सभी प्लान्स में टॉक टाइम, इंटरनेट डेटा और एसएमएस मिलता है, लेकिन कई बार लोगों रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के इन रिचार्ज प्लान पर मुफ्त मिल रह है नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो इन प्लान्स में वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स भी फ्री में लेने पड़ते हैं. आज हम कुछ ऐसे मोबाइल प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें Netflix, Amazon Prime Video और Zee5 जैसे फीचर मिलते हैं. पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लाभ सिर्फ Postpaid Plans पर ही मिलते हैं.
Free Netflix: Reliance Jio Plans
आपको बता दें कि Reliance Jio का 399 रुपये वाला प्लान है. कंपनी ने इसे सबसे पॉपुलर टैग के साथ लिस्ट किया है. इस Post Paid Plan के अंतर्गत 399 रुपये का मंथली रेंटल है, जबकि इस पैक की वैलिडिटी एक महीने की है. साथ ही इस पर कुल 75 GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इसमें 200 GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को Unlimted Voice Call, रोजाना 100 SMS आदि मिलते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स को Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hoststar का Subscription मिलता है. इतना ही नहीं रिलायंस Jio के और भी प्लान हैं, जिनमें Free Netflix देखने को मिल सकता है. इन प्लान्स की कीमत 599 रुपये और 799 रुपये है.
इन प्लान्स में VI दे रहा है Netflix का ऑफर
Vodafone Idea में भी Netflix प्लान Free में मिल सकता है. इसके लिए आपको 1099 रुपये का प्लान लेना होगा. आपको बता दें ये एक Postpaid Plan है. इस प्लान में Unlimted Data और Unlimited Call की सुविधा मिलती है. इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar आदि का Subscription Free में मिलता है. यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.
डेटा और OTT बेनिफिट्स ऑफर
Reliance Jio अपने ग्राहकों को 800 रुपये से कम में 150GB डेटा और 200GB रोलओवर डेटा प्रदान करता है. इस योजना को परिवार योजना के नाम से जाना जाता है. इसमें Amazon Prime Video, Netflix और Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.