एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सलेक्शन कमीशन होता है, इसके द्वारा विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाते हैं. जिसके बारे में आज हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से बताने जा रहे हैं. हाल ही में एसएससी द्वरा ऑनलाइन आवेदन करने में कुछ बदलाव किए गए हैं. और वह बदलाव क्या है, यह समझना आवश्यक है.
बदलाव यह है कि अब आपको एसएससी का आवेदन करने के लिए बार-बार पूरा आवेदन नहीं करना होगा क्योंकि एक बार पंजीयन करवा के आप उसी पंजीयन क्रमांक एवं पासवर्ड से इसे लॉगिन करके योग्यता अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पहली बार आपको आपकी प्रोफाइल एसएससी पोर्टल में बनानी पड़ती है, और इसमें आवेदक को सभी सामान्य और जरूरी माग दर्ज करनी होती है. और सफलतापूर्वक पंजीयन के पश्चात एक प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है, और इसी पासवर्ड और रजिस्टर्ड नंबर के सहायता से आवेदक एसएससी पोर्टल लॉगिन करके उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि एसएससी पोर्टल में अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं?
SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
एसएससी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है, जो इस प्रकार है:-
- एसएससी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा. होम पेज ओपन होने के बाद आपको New User ? Register Now का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा.
- प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन की पहली प्रक्रिया में आप अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करें, और आगे बढ़ने से पहले सभी भरी गयी जानकारी को वेरीफाई अवश्य करें. और संबित के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको अपने स्क्रीन पर मैसेज या ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा. और साथ में आपको चार अंकों का OTP भी प्राप्त होगा. अब आप को फिर से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लॉगइन सेक्शन में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं OTP को डालकर लॉगइन करना होगा. लॉग इन करते ही आपको पासवर्ड बदलने का ऑप्शन मिलेगा. अब आप अपनी सुविधानुसार पासवर्ड बदल लें. और उसे नोट कर ले.
- अब आपको कांटेक्ट जानकारी और कुछ बेसिक ADDITIONAL जानकारी दर्ज करनी होगी. और उसके बाद वेरीफाई करके सेव करते हुए फिर से प्राप्त OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा.
- अब आपका एसएससी प्रोफाइल सफलतापूर्वक बन जाएगा. अब आप को फिर से अपनी कुछ सामान्य जानकारियां दर्ज करनी होगी और डैश बोर्ड में लेटेस्ट एसएससी जॉब्स की जानकारी आपको मिल जाएगी जिससे आपको योग्यतानुसार सम्बंधित फॉर्म में जाकर अप्लाई करना होगा.