आज हम आपको SSC Kya Hota Hai – एसएससी क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
SSC फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है, यह संगठन भारत सरकार के अधीन कार्य करता है, यह भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक भर्ती प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत अभ्यार्थी पढ़कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं, साथ ही हम आपको बता दें कि यह भारत के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में कर्मचारी प्रदान करने के लिए Responsible होती है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप एसएससी (SSC) की तैयारी कर सकते है, और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. SSC की नौकरी पाकर देश के एक अच्छे अधिकारी बन सकते है.
एसएससी (SSC) का गठन कब और कैसे किया गया? (SSC Ka Gathan Kab Aur Kisne Kiya)
भारत सरकार ने सन 1975 को संगठन के सुधारो का सुझाव देने के लिए अधीनस्थ सेवा आयोग का गठन किया. उसके पश्चात सितंबर 1977 में अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग रख दिया. आयोग द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यों को भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत मंत्रालय और अन्य को पुनः परिभाषित किया गया है. उसके बाद 1 जून 1999 को एसएससी के संगठन ने कार्य करना प्रारंभ किया.
एसएससी (SSC) में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं? (ssc mein kaun kaun se exam hote hai)
- SSC CGL Exam (एसएससी सीजीएल)
- SSC CHSL (एसएससी सीएचएसएल)
- SSC STENO (एसएससी स्टोनों)
- SSC GD (एसएससी जीडी)
- SSC MTS (एसएससी एमटीएस)
- SSC CPO (एसएससी सीपीओ)
- SSC JE (एसएससी जेई)
- SSC JHT (एसएससी जेएचटी)
1. SSC CGL (एसएससी सीजीएल) –
सीजीएल का फुल फॉर्म Combined Graduate Level होता है. इसको हिंदी में संयुक्त स्नातक स्तर कहा जाता है, यह परीक्षा स्नातक छात्रों के लिए आयोजित कराई जाती है, SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, एनआईए, सीबीआई, डाक, आदि विभिन्न प्रकार के केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) आदि बन सकते हैं.
2. SSC CHSL (एसएससी सीएचएसएल) –
SSC CHSL का फुल फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” होता है, जिसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहा जाता है, एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) की परीक्षा में प्रतिभागी होने के लिए 12th पास विधार्थी आवेदन कर सकते हैं, और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में डाटा इंट्री (Data Entry Operator), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) डाक सहायक, छंटनी सहायक (पीए / एसए) और न्यायालय लिपिक जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं.
3. SSC Stenographer (एसएससी स्टेनोग्राफर) –
ssc stenographer का एग्जाम विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप C और ग्रुप D के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. यह SSC Stenographer की परीक्षा पास कर के आप विभिन्न सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्य कर सकते हैं, इस पद को पाने के लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य होता है.
4. SSC GD (एसएससी जीडी) –
SSC GD के परीक्षा के तहत प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी), आदि विभागों में Constable के पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. SSC GD का फुल फॉर्म Staff Selection Commission (SSC) General Duty (GD) Constable होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य सिपाही कहा जाता है, इस परीक्षा के लिए शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तौर पर अलग अलग मापदंडो को पूरा करना होता है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना अनिवार्य होता है.
5. SSC MTS (एसएससी एमटीएस) –
SSC MTS का फुल फॉर्म Multi Tasking Staff होता है. इसकी परीक्षा देने के लिए 10वीं परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सरकार के विभिन्न विभागों में जैसे चपरासी / Peon, दफ्तरी / Daftary, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली / Gardener, सफाइवाला आदि पदों पर कार्य मिलता है.
6. SSC CPO (एसएससी सीपीओ) –
SSC CPO का फुल फॉर्म Central Police Organization होता है, जिसे हिंदी में केंद्रीय पुलिस संगठन कह सकते हैं. एसएससी सीपीओ (SSC CPO) की परीक्षा पास करके आप कई सरकारी विभागों में सरकारी पद पा सकते हैं, जैसे दिल्ली पुलिस Delhi Police और सीएपीएफ / CAPF में उप-निरीक्षक (Sub Inspector) और सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub Inspector), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) आदि के पद पा सकते हैं, इस परीक्षा में प्रतिभागी बनने के लिए आपको स्नातक (Graduation) पास होना आवश्यक होता है, साथ ही हम आपको बता दें कि इसमें कुछ ऐसी पोस्ट होती है इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक होता है.
7. SSC JE (एसएससी जेई) –
एसएससी जेई (SSC JE) का फुल फॉर्म staff selection commission Junior Engineer होता है. इस परीक्षा का आयोजन भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों को भरने के लिए किया जाता है, इस परीक्षा को पास करने के बाद आप केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), केंद्रीय जल विद्युत अनुसंधान स्टेशन (सीडब्ल्यूपीआरएस) डाक विभाग, महानिदेशालय सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), सैन्य अभियंता सेवाएं (एमईएस), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), महानिदेशालय गुणवत्ता आश्वासन (डीजीक्यूए) , गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (नौसेना), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) आदि विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपके पास कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा/कॉलेज डिग्री होना आवश्यक होता है.
