होममनोरंजनसाउथ इंडस्ट्री की अपकमिंग...

साउथ इंडस्ट्री की अपकमिंग फिल्में, जो 2022-23 में ला सकती हैं बॉक्स ऑफिस पर सुनामी

आज हम आप को अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे साउथ की उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो साल 2022 के अंत और 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचा सकती हैं तहलका.

जी हां इन दिनों जिस तरह बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट और साउथ की फ़िल्मों के लिए क्रेज दर्शकों में देखा जा रहा है, उसे देख तो यही लग रहा है कि साउथ की अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही सुपरहिट फिल्में पुष्पा, केजीएफ और RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
चलिए एक नजर डालते हैं साउथ की आने वाली फिल्मों पर.

एजेंट (Agent)

agent south movie
Agent south movie

एजेंट ये फिल्म साउथ से आने वाली एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हो चुका का टीजर में देख तो लग रहा है ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फिल्म में टॉलीवुड के स्टार अखिल अक्किनेनी एक रॉ एजेंट का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. अक्किनेनी के साथ मलयालम फ़िल्मों के दिग्गज कलाकार ममूटी अहम रोल में नजर आएंगे. साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की इस अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों में देखने को मिल रहा है, अगर आप भी अक्किनेनी कि फिल्म एजेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है, क्योंकि ये फिल्म जो 12 अगस्त को रीलीज होने वाली थी अब उनकी रिलीज डेट बढ़ाकर दिसंबर में कर दी गई है. बता दें इस फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलगू इन पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

सम्बंधित : – भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस स्टाइल और ग्लैमर के मामले में देती हैं बी टाउन की एक्ट्रेस को टक्कर

स्पार्क ऑफ दसरा (spark off Dasara)

spark off Dasara
spark off Dasara

साउथ के मशहूर अभिनेता नानी की आने वाली फिल्म “दसरा” जिसका इंतेजार साउथ फिल्म लवर्स कब से कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्शन ड्रामा और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.इस फिल्म में नानी के साथ नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें जब दसारा फिल्म का पोस्टर आउट हुआ था तो पोस्टर देख लोगों का कहना था कि ये पुष्पा का यूनिवर्स बन रहा है. आप को बता दें इस फिल्म का पुष्पा फिल्म से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जो पुष्पा के डायरेक्टर हैं उनका नाम शिव कुमार हैं और जो नानी के फिल्म के डायरेक्टर है उनका नाम श्रीकांत ओडेला दोनों का प्रोडक्शन हाउस अलग अगल है तो दोनों फिल्मों का कोई यूनिवर्स नहीं है. यहां आप को बता दें दासरा भी एक पैन इंडिया फिल्म होने के साथ साथ तीन कैमियो रखती है. दो तो एक्टर नानी के इर्द गिर्द घूमेगा और एक कोई आएगा बाहर से फिल्म आएगा . फिल्म को हाइप बनाने के लिए आजकल इस तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं. खबरों की माने तो इस फिल्म में सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन कैमियो कर सकते हैं. इस फिल्म को तीन भाग में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.

टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)

Tiger Nageswara Rao South Movie
Tiger Nageswara Rao

टाइगर नागेश्वर राव एक आगामी पैन इंडिया फिल्म है. इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन लीड किरदार ने नजर आने वाले है. इनके अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी.

मार्टिन (Martin)

martin
martin

मार्टिन यह एक एक्शन से लबरेज फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में ध्रुवा सरजा और वैभवी शंडीलू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को डायरेक्ट एपी अर्जुन ने किया है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इसे 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

क्रांति (Kranti)

kranti
Kranti

ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में सभी चीजों का मिक्सचर देखने को मिलेगा. ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर रहने वाली है ये फिल्म. मचअवेटेड इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. ये फिल्म इस साल के अंत में आ सकती है.

हेड बश (Head Bush)

Head Bush
Head Bush

हेड बश साउथ की एक धांसू फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में धनंजय और पायल राजपूत अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह एक बायॉपिक फिल्म है जिसमें हमें बेंगलुरु के पहले डॉन एमपी जयराज की स्टोरी बताई जाएगी. इस फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज करने वाले हैं ये भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. फिल्म की कहानी 60 और 70 पर सेट होने वाली है बताया जा रहा है की इस फिल्म को भी दो भाग में रिलीज किया जाएगा.

सम्बंधित : – देवरकोंडा की ‘Liger’ देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म

कब्ज़ा (Kabzza)

Kabzza
Kabzza

कब्ज़ा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली एक बहुत बड़ी पैन इंडिया फिल्म होने वाली है ये फिल्म पांच नहीं बल्कि सात भाषाओं में रीलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा मराठी और उड़िया भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड को एकदम नई दुनिया दिखाई देने वाली है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.इस फिल्म में रीयल स्टार उपेंद्र

यश 19 (Yesh 19)

Yesh 19
Yesh 19

केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद एक बार फिर साउथ सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म यश 19 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म है जिसे 2023 में रिलीज किया जाएगा.

केजीएफ 3 (KGF 3)

KGF 3
KGF 3 south movie

KGF 1 और KGF 2 की तरह KGF 3 भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अब फिल्म कब बन कर तैयार होगी और कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते, लेकिन जब भी आएगी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला देगी.

