सोनाली फोगाट की मौत बनी एक पहेली, क्या किसी की साजिश की शिकार हुईं सोनाली ?
टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत हर किसी के समझ से परे है. सोमवार रात बेहद खुबसूरत 42 साल की सोनाली फोगाट की मौत की खबर आती है और मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. बता दें जीस वक्त सोनाली की मौत हुई उस वक्त वे गोवा में थीं. लेकिन अब उनकी मौत एक रहस्मय गुत्थी बनती जा रही है. सोनाली की मौत से अब किसी साजिश की बू आने लगी है. दरअसल सोनाली के परिवार वालों का कहना है कि सोनाली को हार्ट अटैक नहीं आ सकता उनकी मौत के पीछे किसी की साजिश है.
ऐसा क्या हुआ उस रात जो सोनाली की बिगड़ गई तबियत
सोमवार यानि 22 अगस्त की रात सोनाली फोगाट की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया. सभी के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि इतनी फिट और खुबसूरत सोनाली फोगाट महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देंगी. दरअसल सोनाली किसी शूट के सिलसिले में गोवा गई हुई थीं और अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोनाली अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट की डीपी भी बदलती हैं. और एक शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट करती हैं देखते ही देखते उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट की लाइन लग जाती है. लेकिन अगले कुछ ही पलों में उनकी अचानक तबियत खराब होती है और अस्पताल ले जाने पर पता चलता है कि उनकी मौत हो गई है, और मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जाती है. अचानक सोनाली की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.
क्या सोनाली को खाने में दिया गया जहर?
सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से हुई है इस बात पर उनके घर वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं उनका कहना है सोनाली फिट थीं उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ सकता है. सोनाली फोगाट की बहन की माने तो सोनाली ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि खाना खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगती हैं उन्हें अपने शरीर में कुछ गड़बड़ी लगती है, ऐसा लग रहा है उनके खिलाफ कोई साजिश कर रहा है.सोनाली की बहन का कहना है उनकी बहन को मारने की साजिश की गई है इसकी सीबीआई जांच होने चाहिए. वहीं सोनाली की सास का भी कहना है कि सोनाली को कोई बीमारी नहीं थी उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता. सोनाली के सुरलवाले भी सोनाली की मौत को समान्य नहीं मान रहे हैं उन्हें भी किसी की साजिश लग रही है.
क्या गोवा पुलिस नहीं कर रही सही तरीके से जांच
आप को बता दें सोनाली की डेथ बॉडी अभी गोवा में रखी गई है और पोस्टमॉर्टम के पेंच फंसी हुई है. सोनाली के भाई गोवा पुलिस पर जांच सही दिशा में ना करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनाली के बैग से मोबाइल और लैपटॉप गायब है. और सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्क्रेच भी है. उनके परिवार वालों का शक सोनाली के पीए पर है जो इस वक्त उनके साथ था, खबरों की माने ने तो सोनाली के पीए को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन अब तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
यहां सवाल ये उठता है कि अगर सोनाली की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई तो कैसे हुई क्या सोनाली फोगाट जो अपनी मां से कह रही थीं कि खाने के बाद ठीक नही लगता बैचनी सी होती है वो सही है क्या कोई उन्हें मारने की साजिश रच रहा था और खाने में कुछ मिलाकर दे रहा है. ये सारे सवाल अभी एक पहेली बनी हुए हैं जिसका जवाब ढूंढना पुलिस के लिए बेहद जरूरी है