8. SSC JHT (एसएससी जेएचटी) –
SSC JHT का फुल फॉर्म Junior Hindi Translator होता है, जिसे हिंदी में जूनियर हिंदी अनुवादक कहा जाता है, इस परीक्षा को पास करके आप सरकार के विभिन्न विभागों / मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक आदि के पदों पर कार्य कर सकते है. यह SSC JHT परीक्षा देने के लिए आपको हिंदी माध्यम से पोस्ट ग्रेडुएशन होना आवश्यक होता है.
एसएससी (SSC) परीक्षा पास करने के बाद कौन-कौन से पदों पर नियुक्ति होती है? (SSC exam pass karne ke baad kaun kaun se pado me job milti hai)
भारत सरकार एसएससी (SSC) के माध्यम से कई पदों पर रिक्त पदों की पूर्ति करती है, जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट/पद के नाम निचे दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं:-
- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ)
- आयकर निरीक्षक (आईटीआई)
- निरीक्षक (परीक्षक)
- सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)
- सहायक
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक
- निवारक अधिकारी निरीक्षक
- सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ)
- डाक निरीक्षक/डाक निरीक्षक
- कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO)/सांख्यिकी अन्वेषक
- मंडल लेखाकार
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
- लेखा परीक्षक
- लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार
- कर सहायक
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक
- कंपाइलर (भारत के रजिस्ट्रार जनरल)
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)
- डाक सहायक / छंटनी सहायक (पीए / एसए)
- कोर्ट पेशकार
- हिंदी प्राध्यापक
- निरीक्षक
- सिपाही
- सहायक निरीक्षक
- कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
- जूनियर इंजीनियर (नौसेना मात्रा आश्वासन)- (मैकेनिकल)
- कनिष्ठ अभियंता (नौसेना मात्रा आश्वासन)- (विद्युत)
- कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
- कनिष्ठ अभियंता (गुणवत्ता सर्वेक्षण और अनुबंध)
- आशुलिपिक
- जूनियर हिंदी अनुवाद
- वरिष्ठ हिंदी अनुवादक
- चपरासी / चपरासी
- दफ्तरी
- नियंत्रक नियंत्रक
एसएससी (SSC) परीक्षा पास करने के बाद सैलरी कितनी होती है? (SSC exam pass karne ke baad salary kitni milti hai)
जैसा कि हमने अभी आपको बताया एसएससी (SSC) बहुत से रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित करती है, ऐसे में अगर हम एसएससी की सैलरी की बात करें तो एसएससी की सैलरी निर्भर करता है की आपका सलेक्शन किस पद के लिए होता है. और आपको उस पद के बारे में अनुभव कितना है, सामान्य तौर पर हम आपको बता दें कि एसएससी के बाद एक अधिकारी की वेतन प्रति माह 25,500 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच होती है.
एसएससी की तैयारी कैसे करे? (SSC ki taiyari kaise kare)
- अगर आप भी एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको कुछ समय न्यूज़पेपर जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि यह आपको तत्कालिक ज्ञान प्रदान करता है, आजकल का तत्कालिक एग्जाम एसएससी के पेपर में ज्यादातर पूछा जाता है, इसलिए आपको न्यूज़पेपर अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए.
- एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सब्जेक्ट और एग्जाम से जुडी किताबे को अवश्य पढ़ना चाहिए.
- एसएससी (SSC) कठिन परीक्षा को पास करने के लिए आपको प्रति दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए.
- एसएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अलग अलग विषयो को पढ़ने के लिए टाइम टेबल का प्रयोग किया जाना चाहिए.
- कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- यदि आप एसएससी की अच्छी तरह तैयारी करना चाहते हैं, तो आप कोचिंग क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं, और साथ ही कुछ समय ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं, जिससे आपको आपकी कमी का और दुनिया में हो रहे तेजी से बदलाव का ज्ञान प्राप्त हो पाएगा.
FAQ
- एसएससी एग्जाम कौन दे सकता है ?
एसएससी का एग्जाम सिर्फ भारत के नागरिक ही दे सकते हैं.
- एसएससी का एग्जाम क्या विकलांग महिलाएं भी दे सकते हैं?
एसएससी का एग्जाम विकलांग महिलाएं दे सकती है, परंतु उनकी विकलांगता 70% से कम होनी चाहिए.
- एसएससी का गठन कब किया गया?
एसएससी का गठन 4 नवंबर 1975 को किया गया था, परंतु उस समय इसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग था.
- अधीनस्थ सेवा आयोग से बदलकर एसएससी कब किया गया?
26 सितंबर वर्ष 1977 में अधीनस्थ सेवा आयोग से बदलकर कर्मचारी सेवा आयोग रख दिया गया.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको SSC Kya Hota Hai – एसएससी क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?