ये थीं साउथ इंडस्ट्री की कुछ अपकमिंग फ़िल्मों की लिस्ट जो जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आएंगी. इस तरह की मनोरंजन जगत की तमाम ताजा तरीन खबरों के लिए जुड़े रहिए नव जगत के साथ.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आप को अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे साउथ की उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो साल 2022 के अंत और 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचा सकती हैं तहलका.

जी हां इन दिनों जिस तरह बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट और साउथ की फ़िल्मों के लिए क्रेज दर्शकों में देखा जा रहा है, उसे देख तो यही लग रहा है कि साउथ की अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही सुपरहिट फिल्में पुष्पा, केजीएफ और RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
चलिए एक नजर डालते हैं साउथ की आने वाली फिल्मों पर.

एजेंट (Agent)

agent south movie
Agent south movie

एजेंट ये फिल्म साउथ से आने वाली एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हो चुका का टीजर में देख तो लग रहा है ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फिल्म में टॉलीवुड के स्टार अखिल अक्किनेनी एक रॉ एजेंट का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. अक्किनेनी के साथ मलयालम फ़िल्मों के दिग्गज कलाकार ममूटी अहम रोल में नजर आएंगे. साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की इस अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों में देखने को मिल रहा है, अगर आप भी अक्किनेनी कि फिल्म एजेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है, क्योंकि ये फिल्म जो 12 अगस्त को रीलीज होने वाली थी अब उनकी रिलीज डेट बढ़ाकर दिसंबर में कर दी गई है. बता दें इस फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलगू इन पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

सम्बंधित : – भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस स्टाइल और ग्लैमर के मामले में देती हैं बी टाउन की एक्ट्रेस को टक्कर

स्पार्क ऑफ दसरा (spark off Dasara)

spark off Dasara
spark off Dasara

साउथ के मशहूर अभिनेता नानी की आने वाली फिल्म "दसरा" जिसका इंतेजार साउथ फिल्म लवर्स कब से कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्शन ड्रामा और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.इस फिल्म में नानी के साथ नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें जब दसारा फिल्म का पोस्टर आउट हुआ था तो पोस्टर देख लोगों का कहना था कि ये पुष्पा का यूनिवर्स बन रहा है. आप को बता दें इस फिल्म का पुष्पा फिल्म से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जो पुष्पा के डायरेक्टर हैं उनका नाम शिव कुमार हैं और जो नानी के फिल्म के डायरेक्टर है उनका नाम श्रीकांत ओडेला दोनों का प्रोडक्शन हाउस अलग अगल है तो दोनों फिल्मों का कोई यूनिवर्स नहीं है. यहां आप को बता दें दासरा भी एक पैन इंडिया फिल्म होने के साथ साथ तीन कैमियो रखती है. दो तो एक्टर नानी के इर्द गिर्द घूमेगा और एक कोई आएगा बाहर से फिल्म आएगा . फिल्म को हाइप बनाने के लिए आजकल इस तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं. खबरों की माने तो इस फिल्म में सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन कैमियो कर सकते हैं. इस फिल्म को तीन भाग में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.

टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)

Tiger Nageswara Rao South Movie
Tiger Nageswara Rao

टाइगर नागेश्वर राव एक आगामी पैन इंडिया फिल्म है. इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन लीड किरदार ने नजर आने वाले है. इनके अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी.

मार्टिन (Martin)

martin
martin

मार्टिन यह एक एक्शन से लबरेज फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में ध्रुवा सरजा और वैभवी शंडीलू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को डायरेक्ट एपी अर्जुन ने किया है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इसे 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

क्रांति (Kranti)

kranti
Kranti

ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में सभी चीजों का मिक्सचर देखने को मिलेगा. ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर रहने वाली है ये फिल्म. मचअवेटेड इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. ये फिल्म इस साल के अंत में आ सकती है.

हेड बश (Head Bush)

Head Bush
Head Bush

हेड बश साउथ की एक धांसू फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में धनंजय और पायल राजपूत अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह एक बायॉपिक फिल्म है जिसमें हमें बेंगलुरु के पहले डॉन एमपी जयराज की स्टोरी बताई जाएगी. इस फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज करने वाले हैं ये भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. फिल्म की कहानी 60 और 70 पर सेट होने वाली है बताया जा रहा है की इस फिल्म को भी दो भाग में रिलीज किया जाएगा.

सम्बंधित : – देवरकोंडा की ‘Liger’ देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म

कब्ज़ा (Kabzza)

Kabzza
Kabzza

कब्ज़ा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली एक बहुत बड़ी पैन इंडिया फिल्म होने वाली है ये फिल्म पांच नहीं बल्कि सात भाषाओं में रीलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा मराठी और उड़िया भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड को एकदम नई दुनिया दिखाई देने वाली है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.इस फिल्म में रीयल स्टार उपेंद्र

यश 19 (Yesh 19)

Yesh 19
Yesh 19

केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद एक बार फिर साउथ सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म यश 19 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म है जिसे 2023 में रिलीज किया जाएगा.

केजीएफ 3 (KGF 3)

KGF 3
KGF 3 south movie

KGF 1 और KGF 2 की तरह KGF 3 भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अब फिल्म कब बन कर तैयार होगी और कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते, लेकिन जब भी आएगी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला देगी.

ये थीं साउथ इंडस्ट्री की कुछ अपकमिंग फ़िल्मों की लिस्ट जो जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आएंगी. इस तरह की मनोरंजन जगत की तमाम ताजा तरीन खबरों के लिए जुड़े रहिए नव जगत के साथ.