बहुत लोगों के मन में ये सवाल रहता है की सोमवार के दिन किस भगवान की पूजा करनी चाहिए , किस भगवान की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं आज हम अपने लेख में आपको बताएंगे की सोमवार को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए और किस विधि से करनी चाहिए.
हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता है इस दिन पूरे विधि विधान से शिव की पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है शिव की कृपा से व्यापार और नौकरी में सफलता मिलती है चलिए जानते हैं किस विधि से सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
सोमवार को व्रत और भगवान शिव की पूजा क्यों की जाती है
जैसा की आपको पहले ही बताया की सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है सोमवार को जो व्रत रखा जाता है उसे सोमेश्वर कहा जाता है इसका अर्थ होता है एक तो चंद्रमा और दूसरा वह देव जिसे सोमदेव भी अपना शिव मानते हैं ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा भी इसी दिन शिव की पूजा करते थें जिससे उन्हें निरोगी काया मिली इसलिए सोमवार को भगवान की पूजा की जाती है इस दिन पूजा करने से भगवान चंद्रमा भी प्रसन्न होते हैं.
भगवान शिव की पूजा विधि
जब कभी आप भगवान शिव की पूजा करते हैं सबसे पहले हाथ में बेल पत्र और अक्षत लें और भगवान भोलेनाथ का ध्यान करें और उनके श्लोक बोले इसके बाद भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें उसके बाद जल से भगवान शिव का आचमन करें उसके बाद शहद, घी और पंचा अमृत से स्नान कराएं और फिर जल अर्पित करें उसके बाद पुष्प और बेल पत्र चढ़ाए अक्षत चढ़ाएं इसके बाद शिव की पिंडी पर चंदन और भस्म लगाएं इसके पश्चात घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए और अंत में शिव आरती करें और 108 बार शिव के मंत्रों का जाप करें उससे विशेष फल की प्राप्ति होती है.
शिव पूजन में किन बातों का ध्यान रखें और क्या ना करें?
भगवान शिव की पूजा करते समय भगवान शिव की तरह सौम्य होकर अहंकार मुक्त होकर पूजा करनी चाहिए शास्त्र कहता है जिस प्रकार हम अपने माता पिता का सम्मान करते हैं उसी प्रकार भगवान शिव को माता पिता मानकर पूजा करनी चाहिए. शिव पूजा करने से पहले सूर्य की पूजा कर लेनी चाहिए कहा जाता है सूर्य पूजा से पूर्व कोई भी पूजा सफल नहीं होती है. भगवान शिव को केतकी, अनार , कदंब और केवड़ा के पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए , शिव की पूजा उत्तर की तरफ मुख कर के करना चाहिए.
किस रंग का वस्त्र करें अर्पण?
भगवान शिव का सबसे प्रिय रंग सफेद है इसलिए भोलेनाथ को सफेद रंग का वस्त्र चढ़ाना चाहिए और अगर पुरुष पूजा कर रहें हैं तो उन्हें सफेद रंग का वस्त्र पहना चाहिए.
किस समय भगवान की पूजा करनी चाहिए?
भगवान भोलेनाथ की पूजा तीनों काल में कर सकते हैं प्रातः काल , संध्याकाल या फिर रात्रिकाल किसी भी समय इनकी पूजा अर्चना की जा सकती है.
सम्बंधित : – अपनी राशि कैसे पता करें?
क्या करने से शिव की कृपा प्राप्त होती है?
हर सोमवार के दिन 108 बेलपत्र से बनी माला भगवान शिव को अर्पित करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मन की सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
क्या शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खा सकते हैं?
शास्त्र कहता है जिन शिवलिंगों पर चंडेस्वर का अधिकार होता है उसका प्रसाद नहीं ग्रहण का करना चाहिए इस प्रसाद पुजारी, अघोड़ी या बाबाजन ही ग्रहण कर सकते हैं .
शिव को क्या प्रिय है?
भोलेनाथ एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं उन्हें जल की धारा अधिक है शास्त्र कहता है जो भक्त पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ का अभिषेक करता उस भक्त से भगवान शिव अधिक प्रसन्न होते हैं क्योंकि भोलेनाथ को अभिषेक अत्यंत प्रिय है.
सम्बंधित : – प्रदोष व्रत कथा | प्रदोष व्रत लिस्ट 2022
पूजा करते समय शिवलिंग को शून्य ना रखें?
आप जैसे ही शिव की पूजा करते है एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि पिंडी का जो ऊपरी भाग होता है वो कभी शून्य नहीं होना चाहिए जल अर्पित करने के तुरंत बाद पुष्प चढ़ा दें अगर पुष्प हटाया तो तुरंत बेल पत्र चढ़ा दें.
इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.
सम्बंधित : – सनातन धर्म क्या है , क्या हिंदू धर्म सनातन धर्म से अलग है?
भगवान शिव का इन चीजों से करें रुद्राभिषेक
प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से संतान की प्राप्ति होती है.
प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने से दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है. और सारे कष्ट कट जाते हैं.
प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. और घर में धन संपदा आती है.
प्रत्येक सोमवार के दिन सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है.
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
प्रत्येक सोमवार के दिन जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से वैवाहिक जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं से निदान मिलता है.
सोमवार के दिन करें ये, उपाय
प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में भी प्रदान करना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है. इस दिन भगवान शिव के मंत्र ॐ नमः शिवाय का 108 बार जाप करना चाहिए, इससे सभी कष्ट दूर होते हैं.
सोमवार के दिन कच्चे चावल में काले तिल को मिलाकर दान करने से पित्र दोष दूर होते हैं.
प्रत्येक सोमवार के दिन सुबह के समय शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करना वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही लाभ कारी माना जाता है ऐसा माना जाता है, कि इस दिन भगवान शिव के मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
प्रत्येक सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर, चंदन का तिलक लगाकर, भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग पर चमेली का फूल अर्पित करने से जीवन में सुख की प्राप्ति होती है.